PAN Card का आवेदन कैसे करें?
आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन Instante-PAN Card का आवेदन कैसे करें?
आज के समय में PAN Card एक बहुत जरुरी document बन चूका है. PAN Card आज के समय में बहुत जगह इस्तेमाल होता है. (e-PAN Card)इसलिए केंद्र सरकार के वित्तीय विभाग ने पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है.
अगर आप PAN Card कर बनवाना चाहते है. तो आप इसका आवेदन Online कर सकते है. (Generate Instant e-PAN Card Online) अब कुछ मिनटों में ही आपका पैन कार्ड बन जायेगा.
और आपको पहले की तरह पैन कार्ड के लिए महीनो का इंतजार करना नही होगा. पर अब आपको आपका पैन कार्ड मिनटों में ही मिल जायेगा. आयकर विभाग ने ई-पैन कार्ड सुविधा शुरू कर दी है. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. बस आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा.
(Instant e-PAN Card using Aadhaar Card) आप पैन कार्ड का आवेदन आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर कर सकते हैं. इससे जुड़े स्टेप्स आप निचे देखा सकते है.
आयकर विभाग
परमानेंट अकाउंट नंबर ( PAN Card ) की सुविधा पहले आपको पोर्टल पर मिलती थी जिसमे बहुत समय लगता था. जिसके कारन आयकर विभाग और वित्त विभाग द्वारा की गई बैठक में निर्णय लिया गया की लोगों को जल्द से जल्द पैन कार्ड (Instant e-PAN allotment) की सुविधा मिले इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लोगों को इलेक्ट्रानिक पैन नंबर (E PAN) के लिए अगले कुछ हफ्तों में इंस्टैंट पैन फीचर की नई सुविधा को लॉन्च करेगा.
Instant e-PAN फीचर से आधार कार्ड के डाटा का इस्तेमाल कर आवेदक की डिटेल्स तुरंत वेरिफाई हो जाएंगी और इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि इलेक्ट्रानिक पैन नंबर की सुविधा सभी आवेदकों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी और इलेक्ट्रानिक पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को किसी तरह के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भी जरूरत नहीं होती है.
Instant e-PAN CARD का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Online Instant e-PAN Card का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होगी इसके अलावा की भी अन्य दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं है. आप Online Instant e-PAN Card का आवेदन कर सकते है.
जिसकी सारी जानकरी आपको निचे दी गई है.
स्टेप्स को फॉलो करे : –
- e-PAN Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग के आधिकारिक incometaxindiaefiling.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
- फिर आपको Home पेज पर ‘Quick Links’ के सेक्शन में “Instant PAN through Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको दिये गए सभी निर्देशों को पढ़ कर “Get New PAN” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है:
- क्लिक करते ही इंस्टैंट ई-पैन आधार कार्ड द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (e-PAN Aadhaar e-KYC Online Application Form) खुल जाएगा.
- पूछी गई सभी जानकरी को आपको भर दे. और एक सफ़ेद पेज पर आपको अपना हस्ताक्षर करना है. या फिर अपने अगुठे का लगा कर उसकी अपने फोटो लेनी है या फिर उसे स्कैन करके उसे अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है.
जिसके बाद आपके आधार कार्ड की पुष्टि की जाएगी आधार कार्ड की पुष्टि होते ही आपका 15 नंबरों का इंस्टैंट ई-पैन कार्ड स्वीकृति नंबर मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेज जायेगा.
PAN Card डाउनलोड व ऑनलाइन स्थिति को कैसे देखें?
(Check Status & Download Instant e-PAN)
Instant e-PAN कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे और अपने आवेदन की स्थिति को चेक कैसे करे.
डाउनलोड और चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग के आधिकारिक incometaxindiaefiling.gov.in पोर्टल पर जाना है.
- फिर होम पेज के ऊपर ‘Quick Links’ के सेक्शन में “Instant PAN through Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको यहाँ पर “Check Status Download PAN” पर क्लिक करना है.
Instant e-PAN Card कार्ड कुछ खास बाते
- बता दें कि आधार की जानकारियों को ही वेरिफाई करने के बाद यूजर्स को ई-हस्ताक्षर वाला ई-पैन जारी किया जाएगा.नई सर्विस का फायदा नए आवेदकों के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा, जिनका पैन कार्ड खो गया है और डुप्लीकेट पैन के लिए अप्लाई किया होगा.पैन नंबर जनरेट होने के बाद इनकम टैक्स विभाग पहले आवेदक को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ई पैन नंबर जारी करेगा.डिजिटल पैन में एक क्यूआर कोड होगा. किसी भी तरह के फ्रॉड और फोटोशॉप के जरिए बदले जाने वाली जानकारी को रोकने के लिए क्यूआर कोड में डिटेल्स को एन्क्रिप्ट रखा जाएगा.
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले आठ दिनों में 62,000 से अधिक ई-पैन जारी किए हैं. इसके अलावा जबतक ये सर्विस शुरु नहीं हो जाती तबतक यूजर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) और नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के जरिए भी पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं. आप चाहे तो पैन कार्ड यूटीआई और एनएसडीएल एजेंसी में आवेदन कर आप एक नया पैन कार्ड जारी करा सकते है. बता दें कि ये दोनों कंपनी यूटीआई और एनएसडीएल भारत में कहीं भी पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए 50 रुपए चार्ज करते हैं.
e-PAN Card
Apply link : click here
check status link : click here
e-PAN Card Website Link : https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home