नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे HDFC Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है.
Loan का अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले HDFCBANK.COM पर आ जाना है.
अब आपको सबसे पहले Select Product Type क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप Select Product Type पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएगा. अब इन सभी ऑप्शन में से Loans वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
और फिर Select Product पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप Select Product पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई तरह का लोन के ऑप्शन आ जाएंगे. आपको यहा Personal Loan को सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको श्रीफ Apply online बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में loan के बारे में जानकारी दी गई है. आपको इस पेज में निचे आ जाना है.
अब आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है. और निचे गए बॉक्स को टिक कर देना है. और continue बटन पर क्लिक कर देना है.
hdfc bank personal loan
अब पके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को टाइप कर देना है. और continue बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको kyc के लिए दो ऑप्शन मिलता है. पहला तो जिसमे आपको अपने आधार कार्ड नंबर के साथ लिंक नंबर पर आए otp को टाइप करके अपना kyc कर सकते है. और दूसरा अपने आधार कार्ड को अपलोड करके अपना kyc कर्र सकते है. आपको जिस तरीके से भी अपना kyc करना हूँ उसे सेलेक्ट कर लेना है. और continue पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको Loan Eligibility को Check करना है. उसके लिए आपको सबसे पहले अपना Personal Details को भरना है. जैसे की आपका first name, last name, अपना date of birth और अपना City of Residence सेलेक्ट करना है. और फिर आपको Residence Type को सेलेक्ट करना है.
अब आपको Emploayment Type को सेलेक्ट करना है.
जैसे ही आप Emploayment Type को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. जैसे की Industry Type, Type of Company, Age Of Company, Total Nunber of Employees, How do you receive your salary, Income Details आदि जानकारी आपको इन सभी जानकारी को भर देना है. और फिर Check Loan Eligibilty पर क्लिक कर देना है.
https://www.hdfcbank.com/
जैसे ही आप Check Loan Eligibilty पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी Loan Eligibilty दिखा दी जाती है. जैसे की आपको लोन कितने का मिलेगा. आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा. आपको monthly emi कितना देना होगा. आपको ब्याज कितना देना होगा.
और निचे में आपको Processing fee कितनी देनी है यह अभी बताया जाता है. अब आपको बस Apply for Loan पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना एड्रेस देना है. और साथ नही आपको अपना मोबाइल नंबर देना है.
सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको निचे में कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना Office Address टाइप करना है.और निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको सभी जानकारी को भर देना है. और फिर Id Type को सेलेक्ट करना है.
id type में आपको तिन ऑप्शन मिलता है. Driving License, Passport, Voter Id आप इन तीनो में से कोई भी id का उपयोग कर सकते है. आपको लोन के लिए जो भी id देनी हो आपको उस सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको बस कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपने अकाउंट को verify करना है. जैसे की अपने जो अपनी income बताया है. वह सही है या नही इसके लिए आपको अपने अकाउंट का Statement अपलोड करना होगा. अब आपको श्रीफ कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप Use Net Banking पर क्लिक करके Statement को डाउनलोड कर सकते है और उसे अपलोड कर सकते है. इसके बाद आप चाहे तो Bank Statement को Upload भी कर सकते है. जैसे ही आप इनता काम को कम्पलीट करेंगे तो और उसके बाद अगर आप लोन के लिए Eligibilty होंगे तो आपको लोन मिल जाएगा.
hdfc bank loan
तो दोस्तों आप इस प्रकार Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट ओ अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.