How to Open Bank Account in Axis Bank Online – मोबाइल से एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलने का पूरा तरीका
नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम आपको घर बैठे मोबाइल से एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलने का पूरा तरीका बताएँगे.
How to Open Bank Account in Axis Bank Online
Axis Bank में अपना account ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले Axis Mobile app को downlaod कर लेना है. हमने आपको आपका लिंक निचे दे रखा है. आप लिंक पर click करके app को downlaod कर सकते है.
App downlaod लिंक: http://caneddir.com/SOQ
इस App को पहले आप अपने मोबाइल में downlaod करले. और उसे ओपन कर ले.
इस app को जब आप ओपन करेंगे तो इसका यह page आपको ऐसा दिखेगा. अगर आपका account पहले से है, तो आप इस पर LOGIN कर ले. अगर नही है, तो TRY ASAP पर click करके apply कर सकते है. account ओपन करने के लिए TRY ASAP पर click कर दे.
TRY ASAP पर click करते ही आपके मोबाइल से एक massege send कर दिया जाएगा.
How to Open Bank Account in Axis Bank Online
इसके बाद आप इस page पर आ जायेंगे, अब आपको यहा दो आप्शन मिलेंगे. जिसमे आपको Open with Aadhaar पर click कर continu पर click कर देना है.
इस page में आपको सबसे पहले आपको अपना full name, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, भरकर आपको निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको यह yas पर click कर दे. फिर i agree पर click कर दे. और next पर click कर दे.
next पर click करने के बाद आपके पास एक otp आएगा. जिसे आपको enter otp करके validate otp पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका information ले लेगा.
अब आपको ईमेल id और पिता का नाम, माता का नाम आदि को भर दे.
axis bank account opening hindi
अब आपको निचे आ जाना है. और अब आपको Marital status, और Residential address type, को सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको Occupation देना होगा. कि आप काम क्या करते है. अगर कोई काम नही करते है, तो आप यहा आप Self-Employed को सेलेक्ट कर सकते है. इसके बाद आपको अपनी Annual Income बताना है. की आप साल में कितना कमाते है.
अब आपको State सेलेक्ट करना है. फिर city सेलेक्ट कर और फिर आपके घर के पास जो भी Branch हो उसे सेलेक्ट कर ले.
अब आपसे पूछा जा रहा है. कि आपकी कोई Subsidies तो नही आती है. अगर आती है. तो आप दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करेंगे, नही आता है तो पहले ऑप्शन पर click कर दे.
axis bank
अगर आप दुसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो आपको आपके सामने अब एक ऑप्शन आएगा जिसमे आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है. जिसमे आपका Subsidies का पैसा आता है. बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको next पर click कर दे.
अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको Nominee add करना है, Nominee add करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उसका नाम डालना है. जिसे आपको Nominee बनाना है. Nominee में आप अपने relative का नाम add कर सकते है. नाम डालने के बाद आपको Relationship को सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको Nominee का Address डालना है. अगर आपका और आपके Nominee का Address Same है तो आप Same के बाक्स पर click कर दे. और Nominee का Date of Birth भर दे. और next पर click कर दे. आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते है.
axis bank zero balance account
इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी जिसके बाद आपको next पर click कर दे.
अब आपको इस page में डेबिट कार्ड का पिन सेट करना है. और फिर पिन को Confirm करना है.
इसके बाद आपको set पिन पर click कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने आपका डेबिट कार्ड आ जायेगा. इसे activate करने के लिए आपको सब Proceed पर click कर दे.
Proceed पर click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp send किया जाएगा. आपको उस otp को enter कर देना है, और Validate OTP पर click कर देना है.
अब आपको अपने account को Activate करने के लिए आपको अपने इस account में 1000/- रुपए add करना होगा. पैसे add करने के लिए आपको add money पर click कर दे.
how to open bank account in axis bank
पैसे को add करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलते है. आप जिससे पेमेंट add करना चाहते है. उसे सेलेक्ट कर ले. जैसे की हम internet बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते है. तो हम नेट बैंकिग पर click कर देंगे.
अब आपको बैंक को सेलेक्ट करना है. और make Payment पर click कर दे.
अब आपको Customer id डालना है. और लॉग इन कर लेना है.
अब आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसके बाद आपको confirm पर click कर दे.
अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे आपको टाइप कर देना है. जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर click कर दे. जिसके बाद आपके account से पैसे कट हो कर आपके इस account में add हो जायेगा.
अब आपका account activate हो चूका है. आपको ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको डेबिट कार्ड दे दिया गया है. और आपको account नंबर दे दिया गया है. आपका physical debit card और cheque book 7 दिन के अंदर आपके address पर भेज दिया जायेगा.
अब आपके ईमेल id पर एक pdf भेजा जायेगा. जिसका password आपका पैन कार्ड नंबर होगा. capital letter में.
इस ईमेल में आपको full kyc करने के लिए कहा जायेगा. अगर आप full kyc नही करते है. तो आप साल में श्रीफ 1 लाख तक का लेन-देन कर सकते है.
निचे आयेंगे और pdf को downlaod करेंगे.
axis bank
downlaod करने के बाद आप जब इसे ओपन करेंगे तो आप इसका password मगेंगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर को डालना है.
अब आपको आपके account की सारी जानकारी आपको मिल जाती है. आपका account activate हो चूका है. तो दोस्तों आप इस तरह एक्सिस बैंक में account खोल सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमरा यह post पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.