Instant pan card apply Online e Filing 2 0 new portal | e pan card download

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे. Instant pan card apply Online e Filing 2 0 new portal पर तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े?

दोस्तों आज के समय में pan card एक बहुत जरुरी दस्तावेज बन चूका है. इस लिए आज के समय में हर व्यक्ति के पास पण कार्ड होना जरुरी हो गया है. तो आप ऐसे में pan card घर बेठे कैसे बना सकते है. वह भी फ्री में.

apply कैसे करे?

नया pan card बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी नयी वेबसाइट incometax.gov.in पर आ जाना है. इस वेबसाइट का लिंक आपको नीच दे दूंगा आप लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते है.

Website लिंक: incometax.gov.in

इसके बाद आपको इस पेज में निचे आ जाना है. और Show More पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जांयेंगे आपको अब निचे में Instant E-pan ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आप इस पेज पर आ जांयेंगे. इस पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलता है. एक apply करने का और दूसरा डाउनलोड करने का आपको पहले ऑप्शन Get New E-pan पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके सामने अपना आधार कार्ड नंबर भरने का आप्शन आ जाता है. आपको अपने 12 डिजिट का नंबर भर देना है. और terms and condition को पढ़ लेना है. और I confirm that पर क्लिक करके continue पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने Otp भरने का आप्शन आ जायेगा. अब आपको इसमें अपने मोबाइल पर आए otp को भर देना है. यह otp आपके उस नंबर पर आएगा. जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा.

otp भरने के बाद आपको इस बॉक्स को चेक कर देना है. और फिर continue पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका सारा डाटा अपने आधार कार्ड से ले ली जाएगी. अब आपको किसी भी तरह की जानकारी नही भरनी है.

इसके बाद आपको निचे एक आप्शन मिलता है. ईमेल verify आपको इस पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके ईमेल id पर otp send किया जायेगा. आपको उस otp को इसमें सबमिट कर देना है.

इसके बाद आपको I accept That पर क्लिक कर देना है. और continue पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपका पैन कार्ड बनाने का process complete हो जायेगा. और आपको Acknolegement Number दे दिया जायेगा. आपको Acknolegement Number को नोट कर लेना है. अब आपको हम बताएँगे की आप अपने पण कार्ड को डाउनलोड कैसे करेंगे.

Indusind Bank ZERO Balance Account Opening Online

e pan card download

pan card को डाउनलोड करने के लिए आपको होम पेज पर आ जाना है. और फिर आपको फिर से Show More पर क्लिक करना है. फिर आपको Instant E-pan पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको pan card को डाउनलोड करने के लिए.

अब आपको Check Status/ Download PAN पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जायेगा. आपको उस otp को भर देना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आप इस पेज पर आ जायेंगे इस पेज में आपको Current Status आपके पैन कार्ड का दिखा दिया जायेगा. और आप यह से ऑनलाइन ही अपने पैन कार्ड को देख सकते है. अपने पैन कार्ड को देखने के लिए आपको View E-pan पर क्लिक कर देना है. जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप आसानी से अपने पैन कार्ड की कॉपी को देख सकते है. और अगर आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है. तो उसके लिए आपको Download E-pan पर क्लिक कर देना है.

Download E-pan पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. अब आप इसको प्रिंट करके कही भी इसका इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप अपने पैन कार्ड का हार्ड कॉपी ऑडर करना चाहते है तो उसके लिए आपको 50/- रुपये का भुगतान करना होगा. ज्सिके बाद आपको post office के माध्यम से भेज दिया जाता है.

दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभीका इस पोस्ट को पढने के लये धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

Google cloud hosting in Hindi

Leave a Reply

error: