जन्म प्रमाण पात्र कैसे बनाए- Janm prman patr kaise banaye

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे अपना Janm prman patr बना सकते है. तो चलिए बिना देरी की शुरू करते है और सिखाते है.

Janm prman patr बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser को ओपन कर लेना है.

और Crs birth Certificate जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने http://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login यह वेबसाइट आ जायेगा. आपको crsorgi.gov.in इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो यह आपको ऐसा दिखेगा.

आपको इसमें General Public Signup का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर click कर देना है.

इसके बाद आप इस page पर आ जायेंगे आपको इस page में पूछे गए सारी जानकारी को भर देना है. इस page में आपको एक user id बना है. और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, date of बिर्थ आदि जानकारी भर कर आप अपना user id बना सकते है. सभी जानकारी को भरने के बाद आपको रजिस्टर पर click कर देना है.

how to apply birth certificate online | new birth certificate kaise banaye 2021

अब आपके सामने यह massege दिखेगा. आपको बताया जा रहा है. की आपके ईमेल id पर एक मेल भेजा गया है. आपको उस मेल को verify करना है.

सबसे पहले आपको उस ईमेल id को ओपन करना है. जिस ईमेल id को अपने user id बनाने के लिए डाला था. उस ईमेल को ओपन करने के बाद आपको Crs birth Certificate के तरफ से भेजे गए. मेल को ओपन करना है. और उस में दिए गए user id को copy कर लेना है और इसमे दिए गए लिंक पर click कर देना है.

लिंक पर click करते ही आपके समने यह page आ जायेगा. इस page में आपको user id डालना है. जिसे हमने अभी copy किया था. इसके बाद आपको अपना password सेट कर लेना है. और नीचें दिए गए कैप्चा को भर कर सबमिट बटन पर click कर देना है.

dob certificate online apply

इतना करते ही आपका user id और password बन चूका है. अब आपको अपना user id और password डाल कर लॉग इन कर लेना है

अब आप इस page पर आजंगे इस page में आपको उपर एक ऑप्शन मिल्तःई बिर्थ का आपको उस पर click कर देना है. click करते ही. आपके समाने add birth का ऑप्शन आएगा. आपको उस ऑप्शन पर click कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने यह फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में सबसे पहले आपको भाषा को सेलेक्ट करना है. आप जिस भी भाषा में अपने जन्म प्रमाण पात्र को प्रिंट करना चाहते है. उसे सेलेक्ट कर ले आप चाहे तो इसे दोनों ही भाषा में प्रिंट कर सकते है. इसके लिए आपको दुसरे ऑप्शन में उस भाषा को सेलेक्ट कर ले. जिस भाषा में प्रिंट करना है. फिर आपको फॉर्म नंबर डालना है. फॉर्म नंबर आप कुछ भी डाल सकते है. इसके बाद आपको date सेलेक्ट करना है.

birth certificate online haryana

अब आपको बच्चे का जन्म तिथि को सेलेक्ट कर लेना है. फिर बचा मेल है. या फीमेल है सेलेक्ट कर लेना है.

अब आपको बच्चे का नाम टाइप करना है. नाम में आप बच्चे का fast name meddle name last name टाइप कर देना है. आपको बच्चे का नाम हिंदी में भी टाइप करना है. इसके बाद आपको निचे आधार कार्ड नंबर माँगा जाता है. अगर आपने बच्चे का आधार कार्ड बना रखा है तो आप उसे भर दे. नही तो उसे आप खाली छोड़ दे.

अब हम Place of Birth पर आजंगे, अब आप से पूछा जा रहा है. कि बच्चे का जन्म कहा हुआ है. अगर घर में हुआ है तो घर सेलेक्ट करे. अगर हॉस्पिटल में हुआ है तो हॉस्पिटल को सेलेक्ट करे. और फिर बाकि पूछी गई सारी जानकारी को भर देना है. इसी तरह आपको निचे पूछे गए सारी जानकारी को भर देना है. और save बटन पर click कर देना है.

janam praman patra online kaise nikale

Leave a Reply

error: