नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम Indusind Bank ZERO Balance Account Opening करना.
आगर आप भी ZERO Balance Account खोलना चाहते है. वह भी अपने मन पसंद Account नंबर के साथ तो यह विडियो आपके लिए खास होने वाला है. Indusind Bank में आप ऑनलाइन ZERO Balance Account खोल सकते है. और अपनी मर्जी से अपना अकाउंट नंबर भी सेलेक्ट कर सकते है. Indusind Bank में आपको 6% परसेंट का Interest Rate दिया जाता है. साथ ही अगर आप Amazon से कोई shoping करते है. और उसका पेमेंट आप Indusind Bank से करते है. तो आपको 5% prsent का cashback मिलता है.
best zero balance bank account
Indusind Bank में जब आप खाता खोलते है तब आपको मोबाइल बैंकिंग activate कर दिया जाता है. मतलब की आपको मोबाइल बैंकिंग के लिए बैंक भी नही जाना होगा. और आपको Indusind Bank में account ओपन करने पर आपको Instant Virtual Debit Card दिया जाता है, जिसका आप ऑनलाइन shoping में इस्तेमाल कर सकते है. और Online Video Kyc का भी ऑप्शन दिया गया है. अब आपको अपने kyc के लिए बैंक जाना नही परेगा आप अपना kyc घर बैठे विडियो kyc के माध्यम से कर सकते है.
Indusind Bank Page लिंक : Indusind Bank
आपको Indusind Bank में account ओपन करने के लिए आपको इस पेज पर आ जाना है. इसका लिंक हमने आपको दे दिया है. आप लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ सकते है. आप जब इस पेज पर आएंगे तो आपको इस पेज में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद आपको निचे आप्शन मिलता है. अगर आप अपने मर्जी से अपना account नंबर रखना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे में अपने मर्जी के अंक टाइप कर देना है. इसके बाद अगर आपको वह अकाउंट नंबर Availble दिखा देगा. तो आप उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट कर सकते है. नही तो फिर आपको अपना अकाउंट नंबर चेंज करना होगा. आपके अकाउंट नंबर के शुरू में 15 होगा. इसके बाद आप मन पसंद नंबर होगा. इसके बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है.
open zero balance bank account online with virtual debit card
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. जिसे आपको Verify कर लेना है.
अब आपको अपना Pan कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डाल देना है. और इसके Tearms को apccet कर लेना है. और Send Verification Otp पर क्लिक कर देना है. और अपने मोबाइल पर आये otp से अपना Verification कर लेना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपकी जानकारी आपके आधार कार्ड से ले ली गई है. इस पेज में आपको आपको बस अपना एक ईमेल id और अपने माता पिता का नाम भर देना है. और आपको यह बताना है. की आप शादी शुदा है. या नही.
इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी देना है. फिर आपको अपने महीने की सल्ल्री के जानकारी देनी है. फिर आपको अगर अपने address चेंज करना होता उसके लिए आपको Communication/Current Address के बॉक्स को चेक कर देंगे अगर आप चाहते है. की आपका address वही address रहे जो आपके आधार कार्ड पर है तो उसके लिए आपको Communication/Current Address के बॉक्स को उन्चेक कर देना है.
इसके बाद आपको कुछ additional details ददिखेंगे जिसे आपको no कर देना है. और अपना ब्रांच सेलेक्ट करे जहा आप अपना account ओपन करना चाहते है. इसके बाद आपको Do not wish to receive DBT benefits पर क्लिक कर देना है. फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है.
zero balance account with virtual debit card
इसके बाद आपको अपने अकाउंट में Nominee Details को ऐड करना है. Nominee Details को ऐड करने के लिए आपको Nominee का नाम इसके बाद Relationship को सेलेक्ट करना है. फिर आपको Nominee का date ऑफ़ birth भर देना है. अगर आप चाहते है की आपके account statement में Nominee का नाम print हो उसके लिए आपको Print Nominee Name On account statement चेक बॉक्स पर क्लिक कर दे. और अगर आप Nominee Details को अभी ऐड नही करना चाहते है उकसे लिए आपको I would like to add a Nominee के बॉक्स को उन्चेक कर देना है. और Continue पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है. यहा आपको 4 तरह का account ओपन कर सकते है. हमरे जीरो अकाउंट ओपन करना है. तो हमे उसके लिए दो ऑप्शन दिए गए है. पहला Indus DIGI-START दूसरा INDUS DELITE., अगर आप Indus DIGI-START अकाउंट ओपन करते है तो आपको अकाउंट में 20,000 जाम करना होगा. जिसे आप बाद में निकाल सकते है. और अगर आप INDUS DELITE अकाउंट ओपन करते है तो आपको अपने अकाउंट में 10,000 रुपये जमा करने होंगे. जिसे आप ऑनलाइन यह फिर बैंक में जा कर अकाउंट से निकाल सकते है. आप View Details पर क्लिक करके आप उस अकाउंट टाइप के बारे में पढ़ सकते है. की आपको अपने अकाउंट में किस चीज के लिए कितना पेमेंट करना होगा.
high fd interest rate bank
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और Save and Continue पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना Upi Id बना लेना है आप अपना जो भी Upi Id रखना चाहते है वह आप टाइप कर दे. और फिर अपना Mobile Banking UserName बना चाहते है उसे टाइप कर दे. फिर आपको अपना 6 अंको का Mpin सेट कर लेना है. और इसके terms and condition को accept कर लेना है. फिर CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपको kyc को पूरा करने के लिए कहा जा रहा है. अगर आप अपना kyc अभी करना कहते है तो उसके लिए आपको proceed for video kyc पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद एक विडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगी जिसके बाद आपको अपना pan कार्ड और एक blank paper पर signature करके दिखाना होगा. इतना करते ही आपका kyc Complete हो जायेगा. अगर आप चाहते है. की आप अपना क्य्क बैंक जा कर करे तो उसके लिए आपको Skip video kyc open limited kyc account पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको बता जा रहा है. की आप एक साल में कभी भी अपने अकाउंट का kyc कर सकते है. और जब तक आप अपने अकाउंट का kyc नही करते है. तब तक आप के अकाउंट की लिमिट 1 लाख होगी. अब आपको yas क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने complete summary आ जायेगा. आपको अब इसके terms and condition को accept कर लेना है.
और फिर accept और Confirm बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अब अपने अकाउंट में 10,000 रुपये और आपके debit कर का पैसे जमा करना है.
आपको टोटल 10,590 रूपए जमा करना होगा. जमा करने के लिए आपको PayNow पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको ऑफर दिखाया जायेगा. इस ऑफर में आपको 200 रूपये मिलेंगे. इन पैसे का इस्तेमाल रिचार्ज के लिए कर सकते है. आपको फिर PayNow पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. की आप किसे पेमेंट करना चाहते है.
इतना करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा. साथ ही आपको एक ईमेल भी भेज दिया जायेगा. जिसे आपका अकाउंट नंबर और upi id यूजर id लिखा होगा. अब आपको 7 दिनों में आपको बैंक की तरफ से welcome किट और डेबिट कार्ड भेज दिया जायेगा. अब आप इसके मोबाइल बैंकिंग app को डाउनलोड कर लेना है. और अपने यूजर id से लॉग इन कर लेना है.
App download link : http://fumacrom.com/hTCH
अब आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल बेकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.