Edistrict पर id कैसे बनाये | Edistrict per id kese bnaye – edistrict.delhigovt.nic.in

By MITHLESH KUMAR

Published on:

edistrict.delhigovt.nic.in

नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप edistrict.delhigovt.nic.in पर यूजर id कैसे बना सकते है. तो इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने है.

edistrict क्या है?

जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे की सभी राज्य का अपना अपना edistrict वेबसाइट होता है. जिस पर आप आपने राज्य से जुड़े काम का सकते है, जैसे कि अगर आपको राशन कार्ड बनवाना हो या फिर आपको किसी तरह का Certificate बनवाना हो या Verify कर वाना हो यह सभी काम आप अपने edistrict पर कर सकते है.

edistrict.delhigovt.nic.in पर id कैसे बनाए?

Delhi e-district पर id बनाने के लिए पहले आपको सर्च करना है https://edistrict.delhigovt.nic.in यह जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा.

जैसे ही आपके सामने यह page ओपन होगा तो आपको न्यू यूजर पर click कर देना है.

इसके बाद आपको Select Document Type: पर click करके आधार कार्ड को सेलेक्ट लेना है. और अपने आधार कार्ड नंबर को डाल देना है और फिर आपको निचे कैप्चा को भर देना है. और फिर आपको terms and condition check box पर click करके आपको इसके terms and condition को accept करके आपको continue पर click कर दे.

e-district delhi

continue पर click करते ही आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको सारी जानकारी को भर देना है. इस page में सबसे पहले आपको अपना नाम फिर अपने पिता का नाम और अपने माता का नाम डालना है, फिर आपको निचे आ जाना है. अब आप आगर सादी सुदा है तो आप आपने पति या फिर पत्नी का नाम भरना होगा. फिर आपको अपना date of birth भरना होगा, और मेल या फीमेल को सेलेक्ट करना होगा, और फिर अपना पता भरकर अपना एरिया पिन भरकर निचे आजाना है. जिसके बाद आपको फिर निचे आजाना है और अपना ईमेल id और मोबाइल नंबर को भर देना है, और आपके सामने जो कैप्चा दिख रहा है उसे कैप्चा बॉक्स में भर देना है. और continue पर click कर देना है.

revenue department delhi

फिर आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको access code और passcode भरना है. access code और passcode आपने मोबाइल नंबर और ईमेल id पर भेजा जाता है. जैसे कि आप इस फोटो में right side में देख सकते है, आपके पास भी ऐसा message आएगा. जिसमे आपका access code और passcode होगा जैसे ही आपके पास access code और passcode आएतो आपको उस code को भर देना है. और फिर कैप्चा को भर देना है और complete register पर click कर देना है.

e district portal

अब आपका registration successful हो चूका है अब आपके आमने आपका यूजर id आएगा जिसे आपको नोट कर लेना है. आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते है. आपका user id और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर भी भेजा जाता है. जब आपका edistrict पर user id बन जाता है तो आप अपने राज्य के किसी भी certificate के लिए आवेदन कर सकते है. और साथ ही आप अपने certificate verification भी करवा सकते है, आप इस id से राशन कार्ड से जुड़े काम भी करवा सकते है. आप edistrict पर user id बनाने के बाद 160 शुबिधाओ में से किसी भी सुविधाओ का आवेदन कर सकते है. जैसे कि Domicile,Caste,obc,sc,st certificate,ration card ,oldage pension आदि.

दोस्तों आगर आपको हमारी यह जानकारी आपको आच्छी लगी होतो हमारे इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे आपके दोस्तों की भी मद्दत हो सके.

इस post को पढने के लिए धन्यवाद आप दिन शुभ रहे.

e district user id and password

Leave a Reply

error: