driving licence को renew कैसे करे- parivahan.gov.in

By MITHLESH KUMAR

Published on:

driving licence को renew कैसे करे- How to driving licence renew online

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज के इस post हम आपको driving licence को renew करना सीखेंगे. तो चलिए बिना देरी की शुरू करते है.

driving licence को renew कैसे करे?

How to driving licence renew online

आपको अपना driving licence को renewal करने के लिए पहले गूगल पर सर्च करना होगा parivahan यह जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आप के सामने यह parivahan.gov.in वेबसाइट का लिंक देखेगा. जिसे आपको ओपन कर लेना है.

आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है, जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इसका interface आपको ऐसा दिखेगा.

आपके इस page में निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको Driving License Related Services पर click कर देना है.

अब आपके सामने यह page आएगा. जिसमे आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है.

इसके बाद आपका page रीलोड होगा जिसके बाद page ऐसा दिखेगा. आपको इस page में निचे आ जाना है.

अब आपको Apply Online पर click करना है.

Apply Online पर click करते ही आपके सामने   से जुडी सभी सेवा दिखेगी आपको इनमे से Services On Driving Licence(Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर click करना है.

parivahan.gov.in

इस page में आपको Driving Licence से जुडी जानकारी दी गई है कि आप कैसे आपने Driving Licence को Renewal कर सकते है. आपको आगे बढ़ने के लिए continue पर click करेंगे.

अब आपको इस page में अपना Driving Licence नंबर को डालना है, और Get DL Details पर click करना है.

Get DL Details पर click करते ही आपके सामने आपके Driving Licence का Details आ जायेगा. आपको इस page में निचे आ जाना है.

जैसे ही आप निचे तो आपसे अब पूछा जायेगा. कि जो details आपको दिखाया जा रहा है किया वह सही है. अगर सही है तो आप yas पर click करे अगर गतल है तो no पर click करे. आपको yas को सेलेक्ट कर लेना है और अगर आप किसी special category से है तो आप उसे सेलेक्ट कर ले. और आपने राज्य को सेलेक्ट करले आपको यह सभी को सेलेक्ट करने के बाद आपको Proceed पर click कर देना है.

अब आपके सामने एक pop up message दिखेगा आपको ok पर click कर देना है.

अब आपको इस page को भर देना है. जैसे कि आपका मोबाइल नंबर Relationship with License Holder और Blood Group और पता आदि सभी जानकारी को भर देना है.

How to driving licence renew online

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको continue पर click कर देना है जैसे ही आप continue पर click करेंगे तो आपके सामने एक pop up message दिखेगा आपको ok पर click कर देना है.

अब आपके सामने एक न्यू page ओपन होगा जिसमे आपको सेलेक्ट करना है की आप अपने Driving Licence में किया बदलाव करना चाहते है. जैसे की हम अपने Driving Licence को Renewal करना चाहता हु तो में Renewal Of DL को सेलेक्ट करेंगे. और Proceed पर click कर देना है.

driving licence renew online

आपके सामने आपके Driving Licence का details आ जायेगा आप से पूछा जा रहा है की आप ने जो जानकारी दी है क्या वह सही है. अगर सही है तो आप फ़ास्ट आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और कैप्चा को भर देना है और सबमिट के बटन पर click कर देना है. और ok e आप्शन पर click र देना है.

अब आपका application number generator हो चूका है आपको अब इस page को प्रिंट कर लेना है. और आपको इस page में फॉर्म 1 को download कर लेना है.

dl renewal online

और इस फॉर्म को भर लेना है. फॉर्म को भरने के बाद आपको इस फॉर्म को scen कर लेना है. फॉर्म को downlaod करने के बाद आपको next पर click कर देना है.

अब आपको इस page में अपने सभी document को अपलोड कर देना है. जैसे कि अपना Driving Licence, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, signature यह सभी document अपलोड करने के बाद आपको फीस के आप्शन को सेलेक्ट करना है.

अब आपके सामने यह page आएगा जिसमे आपको PAY NOW पर click कर देना है.

click करने के बाद आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको आपना payment method को सेलेक्ट कर लेना है. और अपना payment complete कर लेना है.

अगर आपको इस तरह का payment error आए तो आपको HOME के बटन पर click करना है. और होम पर आ जाना है.

होम पर आने के बाद आपको फीस पेमेंट पर click कर देना है. जैसे ही FEES PAYMENT पर आप click करेंगे.

तो आपके सामने यह page ओपन होगा. जिसमे आपको अपना application number को डाल देना है. और FEES PAY पर click कर देना है.

अब आपका पेमेंट verify हो चूका है Click Here for Print Receipt पर अब click करे.

इस page में आपको कैप्चा को भर देना है. और Print Receipt पर click कर देना है.

अब आपको इसका Print कर लेना है.

driving licence renewal fees

अब आपको APPOITMENTS Booking पर click करना है. click करने के बाद आपको LL/DL SERVICES APPOITMENTS का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको click कर देना है.

इस page में आपको application number और date of birth को डाल देना है और कैप्चा को भर कर proceed पर click कर देना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा गया होगा. जिसे आपको भर देना है. और SUBMIT पर click कर दे.

अब आपको proceed sold booking पर click कर देना है.

अब आपको एक date सेलेक्ट कर लेना है. और टाइम सेलेक्ट कर लेना है. और Book Slot पर click कर देना है.

और अब प्रिंट पर click कर देना है. और प्रिंट पर लेना है.

driving licence

नोट : अपने अभी जो फॉर्म भरे है उन सभी फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और जो document आपने अपलोड किया था उसका प्रिंट लेले और साथ ही original document लेकर अपने RTO office में जमा कर देना है. RTO office में आपका verification किया जायेगा. और कुछ दिन बाद आपका न्यू Driving Licence आपके पते पर भेज दिया जायेगा.

दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो आप हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप इस post को पढ़ने के लिए धन्वाद आप दिन शुभ रहे.

renewal of driving licence

 

 

Leave a Reply

error: