google input tools

By MITHLESH KUMAR

Published on:

अगर आप भी अपने pc-लैपटॉप में हिंदी भाषा में टाइपिंग करना चाहते है. तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. –google input tools

दोस्तों हिंदी में टाइप करने के लिए आपको अपने pc-लैपटॉप में Google का एक software डाउनलोड करना होगा. जिसका नाम google input tools है. यह गूगल का एक फ्री software है. जोकि आपको ऑनलाइन varjan setup में मिलता है. Online setup में आप ऑनलाइन ही हिंदी में टाइप कर सकते है. पर इसे पहले google input tools का ऑफलाइन setup भी मिलता था. जोकि google google input tool की वेबसाइट पर मिल जाता था पर अब जो है. google ने अपने google input tools ऑफलाइन setup को हटा दिया है. जिसके कारन बहुत सरे लोगो को google input tools के ऑफलाइन setup डाउनलोड करने में समस्या आ रही है. तो हम आपको इस पोस्ट मर स्टेप-by-स्टेप आपको बताएँगे की आप कैसे बड़ी आसानी से अपने pc-लैपटॉप में google input tools को डाउनलोड कर सकते है.

google input tools को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी browser को ओपन कर लेना है. फिर आपको सर्च करना है. google input tools offline installer जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने http://rajbhasha.net यह वेबसाइट आ जाएगी.

आपको http://rajbhasha.net इस वेबसाइट को ओपन करना है. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है. हम आपको निचे लिंक दे देंगे जिस पर क्लिक करके आप google input tools को direct download कर सकते है.

direct download : google input tools क्लिक here

जैसे ही आप http://rajbhasha.net इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको ऊपर ही ऑप्शन मिल जाता है. Google Hindi Input Windows XP, Windows 7 Windows 10 (32 Bit and 64 Bit) आपको जिस Windows के लिए google input tool को डाउनलोड करना चाहते है. आपको उस Windows पर क्लिक कर देना है. जैसे की हम Windows 7 के लिए google input tool डाउनलोड करना है. तो हम Windows 7 पर क्लिक कर देंगे.

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे इस पेज में आपको निचे आ जाना है. नही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला Windows 64 bit और दूसरा Windows 32 bit जैसे की आप image में देखे सकते है. पहला Google Hindi Input Windows XP, Windows 7 Windows 10 (Choose for 64 Bit) और दूसरा Google Hindi Input Windows XP, Windows 7 Windows 10 (Choose for x86 or 32 Bit) आपको जिस भी Windows और Bit के लिए डाउनलोड करना है. उस पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको फिर I’m not a robot पर क्लिक कर देना है.

I’m not a robot पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दो ऑप्शन Reset और Submit आपको डाउनलोड करने के लिए आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Submit पर क्लिक करते ही आपका google input tools का setup डाउनलोड होना start हो जायेगा. डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने pc-लैपटॉप में install कर सकते है.

HDFC बैंक में account ओपन कैसे करे – HDFC Bank Open Account

दोस्तों आप इस तरह से अपने pc-लैपटॉप में google input tools का setup डाउनलोड कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी  यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: