janani suraksha yojana me awedan kaise kare | jsy

0
828

janani suraksha yojana

नमस्कार दोस्तों आज हम इस post में janani suraksha yojana के बारे में बात करेंगे. हम इस post में इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे में बात करेंगे.

janani suraksha yojana : भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक बहुत ही अच्छी योजना है. हम इस post में आपको इस योजना से जुडी सारी जानकारी देंगे. जिससे आप समाज पाए की योजना का फायदा किसको और कैसे मिलेगा. तो चलिए जानते है. इसके महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे में.

जननी सुरक्षा योजना के मुख्य बिंदु?

1. janani suraksha yojana किसके लिए है?
2. janani suraksha yojana प्रारम्भ करने का मुख्य उदेश्य क्या है?
3. janani suraksha yojana में आवेदन करने की पात्रता क्या है?
4. janani suraksha yojana के लाभ/अनुदान?
5. janani suraksha yojana में आवेदन कहा करे?

जननी सुरक्षा योजना किसके लिए है?

इस योजना का लाभ उन परिवार को मिलेगा. जो परिवार गरीबी रेखा के निचे आते है. इस योजना का लाभ उन गर्भवती  महिलाओ को दिया जायेगा. जिनकी उम्र 19 साल या फिर 19 साल से अधिक हो. इस योजना में एक परिवार को दो बच्चो तो लाभ दिया जाता है.

जननी सुरक्षा योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उदेश्य क्या है?

इस योजना का प्रारम्भ करने का मुख्य उदेश्य है. नव्जाज मृत्यु के दर को कम करना. और गरबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना. और इस योजना में गर्भावस्था के दोरान स्वास्थ जाच और प्रसव के बाद देख भाल के लिए सहायता दिया जाता है.

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने इलाके के Anganwadi में registration करना होता है. और शिशु के जन्म के लिए सरकारी अस्पताल में भी registration करवाना होगा.

जननी सुरक्षा योजना के लाभ/अनुदान?

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के महिला को 1400/- रुपए का लाभ मिलेगा. और शहर की महिला को 1000/- रुपए मिलेगा. और साथ ही इस योजना के अंतर्गत आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना योजना का भी लाभ मिलता है. जिसके अंतर्गत आपको 5000/- रुपए की सहायता दी जाती है, तो इन इस योजना के अंतर्गत total आपको 6000/- रुपए का लाभ मिलता है.

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कहा करे?

इस योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर आवेदन कर सकते है. और इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए प्रत्येक पंजीक्रत लाभाथ्री के पास MCH कार्ड होना चाहिए. और साथ-साथ जननी सुरक्षा कार्ड भी होना चाहिए. यह कार्ड आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिल जायेगा. इसके अतरिक्त इस योजना के तहत आशाओ और प्रसुताओ को मिलने वाली धन राशी DBD के माध्यम से उन महिलाओ के खाते मे भेज दिया जायेगा. जिन महिलाओ को इसका लाभ मिलने वाला है.

जननी सुरक्षा योजना

दोस्तों अगर आपको सभी को हमारा यह post अच्छा लगा हो तो हमरे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

दोस्तों आप आप सभीका हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

 

Previous articleRoad Tax को कैसे भरे?-How To Pay Road Tax Online
Next articleDakPay UPI App ka estemal kaise kare | DakPay App
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply