नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज हम आपको PM Svanidhi Yojana के बारे में सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है.
PM Svanidhi Yojana: के अंतरगत आपको 10000 का लोन दिया जाता है वो भी बिना किसी गेरेंटी का जिसका आवेदन आप खुद कर सकते है अपने मोबाइल से और आप इस योजना का लाभ ले सकते है. इसका आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप गूगल में search करे https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ यह आप जैसे ही search करेंगे तो इसको वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
इसका होम page आपको कुछ ऐसा दिखेगा.
PM Svanidhi Yojana loan 2022
आप इस लोन के इस वेबसाइट पर हिंदी और einglish दोनों ही भाषा में दिया गया है. तो चलिए आपको इस लोन की जानकारी दे देते है. इस योजना के अंतरगत आपको एक साल के लिए 10000 रुपये का लोने मिलेगा बिना किसी गेरेंटी के इस लोन की बार क़िस्त होगी. इस लोन पर जो आप ब्यज देंगे वह ब्यज आपके खाते में subsidy के रूप में आपको वापस दे दिया जायेगा. पर इसके लिए आपको लोन की किस्ते आपको सही सयम पर देना होगा. इस योजना का लाभ छोटे दुकानदार ले सकते है इस योजना का सभी छोटे दुकानदार ले सकते. तो चलिए जानते है की आप इसका आवेदन कैसे कर सकते है.
आवेदन करने के लिए आपको apply for loan पर click करे.
अब आपको इस page में अपना मोबाइल नंबर डाल कर I am not Robot पर click करे और फिर request OTP पर click करे.
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp send किया गया है जिसे आपको इस बॉक्स में डाल कर verify now पर click कर देना है.
इस page में आपके सामने Vendor category सेलेक्ट करनें को कहेगा. जिसमे से आपको अपना Vendor category सेलेक्ट कर लेना है.
अगर आपके पास इनमे से कोई document नही है तो आपको c आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सामने दो आप्शन और दिखेगा जिसमे से आपको निचे वाले आप्शन पर click करना है.
अब आपको दो आप्शन और दिखेगा तो आपको पहले आप्शन पर click करना है. और next पर click करे.
Svanidhi Yojana loan 2021
next पर click करते ही आपके समाने यह page ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर को डालना है पर आपको इस बात का धियान रखना है कि आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो कियो की यह आवेदन पेपर लेस होता है. तो आपके verification के लिए आपके आधार कार्ड के साथ जुड़े नंबर पर otp भेजा जाता है. जिसके बाद आपको otp सबमिट कारण होता है. अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा नही है तो आप इसका आवेदन नही कर सकते है.
आपको अपना आधार नंबर को डालने के बाद I am not Robot पर click करके verify पर click कर देना है.
आपके मोबाइल नंबर पर जी otp भेजा गया है उसे इसमें डाल कर verify पर click करे.
अब आपके सामने आपका application number दे दिया जाता है. जिसे आप नोट करके रख सकते है साथ ही निचे आपका फॉर्म आ जाता है जिसमे आपके आधार कार्ड से जानकारी ले ली जाती है जिस बॉक्स में जानकारी खली है. उसे आप भर दे.
pmsvanidhi.mohua.gov.in
आपको इस page में पूछी गई सारी जानकारी को भर देना है और आपको निचे आ जाना है.
जैसे आप page के निचे आयेगे तो आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे. योजना का लिस्ट दिखेगा अगर आप इसमें से किसी भी योजना का लाभ पहले से ले रहे है तो आपको उस पर click कर देना है. अगर आप इसमें से किसी भी सेवा का लाभ नही ले रहे है तो आप इसे खली छोर दे. और सबमिट पर click कर दे.
यहा पर आपके आधार कार्ड से आपकी फोटो ले ली जाती है जिसे आप देखना चाहे तो देखा सकते है. अब आप सबमिट बटन पर click कर दे.
अब आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको सेलेक्ट करना है की आप क्या अपने मार्किट एरिया के किसी लेंडर से पैसा लेना चाहते है या फिर किसी खास बैंक से अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते है तो आप दुसरे आप्शन पर click करे.
click करते ही आपके सामने सभी बैंक का आप्शन आ जयेगा जिसमे से आपको अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है और सबमिट बटन पर click कर लेना है.
अगर आप अपने Marketplace Lenders से पैसा लेना चाहते है तो आप पहले आप्शन पर click करे और सबमिट बटन कर click करे. फिर कुछ दिनों में आपका physical verification किया जायेगा जिसके बाद आपके लोन का पैसे आपको दे दिया जायेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.