high security number plate online registration HSRP number plate apply online 2022

0
474
high security number plate online registration | HSRP number plate apply online 2020

नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे. घर बैठे high security number plate का online registration कर सकते है. दोस्तों 1 october 2020 भारत के सभी राज्यों में high security number को plate को अनिवार्य कर दिया गया है. अब 1 october 2020 के बाद जिनके वाहन पर high security number plate नही होगा. तो उसका 10,000 हजार रुपए का चालान किया जाएगा. चलिए जानते है. high security number plate क्या है.


high security number plate क्या है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-300x202.jpg

सबसे पहले जान लेते है. high security number plate की खासियत क्या है. high security number plate एक नए तरह का नंबर plate है. जोकि आपकी सुरक्षा और आपकी सुभिधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है. और यह नंबर प्लेट कार और बाइक दोनों ही वाहनों पर लगाई जाएगी.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-2-300x284.jpg

high security number plate में आपको total तिन नंबर प्लेट आएगी.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-1-300x166.jpg

जिसमे front और back के दो और तीसरा नंबर आपको sticker format में मिलता है. जिसे आपको wind sheet पर लगाई जाती है. मेन नंबर प्लेट aluminium की बनी होती है.

high security number plate

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-3-300x284.jpg

और इस नंबर प्लेट पर आपको एक holograF दिया जाता है. जिस पर एक चक्र का निशान होता है. यह holograF एक तरह का sticker है. जिस पर आपका engine और chassis number इंगित होते है. सबसे आच्छी बात यह है. कि इस holograF को जल्दी नस्ट नही किया जा सकता है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-4-300x93.jpg
साथ ही और इस नंबर प्लेट पर आपको 7 digit का unique laser code मिलता है. यह unique laser code सभी नंबर प्लेट पर अलग-अलग होता है. सबसे खास बात यह है. की आपके इस नंबर प्लेट पर आपके गाड़ी का registration number होगा. जिसे आसानी से हटाया और मिटाया नही जा सकता है. क्योंकि आपके इस नंबर प्लेट पर न ही पेंट न ही किसी तरह के sticker से लिखा जाता है. इस नंबर प्लेट पर registration number pressure machine से लिखा जाता है. जिसके कारन के नंबर को न ही हटाया न ही मिटाया जा सकता है.


high security number plate delhi price

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-5-300x166.jpg

इस नंबर प्लेट के साथ आपको प्लेट लॉक पिन मिलता है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-6-300x199.jpg

जिसे आपके नंबर प्लेट को करने के बाद आपके गाड़ी से जुड़ जाता है. जिसके बाद यह आपके गाड़ी के साथ अच्छे से जुड़ जाता है. जिसके बाद उस गाड़ी से नंबर प्लेट बदलना या फिर अलग करना मुश्किल हो जाता है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-7-300x167.jpg
अब बात करते है, की आप high security number plate के लिए apply कैसे कर सकते है. आप high security number plate के लिए अपने इलाके के dealer से भी contact कर सकते है. और इसका apply ऑनलाइन भी कर सकते है. ऑनलाइन apply करने के लिए आपको सर्च करना है. Book my hsrp जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने इसकी official website वेबसाइट आ जाएगी. जोकि नंबर प्लेट को जरी करती है. www.bookmyhsrp.com आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.


high security number plate delhi

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-8-300x160.jpg

जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. जिस पर आपको दो आप्शन मिलता है. private vehicle और commercial vehicle अगर आपका private vehicle है तो आप private vehicle पर click कर दे.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-9-300x155.jpg

इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. की  आपका vehicle किस FUEL से चलता है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-11-300x122.jpg

FUEL TYPE को सेलेक्ट करने के बाद आपको अब सेलेक्ट करना है, कि आपका वाहन दो पहिया है या फिर चार पहिया है. तो चार पहिये वाहन पर click कर दे.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-10-300x152.jpg

click करते ही आप इस page पर आ जाएंगे अब आपको अपनी गाड़ी का कंपनी को सेलेक्ट करना है. यह आपको सभी कंपनी का नाम देखने को मिल जाता है. आपको अपने वाहन के कंपनी को सेलेक्ट कर लेना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-12-300x101.jpg

अब आपका अपना स्टेट को सेलेक्ट करना है. अगर आपको यह आपके राज्ये का नाम नही मिलता है, तो आपको नंबर प्लेट के लिए आपके इलाके के डीलर से या फिर आपके rto ऑफिस से संपर्क करना होगा. अगर आपके राज्य का नाम आ रहा है, तो आप अपने राज्य को सेलेक्ट कर ले.

HSRP number plate apply online

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-13-300x116.jpg

राज्य सेलेक्ट करते ही आपको अपने नजदीकी Dealer को select करना होगा. क्योंकि आपका नंबर प्लेट आपका Dealer ही आपके सामने लगाएगा. तो आपको अपने एरिया पिन कोड को डालना है. जैसे ही आप अपने एरिया के पिन कोड को डालेंगे तो आपके इलाके के Dealer का नाम आ जाएगा. जिसके बाद आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-14-300x168.jpg

अब इस page पर आ जायेंगे. इस page में आपको सबसे पहले registration number और registration date को भर देना है. और फिर आपको अपने गाड़ी का Chossis number और engine number को भर देना है. फी आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id को भर कर Vehicle type को सेलेक्ट करना है. और next पर click कर देना है.

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-15-300x146.jpgअब आप इस page पर आ जाएंगे जिसके बाद आपको सबसे पहले गाड़ी के owner name को टाइप कर देना है. और आपके rc पर जो address है. उसे टाइप कर देना है.फिर आपको अपना राज्य को सेलेक्ट कर लेना है. अगर आपके पास gst no. है तो gst no. को भर दे. नही तो उसे खली छोर दे. और उसके बाद आपको अपने पिन इलाके का पिन कोड डाल दे. और Captcha को भर कर सबमिट बटन पर click कर दे.


how to get high security number plate

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-16-300x170.jpg

अब आपके सामने calendar आ जाएगा जिसमे आपको सेलेक्ट करना है की आप इस दिन अपने dealer से नंबर प्लेट लगवाना चाहते है. इस कैलेंडर में जो green date है. आप उस date को ही बुक कर सकते है. date को सेलेक्ट करने के बाद आपको टाइम को सेलेक्ट करना है की आप dealer से किस टाइम मिलना चाहते है. इतना करने के बाद आपको continue and proceed के आप्शन पर click कर देना है.


https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-17-300x170.jpg

continue and proceed के आप्शन पर click करते ही आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी. जिसे आपको अच्छे से चेक कर लेना है. और उसके बाद आपको उसका पेमेंट कर देना है.

high security number plate

https://www.yojanabook.com/wp-content/uploads/2020/12/high-security-number-plate-18-300x178.jpgपेमेंट करते ही आपके सामने पेमेंट स्लिप आ जाएगा. जिसे आपको प्रिंट कर लेना है. आप चाहे तो इसे अपने मोबाइल में भी save कर सकते है. इतना करते ही आपका high security number plate बुक हो चूका है. अब आपको उस date को अपने dealer के पास चले जाना है जिस date की आपने appointment की है. इसके बुकिंग के लिए आपको अपने राज्य के रेट अनुशार पेमेंट करना होता है. सभी राज्य का अलग-अलग पेमेंट रेट होते है.


तो दोस्तों आप इस प्रकार अपने गाड़ी के लिए high security number plate बुक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

www.bookmyhsrp.com

#HSRP

Previous articledriving licence reprint कैसे करे
Next articleपासपोर्ट online कैसे बनाए passport online apply
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply