voter id card download online | E Voter Card Online download
नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में आप सीखेंगे की आ कैसे अपने मोबाइल, LEPTOP, pc में ऑनलाइन E Voter Card को download कर सकते है.
दोस्तों जैसे आप पहले आधार कार्ड को या फिर किसी अन्य documment को अपने DIGI LOCKER में में downlaod करके इस्तेमाल कर सकते थे उसी प्रकार आप वोटर id कार्ड को download करके इस्तेमाल कर सकते है. आप अपने वोटर id कार्ड को downlaod कैसे कर सकते है. यह सिखाने के लिए हमारे साथ बने रहे.
eci.gov.in
E Voter Card को Online download करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर आ जाना है. आप इस वेबसाइट पर हमारे दिए गए लिंक से भी आ सकते है. eci.gov.in आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
https://eci.gov.in/e-epic/
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम page पर ही Download e-Epic Card का ऑप्शन मिलता है. आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे आपको इस page में अपना मोबाइल नंबर और अपना password डाल कर लॉग इन कर लेना है. आ इस वेबसाइट पर कैसे एक नया account बना सकते है. इसके बारे में हमने एक विडियो पहले ही बना रखा है. आप उस विडियो को देख कर आसानी से एक नया account बना सकते है. जब हम इस टॉपिक पर post लिखेंगे तो आपको निचे उस post का लिंक भी मिल जायेगा. जिसे पढ़ कर आप आसानी से एक नया account बना सकते है.
EVoterCard
अब आप इस पर लॉग इन करेंगे तो आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. Download e-Epic आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. पहला वोटर id कार्ड no. दूसरा Reference no. और तीसरा अगर आपके पास कोई जानकारी नही हो.
पहले ऑप्शन से आप अपने वोटर id कार्ड नंबर की सहायता से अपने वोटर id कार्ड को downlaod कर सकते है. download करने के लिए पहले ऑप्शन पर पहले click करे. फिर आपके सामने राज्य सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है. फिर अपना वोटर id कार्ड नंबर डालना है. और proceed के ऑप्शन पर click कर देना है.
E Voter Card
और दुसरे ऑप्शन में आप अपने वोटर id कार्ड के Reference no. से download कर सकते है. download करने के लिए आपको सेम तरीके का इस्तेमाल करना है. जो हमने पहले ऑप्शन में किया था. बस आपको इस ऑप्शन में आपको वोटर नंबर की जगह Reference no. डालना होगा. और proceed के ऑप्शन पर click कर देना है.
तीसरे ऑप्शन से वोटर id कार्ड को downlaod करने के लिए आपको तीसरे ऑप्शन पर click कर देना है. उसके बाद आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको अपना नाम पिता का नाम अपनी जन्म तिथि अपना पता आदि पूछे गए सभी जानकारी को भर देना है. और सर्च के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपने डिटेल को चेक कर लेना है. और आपके सामने जो वोटर id कार्ड नंबर दिया गया है. उसे copy कर ले और फिर आपको इसके पहले ऑप्शन पर click करके अपने वोटर id कार्ड को downlaod कर लेना है.
https://eci.gov.in/e-epic/
तो दोस्तों आप इस प्रकार अपने वोटर id कार्ड को downlaod कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों को साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
#EVoterCard