E Shram Card Registration Online – UAN Card Apply Online

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे E Shram Card का Registration कर सकते है. और वह भी Online.

E Shram Card का Registration आप दो तरह से कर सकते है. csc सेंटर और ऑनलाइन खुद भी कर सकते है. अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक है. और वह मोबाइल नंबर आपके पास है. तो आप घर बैठे ही E Shram Card का Registration कर सकते है. और अगर आपके आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नही है. तो आपको ऐसे में आपको csc सेंटर पर जाकर E Shram Card का Registration करना होगा. csc सेंटर पर आपका biometric में द्वारा kyc करके आपका E Shram Card बना दिया जाएगा.

E Shram Card का आवेदन कैसे करे?

E Shram Card का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले E Shram Card के वेबसाइट पर आना होगा. जिसका लिंक आपको में निचे दे दूंगा. आप लिंक पर क्लिक करके आप E Shram Card के वेबसाइट पर जा सकते है.

वेबसाइट लिंक : E Shram Card

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस पेज पर आ जाना है. इस पेज में आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है. जो आपके आधार कार्ड से लिंक है. और निचे दिए गए कैप्चा का टाइप कर देना है. और फिर निचे दिए गए दो ऑप्शन को no कर देना है. और send otp पर क्लिक कर देना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को टाइप कर देना है. और sbmit कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और नीच दिए गए ऑप्शन को टिक कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर फिर से otp आएगा. आपको otp को टाइप कर देना है. और Validate पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको आपकी साड़ी जानकारी दिख जाएगी. इस पेज में आपको निचे आना है. और निचे दिए गए. continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको साडी जानकारी को भर देना है. जैसे की Regitered Mobile Number, Emergency Mobile Number इसके अलावा आपको अपना Email टाइप कर देना है. और फिर आप अपना Marital Status को सेलेक्ट कर ले. और अपने Father’s name को टाइप कर दे. और आप जिस भी Social Category से आते है. उसे सेलेक्ट कर ले. और अगर आपको अपना Blood Group पता है तो इसे भर दे. नही तो इसे खली छोड़ दे. Differently Abled में आपको yas और no में से सेलेक्ट कर लेना है. और अगर आप Nominee Details को ऐड करना चाहते है तो yas पर क्लिक करके सभी जानकारी को भर दे. अगर आप Nominee Details भरना नही चाहते है तो no को सेलेक्ट कर ले. और सभी जानकरी भरने के बाद आपको Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको अपना address टाइप करना है. जहा आप अभी रह रहे है.

अपना एड्रेस भरने के बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Staying at current location में आपको बताना है. की आपने जो एड्रेस दिया है. उस एड्रेस पर आप इतने समय रहते है. इसके बाद आपको Migrent worker का ऑप्शन मिलता है. अगर आप Migrent worker है तो Yes पर क्लिक कर दे. नही तो No पर क्लिक कर दे. इसके बाद आपसे Is Permanent Address same as current address का ऑप्शन मिलता है. अगर आपका Permanent और current address एक ही है, तो आप Is Permanent Address same as current address के सामने बॉक्स को टिक कर देंगे.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Education Qualification को सेलेक्ट करना है. और इसके बाद आपको Education Ceritificate को अपलोड कर देना है. फिर आपको Monthly income slab को सेलेक्ट कर लेना है. और अगर आपके पास Income Ceritificate है तो उसे अपलोड कर दे. नही तो उसे ऐसे ही खली छोड़ दे. और Save & Continue बटन पर क्लिक कर दे.

अब आपको सबसे पहले किया काम करते है वह सेलेक्ट करना है. आप जो भी काम करते है. उसे सर्च कर लेना है. अगर आपको अपने काम को सर्च करने में समस्या आ रही है तो आप Primary Occuation के निचे Click To View NCO cOde list का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने pdf फाइल downlaod हो जाएगा. आपको इस pdf में से अपना काम को देख लेना है. और आपके काम के सामने जो NCO code दिया गया है. उसे कॉपी कर लेना है.

अपने जो NCO code को COPY किया है. आपको उसे सर्च बॉक्स में पेस्ट कर देना है. इसके बाद आपको बताना है. की आपको कितने साल का Experience है. और आदि डिटेल्स को भर देना है. और save & continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप Bank Account Details पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने Bank Account Details को भर देना है. और Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको आपकी साड़ी जानकारी दिखाई जाएगी. आपको अभी जानकारी को चेक कर लेना है. और इस पेज में निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Self Declaration देने के लिए आपको I Undertake पर क्लिक कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर otp send किया जायेगा. आपको उस otpवको टाइप कर देना है. और verify पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका E Shram Card बन जाएगा. आपके कार्ड पर आपकी साड़ी जानकारी दिख जाती है. अब आप इस कार्ड को डाउनलोड करके और इसे प्रिंट करके कही भी इस्तेमाल कर सकते है.

तो दोस्तों आप इस प्रकार से E Shram Card को बनाने के लिए आवेदन कर सकते है. तो दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे. 

 

E Shram Card रजिस्ट्रेशन कौन-कौन कर सकते है?

  1. Small and Marginal Farmers
  2. Agricultural laborers
  3. Share croppers
  4. Fishermen
  5. Those engaged in animal husbandry
  6. Beedi rolling
  7. Labelling and packing
  8. building and construction workers
  9. leather workers
  10. weavers
  11. Carpenter
  12. salt workers
  13. workers in brick kilns and stone quarries
  14. workers in saw mills
  15. Midwives,
  16. Domestic workers
  17. Barbers
  18. Vegetable and fruit vendors
  19. News paper vendors
  20. Rikshaw pullers
  21. Auto drivers
  22. Sericulture workers, Carpenters
  23. Tannery workers
  24. Common Services Centres
  25. House Maids
  26. Street Vendors
  27. MNGRGA Workers
  28. ASHA Workers
  29. Milk Pouring Farmers
  30. Migrant Workers

आवेदन के लिए Eligibility

  • E Shram Card का Registration 16 साल से 59 साल को कोई भी व्यक्ति कर सकता है.
  • E Shram Card का Registration श्रीफ वही कर सकता है. जो income tax pay नही करता है.
  • E Shram Card का Registration करने के लिए EPFO और ESIC का member नही होना चाहिए.
  • E Shram Card का Registration करने के लिए असंगठित श्रमिक श्रेणियों में काम करना चाहिए.
  1. Age should be from16-59 years
  2. Should not be an income tax payee
  3. Should not be member of EPFO and ESIC
  4. Must be working in unorganized workers categories

 

 

Leave a Reply

error: