Email id कैसे बनाए – Email id kaise banaye
नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे अपने मोबाइल से Email id बना सकते है. आज के इस post में हम अपने मोबाइल से Email id बना सीखेंगे.
अपने मोबाइल से Email id बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में gmail app को ओपन कर लेना है. यह app आपको सभी मोबाइल में मिल जाता है.
आपको अपने मोबाइल में gmail को ओपन कर लेना है. और आपको इस app को ओपन करने के बाद इसके मेनू को ओपन करना है. मतलब की आपको तीन लाइन के आप्शन पर click कर्र देना है.
थिरी लाइन पर click करने के बाद अगर अपने पहले से इस पर कोई ईमेल id लॉग इन कर रखा होगा तो आपको ईमेल id के सामने एक छोटा सा एरो का बटन दिखेगा. आपको उस छोटे से बटन पर click कर देना है.
gmail signup
बटन पर click करते ही आपके सामने निचे में आपको add account का एक ऑप्शन मिलेगा. जिस पर आपको click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आएगा. जिसमे आपको बहुत सारे आप्शन देखने के लिए मिलता है. जिसमे से आपको गूगल के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. जिसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है. जब तक next page न आ जाए.
जब आप इस page पर आ जायेंगे तो आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता है. Create account का आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है. अगर आपने पहले से कोई इमेल id लॉग इन नही किया होगा. तो आपको gmail app को ओपन करने ही यह ऑप्शन मिल जाता है. नया account बनाने के लिए आपको Create account पर click कर देना है.
gmail account
अब आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना fast name और last name टाइप कर देना है. और next पर click कर देना है.
अब आपसे आपकी Basic information पूछ रहा है. जैसे आपका जन्म तिथि आप महिला है. या पुरुष यह सभी जानकारी को भरने के बाद आपको next पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना user name सेट करना है. जैसे की आप @gmail.com से पहले कुछ उनिक टाइप में user name सेट करना है. अपना user name सेट करने के बाद आपको next बटन पर click कर देना है.
gmail inbox
आप अपना user name इस तरह का बना सकते है. जैसे की पहले अपना नाम फिर कुछ अंक जैसे की आप इमेज में देख सकते है.
अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना password सेट करना है. password आप इस तरह का बना सकते है. Abc@1234 मतलब की आप अपना password में एक कैपिटल और स्मोल फिर कोई इस्पेशल निशान फिर गिनती के कुछ अंक ऐसे आप एक स्ट्रोंग password बना सकते है. इस page में आपको fast बॉक्स में जी password टाइप करेंगे आपको वही password सेकेंड बॉक्स में भी टाइप करना है. दोनो बॉक्स में password डालने के बाद next बटन पर click कर दे.
NEW gmail account
अब आपके सामने फिर एक नया page आएगा आपको इस page में निचे आ जाना है. और Yas. i’m in पर click कर देना है.
फिर एक नया page आएगा. आपको इस page में निचे आ जाना है. और i agree के बटन पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. इस page आपको आपकी ईमेल id दिखाई जाएगी की आपका ईमेल id क्या है. आपको इस page में next बटन पर click कर देना है.
जैसे ही आप next बटन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. आपको कुछ देर इंतजार करना है.
इतना करते ही आपका ईमेल id बन कर तयार हो जायेगा. अब आप इस ईमेल id से किसी को भी मेल कर सकते है. और मेल प्राप्त कर सकते है.
gmail account login
तो दोस्तों आप इस प्रकार अपना एक नया ईमेल id बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारे इस post की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.