आज का पोस्ट उन लोगो के लिए है। जो ब्लॉगिंग करते है। या फिर करना चाहते है। वा भी हिंदी या फिर किसी और भाषा मे। इस पोस्ट मे हमे Google Input Tool को Download करने का तरीका बताने वाले है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप हिंदी ही नही और भी अलग अलग भाषाओं मे टाइप कर पाएंगे।
Google input tool क्या है?
Google input tool google के द्वारा बनाया गया एक ट्रांसअलेटर tool है। जोकि online और offline दोनों तरह से का करता है। पर अब Google input tool offline setup band कर दिया गया है। अब यह tool आपको किसी और website से Download करना होगा। हम आपको जिस web site के बारे मे बताने वाले है आपको उस वेब site पर आपको सभी Input tools Download करने का option मिल जाता है।
Google input tool को कहा से Download करे?
ऐसे तो बहुत सारी वेबसाइट है। जहाँ से आप इस Tool के Offline setup को Download कर सकते है। पर अगर आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है। की आप के उस offline सत्र के साथ कोई virus आ जाए। ऐसे मे आपका device hack होने के संभावना बढ़ जाता है तो इसे बचने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए। वेबसाइट पर जा कर इसे Download करे।
आप Google input tool को Hindiinputtool.Com से Download कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको direct download बटन मिल जाता है। इस वेबसाइट पर आपको बताया भी गया है। की आप कैसे किसी भी Tool को Download कर सकते है।
Hindiinputtool.com पर कितने भाषा के tool available हैं?
Hindiinputtool.Com पर लग-भग आपको 21 से 22 भाषाओं के tool को Download करने का Option मिलता है।
Google Input Tools Hindi को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले hindiinputtool.com पर आना है. इस वेबसाइट पर आपको 22 अलग-अलग भाषा के टूल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. आप इस वेबसाइट पर आसानी से किसी भी भाषा के input tools को डाउनलोड कर सकते है.
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसका interface आपको कुछ एसा दिखेगा. आपको इस पेज में निचे आना है.
निचे आने के बाद आपको सभी भाषाओ का नाम और डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा. आपको जिस भी भाषा के Input Tools को करना होब्स उसके सामने Download link ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको निचे आ जाना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Download बटन मिल जाएगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपका टूल डाउनलोड हो जाएगा. अब आप इसे install कर लेना है.
Disclaimer:
Some contents are used for educational purposes under fair use. Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statutes that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use tips the balance in favor of fair use. All credit for copyright material used in post goes to a respected owner.