अगर आप itr फाइल करते है. तो आपको itr फाइल करने के लिए एक income tax वेबसाइट पर अकाउंट होना जरुरी होता है. तो ऐसे में बहुत सरे लोगो को अकाउंट बनाना नही आता है. और अकाउंट बनाते समय कोई न कोई गलती कर देते है. तो नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में सीखेंगे की आप कैसे income tax की वेबसाइट पर अपना account बना सकते है. – income tax account
income tax की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है.
जैसे ही आप इसके पेज पर आ जाएंगे. तो आपको ऊपर में Register YourSELF का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Individual सेलेक्ट करना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपना pan कार्ड का नंबर डालना है. फिर अपना नाम फिर अपना डेट ऑफ़ बिर्थ टाइप कर देना है. फिर आपको अपना एड्रेस सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेगे. इस पेज में अपना यूजर ईद और पासवर्ड सेट करना है. जैसे की आपको इसमें श्रीफ अपना पासवर्ड सेट करना है. क्योकि आपका यूजर id आपका पैन कार्ड नंबर होता है. इसके बाद आपको निचे आपको एक Primary Secrest Qusetion और Secondary Secrest Qusetion सेलेक्ट करना है. और उसका answer भी देना है. यह qusetion आप से जब पूछा जाएगा. जब आप अपना पासवर्ड भूल जाएंगे. क्योकि आप को नया पासवर्ड बनाए ले लिए इसका answer भी देना होगा. सबसे पहले आपको Primary Secrest Qusetion सेलेक्ट करना है. फिर उसका Primary Secrest Answer टाइप कर देना है.
फिर आपको इसी तरह Secondary Secrest Qusetion सेलेक्ट करना है. और Secondary Secrest Answer टाइप करना है. इसके बाद आपको Landline Number डालना है. अगर आपके पास Landline Number नही है तो आप अपना मोबाइल नंबर डाल देना है. और अगर आपके पास कोई Fax Number है. तो उसे टाइप कर देना है. नही तो उसे खाली छोड़ दे. और साथ ही आपको Primary Mobile Number टाइप कर देना है. और आपको बताना है. की यह Primary Mobile Number किसका है.
अब आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Primary E-mail Id टाइप करना है. और साथ Primary E-mail Id Beloegs to टाइप को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको Secondary E-mail Id टाइप करना है. और इसके बाद आपको यह बताना है. की Secondary E-mail Id किसे Beloegs करता है. इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस टाइप कर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपके पास आपके मोबाइल नंबर और email id पर otp सेंड किया जाएगा. आपको otp को कॉपी करना है.
अब आपको इस पेज पर आ जाना है. और आपको यह मोबाइल बॉक्स में मोबाइल नंबर पर आए. otp को टाइप कर देना है. और email id पर आए. otp को email id के सामने वाले बॉक्स में टाइप कर देना है. और Validate पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके पास मेल आ जायेगा. इस मेल में आपको आपका यूजर id दे दिया जाता है. ऐसे आपका यूजर ईद आपका pan कार्ड नंबर होता है. और आपका पासवर्ड आपका वही पासवर्ड रहेगा. जो अपने सेट किया था.
इसके बाद आपको ऊपर में लॉग इन कर ऑप्शन मिलता है. आपको लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना pan कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और अपना पासवर्ड टाइप करके लॉग इन कर लेना है.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपना न्यू अकाउंट बना सकते है. income tax की वेबसाइट पर दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट आच्छी लगी होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का का दिन शुभ रहे.