driving licence reprint कैसे करे

0
511

duplicate driving licence

जब आपका driving licence खो जाता है ख़राब हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है ऐसे में आपको एक नए driving licence की जरुरत परती है. जिसके लिए आपको agent या फिर broker से मिलना होता है जोकि आपके driving licence के duplicate के लिए apply करने के लिए 1500/- रुपए से लेकर 2000/- रुपए की डिमांड करता है. पर आप इस post में माध्यम से अपना पैसे और समय दोनों ही बचा सकते है.


driving licence reprint कैसे करे

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको driving licence duplicate कैसे बनवा सकता है आज इस post में हम आपको इस बात की जानकरी स्टेप by स्टेप देंगे. हमे अपने driving licence के duplicate की जरुरत कब परती है. और हम एक duplicate driving licence मगवा सकते है घर बैठे मात्र 200/- रुपए में. post को पूरा पढ़े

Reprint duplicate driving licence

आप घर बेठे कैसे मात्र 200/- रुपए में duplicate ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply कर सकते है. इसके लिए हमारे साथ बने रहे. आपको अपने मोबाइल laptop या फिर PC में किसी ही Browser को ओपन कर लेना है. और फिर आपको https://parivahan.gov.in/ को सर्च कर लेना है और इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.


ereport.in

अगर आप इस वेबसाइट को मोबाइल में ओपन करते है तो आपको इस वेबसाइट को डेस्टोप मोड में ओपन कर लेना है.

ereport.in

ड्राइविंग लाइसेंस चेक

फिर आपको इसको थोरा scroll करके निचे अजाना है. और फिर आपको निचे दो option दिखाई देंगे पहला  Vehicle Registration Related Services और दूसरा  Driving License Related Services

ereport.in

अब आपको इन दोनों में से आपको दुसरे Driving License Related Services option को सेलेक्ट कर लेना है.


ereport.in

फिर इसका interface कुछ ऐसा दिखेगा आपको इसको थोरा scroll करके निचे आना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-29-at-2.17.53-PM-300x169.jpeg

और यह से अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है.

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-29-at-2.48.46-PM-300x169.jpeg

सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू interface आयेगा जिसमे आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे ereport.in

आपको इन में से फ़ास्ट आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.


ereport.in

फ़ास्ट आप्शन पर click करने के बाद आपको और अभी आप्शन देखने को मिलेंगे.

ereport.in

आपको इन में से Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) को सेलेक्ट कर लेना है.

ereport.in

reprint कैसे करे

जैसे ही आप Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर click करंगे तो आपके सामने यह 18 सर्विस लका आप्शन मिलेगा. अब आपको continue पर click करे.


ereport.in

अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा आपको इसमें अपना Driving Licence Number, Date of Birth, Category of the Driving Licence Holder और साथ ही अपने राज्य को सेलेक्ट करले और अपने RTO को सेलेक्ट कर अपना एरिया पिन कोड डाल दे. और फिर proceed पर click कर दे.

ereport.in

अब आप ok पर click कर दे.


लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-29-at-2.49.35-PM-1-300x169.jpeg

आपको फिर अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है और अपने rto को सेलेक्ट कर लेना है साथ ही अपना पिन कोड दल दे.

ereport.in

फिर आप page में निचे जाए और अपने details को चैक करले अगर आप अपने details में कुछ भी बदलाब करना चाहते है तो उसको चेंज करले और फिर proceed पर click कर दे.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-29-at-2.49.36-PM-1-300x169.jpeg

यह भी पढ़े: सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में?

आप चाहे तो अपना पता मोबाइल नंबर बल्ड गुरुप relationship नाम को चेंज कर सकते है.

licence

ereport.in

फिर proceed पर click कर दे.


ereport.in

अब आप से duplicate driving licence के apply करने का करन पूछेगी जिसमे आपको अपना कर बताना है.

ereport.in

फिर एक नया page ओपन होगा जिसमे आपको अपना डिटेल फिर चैक करके proceed पर click कर दे.


ereport.in

duplicate driving licence online in up

अब आपके सामने प्रिंट का आप्शन मिलेगा. जिसे आप प्रिंट कर ले और फिर ऑनलाइन अपना Appointments (Slot Booking) कर ले. और फिर आप उस दिन अपने टाइम पर जा कर अपना verification करवा ले इसके बाद 10 से 15 दिन के अंदर आपके पास स्पीड post के द्वारा आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस को भेज दिया जायेगा. जिसका track नंबर आपके register number पर भेज दिया जायेगा. जिससे आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस track कर पाएंगे. दोस्तों आप इस बात का धयान रखे की आप पूछे गए सभी details को सही से भरे. दोस्तों गर आपको हमारी जानकरी आपको अच्छी लीगी होतो हमरे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिसे उनकी सहायता हो सके.


ड्राइविंग लाइसेंस की फीस

 

Previous articleRoad Tax को कैसे भरे-How To Pay Road Tax Online
Next articlehigh security number plate online registration HSRP number plate apply online 2022
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply