अगर आपको एक अकाउंट ओपन करना है. वह भी सरकारी बैंक में तो आपके लिए India post payment bank सबसे बेस्ट रहेगा. क्योकि अब जो है, India post जो है. post delivery के साथ आपको बैंकिग का भी service देता है. और साथ ही आपको घर बैठे अकाउंट ओपन करने का भी ऑप्शन देता है. अकाउंट आप अपने मोबाइल से ही ओपन कर सकते है. नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में सीखेंगे की आप कैसे India post payment bank में account ओपन करना सीखेंगे.
India post payment bank
India post payment bank
India post payment bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को डाउनलोड कर ले. इस App का लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते है.
डाउनलोड करने के बाद आपसे यह कुछ Allow मागेगा. आपको इसे Allow कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको निचे में Open Your Account Now का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
अब आपको इस पेज में अपना मोबाइल नंबर डालना है. जो आप अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना चाहते है. और साथ ही अपना pan card नंबर टाइप करेंगे. और कंटिन्यू कर देंगे.
इतना करने के बाद आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपके मोबाइल नंबर पर आए. otp को टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना कते ही आप इस पेज पर आ जायेंगे इस पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और फिर आपको आधार कार्ड नंबर re-enter कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को इसमें टाइप कर देना है. और सबमिट कर देना है
अब आपको इन पाच स्टेप को कम्पलीट करना होगा. उसके लिए आपको सबसे पहले Personal Infomation पर क्लिक करना है.
इके बाद आपको Pan & Communication Address पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको कुछ नही करना है. आपको निचे आ कर सेव बटन पर क्लिक कर देना है. अगर आपका Communication Address अलग है तो आप इस box को उन्चेच्क कर दे. और जो भी आपका Communication Address हो वह टाइप कर दे. और सेव कर दे.
अब आपको Nominee add करना है. अगर आप Nominee को add करना चाहते है तो उसके लिए आपको Yes wish to nominee पर क्लिक कर देना है.
Nominee add करने के लिए आपको सबसे पहले Nominee का नाम टाइप कर देना है. और फिर Nominee का डेट ऑफ़ बिर्थ टाइप कर देना है. और आपको सेलेक्ट करना है. की आपका Nominee के साथ किया रिश्ता है. और अपने जिसको भी Nominee बनाया है. उसका address टाइप कर देना है. और सेव कर देना है. अगर आप अभी nominee को add नही करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऊपर में NO को सेलेक्ट करना है. और सेव पर क्लिक कर देना है.
Account Information
अब आपको Account Information को भरना है, जैसे की आपको इसमें सबसे पहले Marital status बताना है. फिर आपको Occupation सेलेक्ट करना है. आपको बताना है. की आप काम किया करते है. और फिर आपको बताना है. की साल में कितना काम लेते है. और आपको निचे आ जाना है.
और निचे में आपको एक question पूछा गया है. की किया आप Politically Exposed Person तो नही है. आपको यहा no कर देना है. और सेव पर क्लिक कर देना है.
अब आपको I agree to IPPB terms & Conditions पर क्लिक करके save पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Banking options में Mobile Banking, Sms Banking और Missed Call Banking को सेलेक्टं कर ले. और निचे आपको आपके अकाउंट की साडी जानकारी आ जाएगी. अब आपको निचे आ जाना है,
निचे आने के बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक कर देना है.
अब आपके मोबाइल नंबर पर otp send किया जाएगा. आपको अब otp को टाइप कर देना है. और सबमिट कर देना है.
इतना करते ही अपमा अकाउंट ओपन हो जाएगा. अब आपको आपका अकाउंट नंबर और customer ID मिल जाता है. account नंबर और customer ID आपके मोबाइल नंबर और email id दोनों पर ही भेजा जाता है. आपको निचे में Go To Home का बटन मलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने यह पेज आ जाएगा. इस पेज में आपको Account Number, Customer Id, और अपना Date of Birth फिर आपको अपना Mobile Number टाइप कर देना है. और निचे आ जाना है.
ippb bank
निचे आने के बाद आपको Register पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना एक Mpin सेट करना होगा. Mpin सेट करने के बाद आपको दुवारा यह सभी जानकारी को भरने की जरुरत नही होगा. बस आपको अपना Mpin टाइप करना होगा. इतना करते ही आप लॉग इन हो जाएंगे. तो आपको अपने मन मर्जी Mpin टाइप कर देना है. और निचे आकर सेट Mpin पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको यहा पर उसे टाइप कर देना है. और सबमिट कर देना है.
अब आपका अकाउंट Registration Successful हो चूका है. अब आपको कुछ करने की जरूरत नही है. अब आपको login पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने यह पेज आ जाएगा. इस पेज में आपको Mpin टाइप कर देना है. और लॉग इन पर क्लिक कर देना है.
पोस्ट ऑफिस में मोबाइल से खाता खोलना
इतना करते ही आपका अकाउंट लॉग इन हो जाएगा. अब आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है. अब आप सभी तरह का बैंकिंग का शुविधा ले सकते है. और आप इस अकाउंट का फुल kyc post office में जाकर कर सकते है. और पैसे का लेन-देन online और offline दोनों ही तरह से का सकते है.
तो दोस्तों आप इस तरह से घर बैठे ऑनलाइन अपना अकाउंट ओपन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.
Tage : India post payment bank account opening online in Hindi, पोस्ट ऑफिस में मोबाइल से खाता खोलना, ippb mobile banking app, india post payments bank, ippb bank, post office me account kaise khole, post office me account kaise khole online, ippb account opening, ippb account kaise khole, how to open account in ippb online, india post payment bank me online khata kaise khole, ippb app kaise chalaye, post office khata kaise khole, ippb me online account kaise khole, ippb account