अगर आप एक जीरो Balance Account OPEN करना चाहते है. और आप बैंकिंग से जुडी सारी शुविधा लेना चाहते है. वह भी घर बैठे तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े. नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे फुल KYC के साथ ICICI Zero Balance Account OPEN कर सकते है.
ICICI Zero Balance Account OPEN करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होगा. जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आप चाहे तो गूगल पर सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है.
वेबसाइट लिंक: www.icicibank.com
इस पेज पर आने के बाद आपको अपना ICICI बैंक में Zero Balance Account OPEN करने के लिए निचे दिए गए. Apply Now बटन पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप अप्लाई now पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. जिसमे आपको account और उकसे benefit के बारे में बताया जायेगा. सबसे पहले हम आपको बता दे. की हम जो अकाउंट ओपन करने वाले है. उकसा सेविंग अकाउंट का नाम Mine Savings Account है. और इस Account को ओपन करने पर बहुत सारे benefit देखने को मिलता है.
Mine Savings Account ओपन करने के लिए age लिमिट?
अगर आप भी Mine Savings Account ओपन करना चाहते है तो आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए. और 35 साल से कम होनी चाहिए.
इस अकाउंट को ओपन करते है तो आपको एक Virtual debit card दिया जाएगा. जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शोपिंग के लिए का सकते है. आप चाहे तो बाद में physical debit card भी order कर सकते है. इस अकाउंट को ओपन करते है तो आपको No minimum Balance का ऑप्शन मिलता है. मतलब की आपको किसी भी तरह का balance maintain नही करना होगा. और इस account को ओपन करने पर आपको आपके favorite brands पर offers भी मिलते है.
Mine Savings Account ओपन करने के लिए अप्लाई कैसे करे?
Mine Savings Account ओपन करने के लिए आपको Apply now के बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और email id भर देना है. और निचे आपको अपना pan card number भर देना है. और Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा. आपको उस otp को इसमें टाइप कर देना है. और continue पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी है. जैसे की आपको सबसे पहले Marital Status बतना है. अगर आप शादी शुदा नही है. तो आप Singal को सेलेक्ट करेंगे और अगर अगर आप शादी शुदा है तो आप Married को सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद आपको अपना Occupation को सेलेक्ट करना है. मतलब की आप काम किया करते है. जैसे की यहा Professional, satand, self Employed, Depedent का आप्शन मिलता है. अगर आप self Employed तो आप self Employed को सेलेक्ट करेंगे और अगर आप किसी और पर Depedent है तो आप Depedent को सेलेक्ट करेंगे जैसे ही आप Depedent पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कोई और ऑप्शन आ जायेगा. Depedent के अंदर House Wife, Retired, Student आते है. आप इनमे से जोभी है. उसे सेलेक्ट कर ले.
इसके बाद आपको अब Source of Income बतना है. अगर आप अभी पैसे नही कमाते है तो आप यहा पर Others को सेलेक्ट करेंगे और फिर आपको बतना है. Education अपने पढाई कितनी की है. इसके बाद आपको बतना है. Income Range इसमें आपको बतना है. की आप एक साल में कितना कमा लेते है. इतना करने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है.
Nominee aDD kaise kare?
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे Kyc Document Type में Aadhaar card को सेलेक्ट करना है. फिर आपको Kyc Document Number में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है.
फिर Choose Your Nominee पर आ जाएंगे. यहा अगर आपको Nominee add करना है तो उसके लिए आपको Choose Your Nominee को उन्चेक कर देना है. अगर आप अभी Nominee को ADD नही करना है तो उसके लिए आपको Choose Your Nominee चेक बॉक्स को चेक कर दे. अगर आप Nominee ADD करना चाहते है तो उसे UNCHECK ही रहने दे. और इसके बाद आप को निचे FaTHER’S और Mother’s को टाइप करना है. जब आप अपने FaTHER’S और Mother’s का नाम टाइप कर देंगे तो उकसे सामने Nominee का एक ऑप्शन आएगा. आप चाहे तो अपने FaTHER’S या फिर Mother’s को Nominee सेलेक्ट कर सकते है. इतना करने के बाद अपो कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना पूरा एड्रेस टाइप कर देना है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और निचे आप अपना Birth Of Place टाइप करना है. और अगर आप इंडिया के अलावा किसी और देश में tex भरते है तो yas कर देंगे तो अगर नही करते है तो no कर देंगे, इसके बाद अगर आपका Communication address और permanet addrss same है तो आपको Communication address Will be same as permanet addrss को yas कर देना है. और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने आपकी साडी जानकारी आ जाएगी. अगर आप किसी भी तरह का इस फॉर्म में एडिट करना चाहते है तो आप पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करकेजानकारी को एडिट कर सकते है. और अगर आपको लगता है. की आपकी साडी जानकारी सही है तो आप continue पर क्लिक कर देंगे.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको निचे आ जाना है. और नही में आपको I accept at Tearms And Conditions और I confirm that को चेक मार्क कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर एक otp सेंड किया जायेगा. आपको उसे यहा टाइप कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है, अब आपका अकाउंट ओपन किया जा रहा है. अब आपको विडियो kyc पेज पर Redirect कर देगा.
जैसे ही आप इस पेज पर आएंगे. तो आपको यहा पर video kyc स्टार करने से पहले ध्यान रखने के लिए कहा गया है. जैसे की जब आप अपना video kyc करते है तो उस समय आपका SATABLE internet connectivity होना चाहिए. और विडियो kyc के द्वारन आपको अपना Original Pan Card दिखाना है. और आपके पास Pen & Blank White paper होना चाहिए. आपको आपको Camera, microphone & location settings को Enabled कर लेना है. फिर आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप proceed बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका विडियो kyc स्टार हो जायेगा. जिसके बाद आपके सामने विडियो काल के माध्यम से bank का कर्म चारी सामने आएगा. और आपको अपना पेन कार्ड दिखाने के लिए कहेगा. फिर आपको एक blank paper पर signature कर के दिखने के लिए कहेगा. इतना करते ही आपका KYC complete हो जाएगा. और आपको अब बैंक भी जाने की जरुरत नही होगी. अब आप बैंक के सभी शुविधा का लाभ ले सकते है.