नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे. की आप कैसे irctc account बना सकते है. – irctc account kaise banaye
irctc account बनाने के लिए आपको irctc rail connect app को downlaod कर लेना है. और इसे ओपन कर लेना है.
इसके बाद आपसे यह कुछ permission देने को कहेगा. आपको इसे सभी तरह का permission दे देना है.
इसके बाद आपके सामने करोना से जुडी massege आएगा. आपको ok पर click कर देना है.
अब आपको नया account बनाने के लिए आपको लॉग इन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको रेड कलर में Register user का ऑप्शन मिलता है. आपको उस ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको अपना Mobile Number भरना है. आपको वही मोबाइल नंबर भरना है. जिस पर कभी account नही बना हो. और आपको एक ऐसा Email id डालना है. आपको ऐसा Email id डालना है. जिस पर कोई account नही बना हो. और एक username सेट कर लेना है. और अपना password सेट कर लेना है. और फिर password को confirm कर लेना है. और अपना first name और last name टाइप कर लेना है. और अपना date of birth टाइप करना है. इसके बाद nationlity को सेलेक्ट करना है. और एक Security Question को सेलेक्ट करना है. और फिर Security answer टाइप कर लेना है. और next पर click कर देना है.
tata power बिजली का मीटर कैसे अप्लाई करे? – www.tatapower-ddl.com
अब आपको अपना Residence address टाइप कर देना है. फिर आपको copy Residence address to office address पर click कर देना है. और अपना street, area, country को सेलेक्ट कर लेना है. और pin code अपने एरिया पिन कोड को भर देना है, और city और state को सेलेक्ट कर लेना है. और अपने post office को सेलेक्ट करना है. और phone number को भर देना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपको Congratulations का massege आएगा. आपको अब ok पर click कर देना है.
अब आपको होम page पर आ जाना है. और अपने अभी जो irctc username और password डाल कर कैप्चा भर देना है. और लॉग इन पर click कर देना है.
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आप इस page पर आ जाएंगे इस page पर आने के बाद आपको send otp पर click कर देना है. फिर आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. जिसे आपको इसमें भर देना है. और सबमिट कर देना है. फिर आपको यही तरीका आपके ईमेल id पर भी करना है. आपको send otp पर click कर देना है. और gmail id पर आये otp को इसमें भर देना है. और सबमिट कर देना है.
otp को भरने के बाद आपको verify user पर click कर देना है.
इसके बाद आपके समने यह page आएगा. अब आपको इस app में लॉग इन करने के लिए लॉग इन पिन सेट करना है. पिन सेट करने के लिए आपको first बॉक्स में 4 अंको का पिन भर देना है. और फिर confirm pin पर click कर के 4 अंको का पिन भर देना है. और लॉग इन पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह massege आएगा. जिसमे आपको बताया जा रहा है. की आप जब कभी इस app में लॉग इन करेंगे तो आपको यही पिन डालना होगा. और ok पर click कर देना है.
अब आपका account बन चूका है. और अब हम लॉग इन भी हो चुके है. अगर आपको किसी भी plan my Journey पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे. इस page में आपको FROM में जी स्टेशन से जाना हो उसका नाम भर देना है. और TO में जहा जाना हो उस स्टेशन का नाम भर देना है. और आता है. CLASS QUOTA इसमें आपको सेलेक्ट करना है. की आप कोन से डावे में जाना चाहते है. जैसे की ac sleeper आदि. इसके बाद DEPATURE DATE में वह date को सेलेक्ट करना है. जिस date को आपको जाना हो. और सर्च train पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने सभी ट्रेनों की जानकारी आ जाएगी. आपको जिसमे भी ticket बुक करना हो उस train पर click करके आप ticket बुक कर सकते है. app irctc connect app से ticket बुक कैसे कर सकते है. हम उसके ऊपर अलग से full details post लिखेंगे. जिसे पढ़ पर आप आसानी से train ticket बुक कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, दोस्तों आप सभीका हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.