नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम HDFC Home Loan Online Apply कर सकते है.
HDFC Home Loan Online Apply : करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को download करना होगा. HDFC Home Loans का App PlayStor से Download कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद App को ओपन कर ले.
जैसे ही आप इस App को ओपन करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. आपको इन सभी ऑप्शन में से Loan Product पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको notification को कट कर देना है.
अब आपको Home Loan पर क्लिक कर दे.
इस पेज में आपको home loan लेने के बारे में सारी जानकारी दी गई है. जैसे की आपको कितने का loan मिल सकता है. और आपको एक lakh का कितना EMI देना होगा. HDFC बैंक की जो EMI है. वह एक लाख की 662/- रुपये महिना है. और यहा पर Salaried, और Salf Employed दोनों ही apply कर सकते है.
Home Loans Interest Rate
HDFC बैंक के Interest Rate की बात करे तो अलग अलग है. जैसे की महिलाओ के लिए और परुष के लिए अलग अलग है.
For Women’ (Upto 30 Lakh) = 6.95 to 7.45
For Others (upto 30 Lakh) = 7.00 to 7.50
For Women (30.01 Lakh to 75 Lakhd) = 7.20 to 7.70
For Others (30.01 Lakh to 75 Lakhd) = 7.25 to 7.75
For Women (75.01 Lakhs & Above) = 7.30 to 7.80
For Others (75.01 Lakhs & Above) = 7.35 to 7.85
Age लिमिट क्या है?
Hdfc बैंक के लोन के लिए age लिमिट की बात करे तो hdfc बैंक से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 65 होनी चाहिए. और इसका आवेदन Salaried/Self Employed दोनों कर सकते है. और India का कोई भी Resident इसका आवेदन कर सकते है. और लोन का आवेदन All Genders मतलब कोई भी हो महिला या परुष दोनों में से कोई भी कर सकता है.
Home Loan Documents
Home Loan का आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या Documents चाहिए यह जन लेते है. आपको Home Loan Documents में Proof of both identity and Residence(kyc), Proof of income, property relatrd Documents, और कुछ Other Documents देना होगा.
आप चाहे तो इस App के माध्यम से अपने लोन के Emi का भी पता लगा सकते है. जैसे की आप देख सकते है. की इस App में EMI Calculatar दिया गया है. जिसे आप अपने लोन के अमाउंट के हिसाब से लोन की EMI का पता कर सकते है. EMI Calculatar का इस्तेमाल करने के लिए आपको EMI Calculatar पर क्लिक कर देना है.
EMI का पता करने के लिए आपको सबसे पहले Loan Amount को सेट करना है. की आपने लोन कितने के लिया है. फिर आपको Loan Tenure (Years) को सेट करना है. की अपने लोन कितने समय के लिए लिया है. और फिर आपको Rate Of Interest सेट कर लेना है. जब आप यह सभी चीजे सेट कर लेंगे तो आपके सामने आपके एक महीने की Emi दिखाई देगा. आप इस EMI Calculatar से 10,000 से 2,00,00,000/- करोड़ रूपये तक का Emi निकल सकते है.
इस पेज में आपको कई तरह के लोन के ऑप्शन मिलता है. आपको जिस तरह का भी loan चाहिए. जैसे की हमे Home Improvement लोन चाहिए तो हम Home Improvement पर क्लिक करेंगे.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अब Cost टाइप करना है. की आपको आपके घर बनाने में कितना खर्च आने वाला है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Indian सेलेक्ट करना है. और proceed बटन पर क्लिक करना है.
अब आपको Gender को सेलेक्ट करना है.
अब आपको अपनी age टाइप करना है. और proceed पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Occupation सेलेक्ट करना है. और आपको फिर से अपनी Age टाइप कर देना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. अब आपको आपके income और Emi डिटेल्स भरना है. जैसे की आपको बताना है. की आप एक महीने में कितना कमाते है. और अपने अभी तक कितना emi पे किया है. इन दोनों जानकारी को भरने के बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको बताना है. की आपके परिवार में किसी का पहले से लोन तो नही चल रहा है. अगर नही चल रहा है. तो आपको Skip बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना नाम email id और एड्रेस अपना मोबाइल नंबर terms and condition बॉक्स को टिक कर देना है. और सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर देना है.
अब आपको Loan Eligibilitity दिखा देगा. कि आपको कितने का लोन मिल सकता है. इस पेज में आपको कितने महीने के लिए लोन दिया जाएगा. यह अभी दिख जाएगा. और आपको जो एक महीने का कितने का emi बनेगा वह भी दिखा देगा. और आपको कितना ब्याज देना होगा वह भी दिख जाएगा.
जब आप इस पेज में निचे आएंगे. तो आपको Apply now का ऑप्शन भी मिलता है. Apply करने के लिए Apply nOW बटन पर क्लिक कर दे.
इतना करते ही आपका APPLICATION सबमिट हो जाएगा. अब अब आपको कुछ करने की जरूरत नही अब बैंक की तरफ से कॉल आएगा. और आपको आगे का जो process है वह बताएगा.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से HDFC बैंक में HOME लोन का आवेदन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढ़े के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.