नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे e shram card का registration कर सकते है. वह भी घर बैठे.
e shram card Apply कैसे करें?
e shram card का registration करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में सर्च करना है. eshram.gov.in जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने यह पेज आ जाएगा.
इस पेज में आपको Register on e-shram का ऑप्शन मिलता है. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को टाइप करना है. और निचे दिए गए कैप्चा को टाइप कर देना है. कैप्चा को टाइप करने के बाद निचे दिए गए. ऑप्शन को no कर देना है. और send otp बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड नंबर को टाइप कर देना है. और i agree बॉक्स को टिक कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को टाइप कर देना है. और Validate बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आप इस पेज पर आ जाएंगे.इस पेज में आपको आपकी जानकारी दिखाएगा. जो आपके आधार कार्ड से लिया गया है. इस पेज में आपको I Agree बॉक्स को टिक करना है. और Continue to enter others details बटन पर क्लिक कर देना है.
e shram card Personal Information
अब आपको अपना Personal Information भरना है. जैसे की Registered Mobile Number, Email Id, Marital status, Fathers name, Cocial Category, Blood group और अगर आप Nominee Details को भरना चाहते है तो Yes पर क्लिक कर दे और नॉमिनी डिटेल्स को भर दे. और अगर आप nominee डिटेल्स को अभी नही भरना चाहते है तो आपको No को सेलेक्ट करना है. और Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
Residentaals details
इस पेज में आपको Residentaals details को भरना है. सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम टाइप करना है. की आप किस राज्य के रहने वाले है. Home State में आपके अपने राज्य को सेलेक्ट करना है. और फिर आपको अपना पूरा एड्रेस भर देना है. फिर आपको निचे आना है. निचे आने के बाद आपको निचे में Migrate Worker का ऑप्शन मिलता है. अगर आप किसी दुसरे राज्य में काम करने के लिए जाते है तो आप Yas बटन पर क्लिक करेंगे और अगर आप किसी और राज्य में काम करने के लिए नही जाते है तो आप no को सेलेक्ट करेंगे. और अगर आपका Permanent Address और Cureent Address एक ही है तो आप is Permanent Address Same AS Cureent Address के बॉक्स को टिक कर देंगे. और अगर Address अलग अलग है तो आप इस बॉक्स को उन्टिक कर देंगे. और save & continue बटन पर क्लिक कर देंगे.
Education & Qualification
अब आपको Education & Qualification को सेलेक्ट करना है. अगर आप पढेलिखे नही है तो आपको फर्स्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अगर आप पढेलिखे है तो आप निचे दिए गए ऑप्शन में से सेलेक्ट कर ले.
इसके बाद अगर आप Education Certificate को अपलोड करना चाहते है तो आप वह भी अपलोड कर सकते है. पर यह अपलोड करना जरुरी नही है. और अब आपको अपनी Monthly income टाइप करनी है. आपकी जो भी Monthly income है उसे टाइप कर देना है. और अगर आपके पास Income Certificate है तो उसे अपलोड कर सकते है. पर यह भी जरुरी नही है. इतना करने के बाद आपको Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
Occupation and Skills
अब आपको इस पेज में Occupation and Skills डिटेल्स भरना है. आपको पहले बॉक्स में किया काम करते है. आप अपने काम का code देखने के लिए आपको info आइकॉन पर क्लिक कर देना है.
code
जैसे ही आप info आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सारे कामो का code आ जाता है. आपको इस लिस्ट में से अपना काम देखना है. और इसके बाद आपको उसने काम के सामने दिए गए. code को कॉपी करना है.
अब आपके काम के box में code को पेस्ट कर देना है. इसके बाद निचे के बॉक्स में आपको कितने साल का experience है. वह आपको बताना है. इसके बाद अगर आपके पास आपके काम का कोई Occupation Cetificate अपलोड कर देना है. अगर नही है तो आपको अपलोड करने की जरुरत नही है. इसके बाद निचे के आपको सेलेक्ट करना है. की किया अपने कही से ट्रेनिग ली है. अगर नही ली है तो पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और ली है तो निचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और इसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
Bank account details
इस पेज में आपको अपना Bank account डिटेल्स को भरना है. आप जो Bank account details को देंगे. आपको सरकार के तरफ से लाभ के सारे पैसे आपके इसे Bank account में मिलेगा. Bank account details भरने के लिए आपको Bank account Number टाइपकरना है. इसके बाद आपको Confirm Bank Account Number टाइप करना है. फिर आपको Account Holder Name और Ifsc code को टाइप करना है. फिर आपको अपने Bank Name को टाइप करना है. और आपको फिर Branch Name को भी टाइप करना है. और सभी डिटेल्स को भरने के बाद Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आप आपके सामने आपकी साड़ी जानकारी आ जाता है. आप चाहे तो इन डिटेल्स को प्रिंटे कर सकते है. अब आपको इस पेज में निचे आ जाना है.
आपको साड़ी जानकारी को चेक करने के बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको निचे दिए गए टिक बॉक्स को टिक कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
#e-shram-card
इतना करते ही आपके सामने आपका e shram card आ जाएगा. इस कार्ड में आपकी साड़ी जानकारी होगी. और आपको एक उनिक नंबर भी दिया जाता है. अब आप e shram card पर मिलने वाले साभी लाभों का फायदा ले सकते है. इस e shram card डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है. और इसे प्रिंट कर लेना है.
तो दोस्तों आप इस तरह से e shram card बना सकते है. तो दोस्तों अगर आपको हमारी इस पोस्ट की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आपका और आपके परिवार कर दिन शुभ रहे.