नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम Jio Payment Bank में अपना अकाउंट ओपन करना सीखेंगे.
Jio Payment Bank Account
Jio Payment Bank में Account ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले MyJio App को PlayStor से डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आपको MyJio App में लॉग इन कर लेना है.
लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर में कई ऑप्शन मिलेंगे. आपको उसे स्लाइड करना है. और Bank के ऑप्शन पर आना है. और Bank के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको Allow कर देना है.
अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको i agree को टिक करना है. और Les’t Get Start पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है.
अब आपको एक Mpin सेट कर लेना है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका Verifid हो जाएंगे.
इतना करते ही आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Join Now का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको Let’s Start पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके मोबाइल पर एक otp आएगा. आपको otp को सबमिट कर देना है.
इतना करने के बाद आपको I Accept पर क्लिक कर दें है.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर देना है. और निचे दिए गए कैप्चा को टाइप कर देना है. और Send otp पर क्लिक कर देना है.
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को टाइप कर देना है. और निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको कोई भी 4 अंको का code सेट कर लेना है. और proceed पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपको यहा अपना email id टाइप कर देना है. और next पर क्लिक कर देना है.
अब आपको अपना Pan Card Number टाइप कर देना है. और आपको अपना Marital Status बतना है. और father’s Name, Mother’s name को टाइप कर देना है. और निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको Occupation को सेलेक्ट करना है. की आप काम क्या करते है. फिर आपको अपना Souce of Income बताना है. और आप की Anual Income क्या है वह बताना है. फिर आपको चेक बॉक्स को टिक कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस टाइप कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको Nominee Add करना है. तो आप Yes पर क्लिक कर दे. और अगर आप अभी Nominee Add नही करना चाहते है तो No पर क्लिक कर दे. और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी आ जाएगी. आपको इस पेज में अपने द्वारा दी गई जानकारी को चेक कर लेना है. और इस पेज में आपको निचे आ जाना है. और proceed पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका अकाउंट विडियो kyc के लिए तयार है. अब आपको video Kyc को कम्पलीट करना है. आपको video Kyc के लिए क्या क्या चाहिए. वह आपको निचे बताया गया है.
जब आप निचे आएंगे तो आपको निचे में बताया गया है. की आपको video Kyc के द्वारन Mobile Phone With Camera इनेबल होना चाहिए. और आपका Internet Stable होना चाहिए, और आपका Pan Card, Adhaar card आपके पास होना चाहिए. और आप अपना video Kyc कभी भी 09:30 AM से 08:30 Pm के बिच में कर सकते है. video Kyc को पूरा करने के लिए proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में भी आपको video Kyc को कम्पलीट करना है. उसे बारे में बताया गया है. अब आपको video Kyc को कम्पलीट करने के लिए बस Start call with agent पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको सभी चीजे को Allow कर देना है.
इतना करते ही आपका Agent Connecting होना शुरू हो जाएगा. Agent Connecting होने में दो मिनट का टाइम लगता है.
इतना करते ही आप Agent से Successfully Connected हो जाएंगे. अब आपके सामने verification Agent विडियो कॉल के माध्यम से जुड़ेगा. अब आपको Agent को अपना आधार कार्ड और pan कार्ड दिखाना है. और आपको signature करके दिखाना होगा. इतना करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. और आप बैंकिंग के सरे शुविधा का लाभ ले सकते है.
तो दोस्तों आप इस तरह से घर बैठे ऑनलाइन Jio Payment Bank में अकाउंट ओपन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.
Tage: jio payment bank, jio payment bank account opening, jio bank account kaise banaye, jio bank account kaise khole, how to start using jio payment bank, jio payment bank account open kaise kare, jio bank, jio payment bank account open, how to open jio bank account, jio bank account open, jio payment bank account kaise khole, jio payment bank open account online, jio payment bank video kyc, jio, video kyc, jio payment bank zero balance account