नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे एक नया Gmail account बना सकते है. तो चलिए सिखाते है.
Gmail Account कैसे बनाए?
आपको एक नया account बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी browser को ओपन कर लेना है.
और सर्च करना है. gmail जैसे ही आप gmail सर्च करेंगे तो आपके सामने gmail.com को ओपन कर लेना है.
जैसे ही आप gmail.com को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसमे आपको create account पर click कर देना है.
सबसे पहले आपको account बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना fast नेम और लास्ट नेम डालना है. जिसके बाद आपको एक username create करना है. अपना एक username सेट कर ले.
इसके बाद आपको अपना password सेट कर लेना है. फिर आपको अपने password को दुवारा टाइप करना है. और next पर click कर देना है.
अगर आपको इस तरह का समस्या आये तो आपको अपने username में बदलाव करना है. आ चाहे तो username नेम में कुछ अंक को बढ़ा सकते है. और फिर next पर click कर दे.
अब आपके सामने यह page आएगा जिसमे आपको Phone Number, Recovery email address और Date of Birth, Gender को सेलेक्ट करना है. Phone Number और Recovery email address Optional है. आप चाहे तो इसे डाल सकते है. नहीं तो इसे आपक खली छोड़ दे.
Email Account Kaise Banaye
और next पर click कर दे.
फिर आपको फ़ोन नंबर को Verify करने के लिए कहा जायेगा. आपको फ़ोन नंबर को verify करने के लिए send पर click कर देना है.
जिसके बाद आपको फ़ोन नंबर पर 6-digit का कोड भेजा जायेगा.
आपके पास इस तरह का कोड आएगा. जिसे आपको copy कर लेना है.
और इस बॉक्स में पेस्ट कर देना है. और Verify पर click कर देना है.
इसके बाद आपको yes. i’m in पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जायेंगे आपको इस page में i agree पर click कर देना है.
create gmail account
अब आपका gmail account बन चुका है. और आपको gmail की तरफ से एक मेल भी आ चूका है. आपका gmail id आपका username होता है. अब आप gmail से किसी से भी चेट कर सकते है.
तो दोस्तों आप इस process को फॉलो करके आप एक नया account बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.