Driving License Retest Online Apply | reschedule driving license appointment

By MITHLESH KUMAR

Published on:

Driving License Re test Online Apply | reschedule driving license appointment | Free Re Slot Booking


नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे अपने driving license appointment को reschedule कर सकते है. वह भी ऑनलाइन.

यह पोस्ट उन लोगो के लिए है. जिन लोगो ने अपना appointment बुक किया था. और dl test के लिए. पर करोना के कारन उन लोगों. का टेस्ट नही हुआ था. ऐसे में उन लोगो के पैसा बर्वाद न हो इसके लिए आपको अपने driving license appointment को reschedule करना होगा. जिसे की आपका पैसे बच जाए. इसके लिए आपको इस पोस्ट को धन्य पूर्वक पढना होगा.


driving license appointment को reschedule करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना होगा. parivahan.gov.in इसके बाद आपके सामने इसकी वेबसाइट आ जाएगी. आपको इसकी वेबसाइट को ओपन कर लेना है.


इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Online Test/Appointment पर क्लिक कर देना है.

Driving License Re test Online Apply

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आने के बाद आपको Application Status पर क्लिक कर देना है.




इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना Application नंबर और date of birth भर देना है. और निचे दिए गए कैप्चा को भी भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके सामने आपके Application नंबर का सारा डिटेल्स आ जायेगा. जिसमे आपका नाम मोबाइल नंबर आदि details अब आपको चेक करना है. की आपके appointment को reschedule किया गया है. या नही यह चेक करने के लिए आपको  साइड में Print DL Slot Acknowledgement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.


जैसे ही आप Print DL Slot Acknowledgement के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप इस पेज पर आ जायेंगे. तो आप यहा अपना date चेक कर ले. अगर आपको नई date दी गई है तो आप इस पेज को प्रिंट कर ले. और अगर आपका वही डेट है तो अपने पहले बुक किया था तो आपको फिर से पहले वाले पेज पर आ जाना है.


इसके बाद आपको इस पेज पर आने के बाद आपको Refresh पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही आपके सामने आपकी Application Status दिखा देगा.


इसके बाद आपके सामने DL RE-SlotBook करने का ऑप्शन आएगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आपके सामने यह पेज आयेगा. आपको इस पेज में Application नंबर भर देना है. और अपने date of birth भर देना है. और आपको जो कैप्चा दिख रहा है. उसे भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको जिस भी विकल का टेस्ट देना है. उसे सेलेक्ट कर लेना है. और इसके बाद आपको निचे दिए गए. Procced To Book पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको पहले की तरह डेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा. आपको उस डेट को सेलेक्ट कर लेना है. जिस डेट को आपको टेस्ट के लिए जाना है. आपको calendar में जितने भी ग्रीन डेट दिख रहे है. अप उसमे से किसी भी डेट को सेलेक्ट कर सकते है.


इसके बाद आपको टाइम सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. आपको उस टाइम को सेलेक्ट कर लेना है. जिस टाइम आपको जाना है. टेस्ट के लिए. और बुक slot पर क्लिक कर देना है.


इसके बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को भर देना है, और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको Confirm TO slotbook पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका appointment बुक हो जायेगा. अब आप उस डेट को rto ऑफिस जाकर टेस्ट दे सकते है.

reschedule driving license appointment


अब बात करते है. driving license के नियमो में किये गए बदलाव के बारे में आप सभी ने किसी न किसी वेबसाइट पर इसके बारे में न्यूज़ पढ़ा ही होगा. जिसमे आपको बताया गया होगा. की अब आपको अपने driving license को बनाए के लिए rto ऑफिस जाने के जरुरत नही है. पर आपको इसका पूरा नियम पता नही होगा. इस नियम के तहत आपको स्किल टेस्ट तभी देना होगा. लेकिन आप चाहे तो आप अपना driving license किसी भी मान्य प्राप्त driving license स्कूल से अपना driving license बना सकते है. मतलब की आपको फिर भी टेस्ट देना होगा.


मुझे उम्मीद है. की आपको अपने driving license appointment को reschedule करना आ गया होगा. और driving license के नियमो के बारे में भी पता चल गया होगा. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: