नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे. की आप कैसे Facebook Account बना सकते है. facebook account kaise banaye? – Facebook Account.
facebook account kaise banaen
Facebook Account account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook app को downlaod करना होगा. आपको Facebook app का लिंक मैंने निचे दिया है. आप लिंक पर click करके इस app को downlaod कर सकते है.
downlaod लिंक : Facebook App
Facebook app को downlaod करने के बाद आपको Facebook app को ओपन कर लेना है. जैसे ही आप Facebook app को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह ऑप्शन मिलेगा. Create New Facebook Account आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको None of the above पर click कर देना है.
अब आपसे पूछ रहा है. What’s Your Name? आपका नाम किया है. यहा आपको अपना first name टाइप करना है. फिर आपको last name टाइप करना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपसे पूछ रहा है. What’s Your Birthday? आपका जन्म तिथि क्या है. आपको अपना date of बिर्थ भर देना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपसे आपका Gender पूछ रहा है. आपको सेलेक्ट करना है. की आप मेल है. या फीमेल है. आपको in दोनों में से अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जा रहा है. अगर आप अपने मोबाइल नंबर से अपना account नही बनाना नही चाहते है, तो उसके लिए आपको Sign Up with email address पर click कर देना है. और अगर मोबाइल नंबर से बनाना चाहते है तो उसके लिए अपना मोबाइल नंबर डाल से. और next पर click कर दे. जैसे की हम email id से अपना account बनाना चाहते है. इसके लिए हम Sign Up with email address पर click कर देना है.
new facebok account kaise banaye
इसके बाद आपको अपना ईमेल id डालना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपको फेसबुक account का password सेट करना है. password आपको stroge बनाना है. और अपना password बनाने के बाद next पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको Sign Up पर click कर देना है.
इसके बाद आपसे पूछ रहा है. की क्या आप अपने password को Save करना चाहते है. अगर हा तो Save password पर click कर देना है. और अगर नही तो Not now पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने का आपका user name और password आ जाएगा. user name आपका ईमेल id होगा. और password अपने जो सेट किया होगा. अगर अपने अपना account अपने मोबाइल नंबर से बनाया होगा तो आपका user name आपका नंबर होगा. जिसे आप अपने account में लॉग इन करेंगे. अब आपको ok पर click कर देना है.
इसके बाद आपके ईमेल id पर एक otp भेजा जायेगा. आपको उस otp को इसमें भर देना है. और confirm अपर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपनी फोटो सेट करने के लिए कहा जायेगा. आप चाहे तो अपने profile फोटो को बाद में भी सेट कर सकते है. इसके लिए skip पर click कर दे.
इसके बाद आपको add your friend का ऑप्शन मिलता है. आप चाहे तो अभी आप friend को add कर सकते है. अगर आप अभी friend को add नही करना चाहते है तो उसके लिए आपको skip बटन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको ok पर click कर देना है. इतना करते ही आपका फेसबुक account बन कर तयार हो जायेगा.
facebook account
दोस्तों आप इस प्रकार अपने फेसबुक account बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.