Ghar bethe paise kaise kmaye-घर बैठे online पैसे कैसे कमाए

By MITHLESH KUMAR

Published on:

ereport.in

आज के समय में घर बैठे online पैसे कमाना बहुत ही आसान है. अगर आप भी online पैसे कमाना चाहते है, तो आपको जिसके लिए बहुत सारे Option मिल जाते है. जिसमे Youtube, facebook, blogger, adfly, Zl.gL, आदि बहुत सारी Website है. जिससे आप घर बैठे online पैसे कमा सकते है, और आप अपना खुद का Website बना कर भी पैसे कमा सकते है.

अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है. तो आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर जा कर पैसे कमा सकते है. आप किस वेबसाइट से कैसे कमा सकते है उसकी जानकारी निचे दी गई है इसके बारे में स्टेप by स्टेप की जानकारी दी गई गई.

1.YouTube

ereport.inYouTubeएक विडियो platform इस platform से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इस platform पर कम समय में ही ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है. अगर आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको YouTube के community guidelines के बारे में पता होना चाहिए, जिससे आपको आगे चल कर किसी भी प्रकार की समस्या न आए. अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपका YouTube पर एक चैनल होना चाहिए. और एक चैनल बना बहुत ही आसान है, आप एक चैनल कैसे बना सकते है. इसके लिए मैंने आपको एक पोस्ट का लिंक दिया है जिसे पढ़ कर आप एक YouTube चैनल बना सकते है. आप विडियो भी देख सकते है.

पैसे कैसे देता है ? 

YouTube एक इसा वेबसाइट और app है जिसे आप दुसरो का entertainment कर सकते है. और किसी भी problem का solution share कर सकते. मतलब की आप YouTube पर अपने बिचार को दुसरो के साथ share कर सकते है. जिससे दुसरो की problem का solution हो सके आपको बता दे की YouTube entertainment के लिए भी यूज़ किया जाता है. जब आप के विडियो देखते है तो विडियो के बिच में आपको AD दिखाए जाते है, जिसके AD के revenue कुछ percent देता है.

Google AdSense program

YouTube Google का एक product है, जिसमे एक Google AdSense program भी है जिसकी मदत से कोई भी अपने वेसिते पर AD लगवा सकते जिसके आपको पैसे दिए जाते है. YouTube पर Google AdSense की मदत से ही ADS लगये जाते है. अगर आपने कभी ऑनलाइन कम किया होगा तो आपको इसके बारे में पता होगा. आप जो भी YouTube से पैसे कमाए गे वह पैसे आपके Google AdSense account में भेज दिया जायेगा और Google AdSense वह पैसे आपके बैंक account में भेज देगा. इस तरह से आप ऑनलाइन YouTube से पैसे कमा सकते है.

2.facebook से पैसे कैसे कमाए?

ereport.inFacebook एक social media platform है, जिसपे आप अपने फोटो विडियो को शेयर कर सकते है. पहले के समय में Facebook से पैसे नही कामये जा सकते थे पर अब Facebook से भी पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है. Facebook अपने वेबसाइट और APP पर आपके पोस्ट पर खुद के ADS लगता है, जीके आपको पैसे देता है. पर Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ guidelines है जिका आपको पालन करना परता है. जब आप Facebook के guidelines करेगे तो आप आसानी से पैसे भी कमा सकते है.

पैसे कैसे कमाए?

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपका Facebook पर एक पेज होना चाहिए. और उस पेज पर 10,000 follower और पिछले 60 दिनों में आपके 3 मिनट लंबे वीडियो पर आपको कम से कम 30,000 1 मिनट विडियो पर तिन मिनट से ज्यादा watch time होना चाहिए. जिसके बाद आप Facebook के guidelines के हिसाब से monetization के लिए eligible हो जायेगे. और आप ऑनलाइन पैसे कमा सकेगे. आप एक Facebook पेज कैसे बना सकते है. इसके लिए मैंने आपको पोस्ट का लिंक दिया उस लिंक पर क्लिक करके आप सिख सकते है. विडियो को भी देखा सकते है.

3.blogger के पैसे कैसे कमाए?

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2020/07/unnamed-300x300.png एसे तो blogger GOOGLE का ही product है. जिसकी मद्दत से फ्री वेबसाइट को बना सकते है, और उसे पैसे भी कमा सकते है. blogger पर एक वेबसाइट पर बना सकते है. जोकि बिलकुल फ्री है, और उसका monetization करके उसे पैसे कमा सकते है. आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिख कर ब्लोग्पोस्ट शुरू कर सकते है. इस पर भी Google AdSense के AD लगा सकते है, और साथ ही किसी और कंपनी का AD लगा कर पैसे कमा सकते है.

4.adfly से पैसे कमाए?

https://www.ereport.in/wp-content/uploads/2020/07/download-2-1-300x147.jpgadfly एक लिंक शोटे वेबसाइट और app है, जिस पर आप की भी लिंक को शोर्ट करके शेयर कर सकते है. और जब आपके उस लिक पर कई क्लिक करगा तो उसको एक AD दिखाया जायेगा. और आपको उसके पैसे दिए जायेगे. आप इस वेबसाइट से किसी का भी लिंक शेयर कर सकते है. और पैसे कमा सकते है. आप इस वेबसाइट पर कैसे एक account बना सकते है. इसके लिए मैंने आपको एक पोस्ट का लिंक दिया है जिसकी मद्दत से आप एक account बना सकते है. आप विडियो देखा कर भी account बना सकते है.

5.Za.gL से पैसे कैसे कमाए?

ereport.inZa.gl एक लिंक शोर्ट वेबसाइट है, इसमे भी आप adfly की तरह पैसे कमा सकते है. और यह आपको adfly से ज्यादा पैसे देता है. यह दूसरी कंपनी से ज्यादा पैसे देता है. आप इस वेबसाइट पर account कैसे बना सकते है इसके लिए आपको पोस्ट का लिंक दिया है. जिसे आप आसानी से account बना सकते है. आप विडियो को भी देख कर account बना सकते है.

6.खुद के वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?

ereport.in आप अपना खुद का वेबसाइट बना कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है. वेबसाइट बनाने के लिए पहले आपको एक डोमेन खरीदना होगा और फिर होस्टिंग और आप अपना वेबसाइट आसानी से चला सकेगे. आप अगर फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप blogger पर बना सकते है. इस पर आपको फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग मिल जाती है. और आप आसानी से ad लगा कर अछे पैसे कमा सकते है.

 

Leave a Reply

error: