HDFC Credit Card Apply

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के सी पोस्ट में हम आपको HDFC Credit Card ऑनलाइन Apply करना सिखायेंगे. आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से अपने HDFC Credit Card Apply कर सकते है.

HDFC Credit Card Apply : कार्ड apply करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होगा. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको पेज के साइड में कार्ड का ऑप्शन मिलता है. आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.


अब आपको निचे Credit Card का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. और फिर आपको check offer का बटन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे अपने मोबाइल नंबर को टाइप करना है. और फिर date of barth टाइप कर देना है. और get otp पर क्लिक कर देना है.


अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को इस में enter कर देना है. View the Best Card पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने personal details को भरना है. जैसे की आपका नाम gender, PAN number, employee details, आदि details को भर देना है. और check the best offers पर क्लिक कर देना है.


अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आने के बाद आपको अपने eligibility के तहत आपको कार्ड का ऑप्शन मिलेगा. आपको नेचे में सभी कार्ड के benefit details देखने को भी मिलेगा. आपको जो भी कार्ड चाहिए, आपको उस कार्ड को सेलेक्ट करना है. और i confirm बॉक्स को टिक करना है. और  get this card बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने company address को भर देना है. और निचे में को C KYC का ऑप्शन मिलता है. आपको इसको no कर देना है. continue बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आपके सामने यह पेज आ जायेगा आपको इस पेज में kyc के लिए तिन ऑप्शन मिलता है. जिसमे आपको पहला ऑप्शन आधार कार्ड से विडियो kyc के माध्यम से अपना kyc कर सकते है. और दूसरा ऑप्शन में एक एजेंट आपके address पर आकर biometric KYC करेगा.

तीसरे ऑप्शन में आपको अपने document को अपलोड करके kyc को कम्पलीट करना होगा. अब आपको continue बटन पर क्लिक आकर देना है.


HDFC Credit Card Apply

यहा हम तीसरे ऑप्शन में माध्यम से अपना kyc कम्पलीट करेंगे. अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपने भाषा को सेलेक्ट करना है. और i agree बॉक्स को टिक कर देना है. और proceed to e KYC बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको अपने आधार कार्ड नंबर को enter करना है. और get otp बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके आधार कार्ड से जोभी मोबाइल नंबर लिंक होगा. उस नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को इस में enter कर देना है. और verify e KYC बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके आधार कार्ड से आपका डाटा ले लिया जायेगा. आपको बस अब continue बटन पर क्लिक कर देना है.


अब आपको terms and condition box को टिक करना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपका सारा प्रोससे कम्पलीट हो चूका है. अब आपको ARN Number मिल गया है. आप ARN Number  से अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

अब दोस्तों 72 घंटो के अंदर आपको अपना विडियो kyc करना होगा. विडियो kyc के दोव्रण आपके पास आपका original PAN Card Aadhar Card होना चाहिए और आपको एक white paper पर black pen से signature करना होगा. विडियो kyc के लिए आपको बस start video KYC बटन क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपका विडियो kyc कम्पलीट हो जायगा. विडियो kyc के बाद आपका Credit Card by पोस्ट आपके address पर आ जायेगा.


दोस्तों अगर आपको हमारे इस पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

Apply for Credit Cards Online in India

hdfc credit card apply,hdfc credit card apply online,hdfc bank credit card apply online,how to apply hdfc credit card online,hdfc credit card,apply hdfc credit card online,hdfc bank credit card apply,hdfc credit card apply online 2023,hdfc bank credit card apply 2023,hdfc credit card apply 2023,how to apply hdfc credit card,hdfc credit card apply without income proof,hdfc moneyback credit card,hdfc lifetime free credit card apply online


Leave a Reply

error: