How to Apply for Driving License Online-driving licence online apply kaise kare

0
883

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे Driving License का Apply कैसे कर सकते है. वर्तमान समय में सभी राज्यों में Driving License बनवाने के लिए आपको online  Apply करना है.

How to Apply for Driving License Online

अगर आप अपना Driving License बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आप Driving License का आवेदन कर सकते है. आज के समय में लगभग सभी का ऑनलाइन ही हो जाते है. बस आपको श्रीफ फॉर्म को rto ऑफिस में जमा करेने को जाना परता है. और आपको rto ऑफिस में टेस्ट देना होता है. तो चलये जानते है कि Driving License का आवेदन कैसे कर सकते है.

सबसे पहले आपको गूगल को ओपन करना है और आपको सर्च करना है. PRIVAHAN जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी इसके बाद आपको इस https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट को ओपन करना है.

जब आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको यह वेबसाइट कुछ ऐसा दिखेगा. आप इस वेबसाइट पर बहुत सारे DL और RC से जुड़े काम कर सकते है.

इस page में आपको दो आप्शन मिलेगा जिसमे से आपको इस आप्शन पर click कर देना है.Driving License
Related Services

इस page आपको अपना राज्य को सेलेक्ट कर लेना है.

driving licence online apply kaise kare

अब आपको apply पर  click कर देना जैसे ही आप apply पर click करेंगे तो आपके समाने दो आप्शन आएगा पहला New Leaners Licence और दूसरा New Drivig Licence जब आप एक नए Drivig Licence का आवेदन करते है तो पहले आपको Leaners Licence का आवेदन करना होता है Leaners Licence के लिए आपको rto ऑफिस में आपका computer test होता है. computer test से पहले आपके आखो का टेस्ट किया जाता है. फिर आपको computer test के लिए भेजा जाता है. जैसे ही आपका Leaners Licence बन जाता है तो ठीक एक महीने बाद आप New Drivig Licence का आवेदन कर सकते है. जब आप New Drivig Licence का आवेदन करेंगे तो आपसे rto ऑफिस में कार टेस्ट और बाइक टेस्ट लिया जाता है.

New Drivig Licence को apply करने से पहले आपको Leaners Licence का apply करना है इस लिए आपको पहले New Leaners Licence पर click कर देना है.

अब आपको इस page में Leaners Licence का apply कैसे करना है इसके बारे में बताया गया है. जैसे कि आप फोटो में देख सकते है. और निचे देख सकते है.

Following are the stages in Application Submission in Issuing Learner’s Licence in the following order

1.  FILL APPLICATION DETAILS LL
2.  FEE PAYMENT
3.  VERIFY THE PAY STATUS
4.  PRINT THE RECEIPT
5.  UPLOAD DOCUMENTS
6.  UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
7.  LL SLOT BOOK
आप यह 7 स्टेप को follow करके  आसानी से Leaners Licence का apply कर सकते है.
आप बस Continue पर click करे.

FILL APPLICATION DETAILS LL

इस page में आप से पहले पुछा जाता है कि आप किसी विशेष category में तो नही आते जैसे की कही आप विकलांक तो नही है आगर आते है तो सेलेक्ट कर लेना है वरना इसको खाली छोर देना है. निचे आपको तिन आप्शन देखगा जिसमे  आपसे पूछा जा रहा है कि आपने पहले Leaners Licence के लिए apply तो नही किया या फिर आपका Leaners Licence expire तो नही हो गया है. अगर आप एक नया आवेदन करना चाहते है तो आप पहले आप्शन पर click करे. और सबमिट पर click करे.
अब आपको इस फॉर्म को भरना है इस  फॉर्म में अपना राज्य rto ऑफिस अपना नाम अपने पिता का नाम अपना पता मोबाइल नंबर ईमेल id यह सभी जानकारी आपको इस फॉर्म में भर देना है.
आपको यह सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट पर click कर देना है.

PRINT THE RECEIPT

अब आपका registration हो चूका है आपको इस page को प्रिंट कर लेना है और अब आपको इसमें अपने document upload करना है document upload करने के लिए आपको next पर click करना है.
इस page में आप देख सकते है कि आप का पहला स्टेप complete  चूका है और आप document upload के आप्शन पर आ चुके है. अब आप Proceed पर click करे.
यहा automatic ही आपका application नंबर ले लेगा और अब आप बस सर्च पर click करे.

UPLOAD DOCUMENTS

अब आपको यहा सेलेक्ट कर लेना है कि आप कोन सा document upload करना चाहते है document सेलेक्ट करने के बाद आपको उस document को upload कर देना है. आपको आवेदन के लिए दो document upload करने होते है जिसमे आप आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर सकते है आपको और भी document का आप्शन मिलता है आप जिसका उपयोग करना चाहते है उस document को scen करके अपलोड कर दे.
आपको दुसरे document को भी सेम तरीके से अपलोड करना है. और next के आप्शन पर click कर देना है.
जैसे ही आप next पर click करेंगे तो आपको तीसरा स्टेप भी complete हो जायेगा अब आपको यहा अपना फोटो और signature को अपलोड करना है इसके लिए आपको Proceed पर click करना है.

UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE

अब आपके सामने यह page ओपन होगा अब आपको एक page में signature करके उसे स्कैन कर ले साथ ही फोटो को भी स्कैन करले और उसे अपलोड कर ले. अपलोड करने के बाद आपको Save Photo & signature files पर click कर देना है.

FEE PAYMENT

अब आपको फीस की पेमेंट करनी है फीस pay करने के लिए आपको Proceed पर click करना है.

इस page में आपको कितना पेमेंट करना है उसकी जानकारी आपके सामने दिखा दिया जायेगा. अब आपको पहले बैंक सेलेक्ट करना है. और कैप्चा को इंटर करना है. और pay now के आप्शन पर click कर देना है.
अब आपको पेमेंट के लिए कई आप्शन मिल जाते है आपको पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करना है और फीस को pay कर देना है.

LL SLOT BOOK

आप जैसे ही फीस pay करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको calendar दिखाया जायेगा जिसमे आपको ग्रीन बॉक्स के date को सेलेक्ट करना है और अपना टाइम सेलेक्ट करना है.
Appoitments Slost Booking होने के बाद आपको सभी फॉर्म को प्रिंट कर लेना है. और उके बाद आपको अपने सभी document के साथ rto ऑफिस उस date को सही टाइम चले जाना है. जिसके बाद आपका computer test लिया जायेगा और अगर आप computer test में पास हो जाते है तो आपको Leaners Licence दे दिया जायेगा. Leaners Licence मिलने के बाद आपको 6 महीने का समय दिया जाता है जिसमे आपको New Drivig Licence के लिए टेस्ट देना होता है. अगर  फिजिकल
टेस्ट में पास हो जाते है तो आपको Drivig Licence दे दिया जाता है. और Drivig Licence का टेस्ट आप श्रीफ तीन बार दे सकते है आगर आप तीन बार फ़ैल हो जाते है तो आपका Leaners Licence रद कर दिया जाता है.

driving licence online apply kaise kare

दोस्तों इस post में अपने सिखा कि आप किस प्रकार Leaners Licence के लिए apply कर सकते है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होतो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
इस post को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
Previous articleOne Nation One Health Card क्या है – Health Card
Next articlepm किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन – PM Kisan Registration
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply