कन्या सुमंगला योजना apply कैसे करे? – mksy.up.gov.in

By MITHLESH KUMAR

Published on:

दोस्तों आज के इस post में हम बात करेंगे कन्या सुमंगला योजना के बारे में कि आपको इस योजना के अंतरगत आपको लाभ कैसे मिल सकता है. तो चलिए जानते है कन्या सुमंगला योजना के बारे में.

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

इस योजना के अंतरगत आपको सरकार द्वारा आपको 15,000/- रुपए का सहायता दिया जाता है. जैसे की आप नाम से ही जान गए होंगे की यह योजना लडकियों के लिए लाया गया है. इस योजना में लडकियों को 15,000/- रुपए की सहायता राशी दी जाती है. सरकार ने इस योजना को इस तरह तयार किया है. कि आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको लडकियों का स्वास्थ और पढाई का पूरा ख्याल रखना होगा. जिसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

Eligibility क्या है?

इस योजना के Eligibility की बात करे, तो इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा. जिनकी आय 3,00,000/- रुपए साल तक हो या उससे कम हो. इस योजना के तहत एक परिवार के दो लडकियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. अगर किसी परिवार में तिन लडकिया है तो ऐसे में उस परिवार के दो लडकियों को ही लाभ दिया जायेगा. अगर तीसरी लड़की जुडुआ है तो उस परिवार के तीनो लडकियों को लाभ दिया जायेगा.

पैसे कितने क़िस्त में मिलते है?

इस योजना के अंतर्गत आपको 6 किस्तों में पैसे मिलते है, जिन बच्चो का जन्म 01/04/2019 के बाद हुआ है. पहले चरण में आपको बच्चे के जन्म के समय 2000/- रुपए दिए जाते है. दुसरे चरण में जब आपके बच्चे का टिका कर्ण पूरा हो जाता है, तो आपको 1000/- रुपए दिए जाते है. तीसरा पेमेंट आपको बच्चे के admission के समाये दिया जाता है. चोथा पेमेंट आपको जब दिया जाता है, जब आपका बच्चा 6 कक्षा में पहुच जाता है. तब आपको 2000/- रुपए का पेमेंट दिया जाता है. पाचवा पेमेंट आपको 3000/- रुपए का दिया जाता है, जब आपका बच्चा 9 कक्षा में पहुच जाता है. छटा पेमेंट आपको 5000/- रुपए का दिया जाता है. जब आपकी बच्ची 10 कक्षा को पास का लेती है. और आप उसका admission करते है. तो चलिए सीखते है.

कन्या सुमंगला योजना apply कैसे करे?

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट mksy.up.gov.in पर आ जाना है.

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको शीघ्र संपर्क का एक ऑप्शन मिलेगा. जिसमे आपको नागरिक सेवा पोर्टल का आप्शन मिलेगा. आपको फॉर्म को भरने के लिए नागरिक सेवा पोर्टल पर click कर देना है.

जैसे ही आप नागरिक सेवा पोर्टल पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपको लॉग इन कर लेना है. अगर आपने इस पर register नही किया है तो आप इस page में निचे आ जाए.

आप जैसे ही इस page में निचे आयेंगे तो यहा आपको register करने का आप्शन मिलता है. register करने के लिए पहले आपको i agree पर click कर देना है. और continue के आप्शन पर click कर देना है.

अब आपके सामने registration फॉर्म ओपन हो जाएगा. आपको इस फॉर्म में सबसे पहले सेलेक्ट करना है कि  फॉर्म का आवेदन कोन कर रहा है. माता पिता या कोई और सेलेक्ट कर लेना है. Relation को सेलेक्ट करने के बाद आपको मोबाइल नंबर के section पर आ जाना है और अपना मोबाइल नंबर को भर देना है. इसके बाद आपको Applicant name  पर आ जाना है और Applicant name में आवेदन करने वाले का नाम भर दे.

kanya sumangala yojana

अब आपको Applicant father/husband name सेक्शन पर आ जाना है.इस सेक्शन आपको आवेदन करने वाले के पिता का नाम या फिर अगर आवेदन कोई महिला कर रही है तो उसके पति का नाम भर दे. अब total no. of Benfeficiary’s children in family सेक्शन में आप से पूछा जा रहा है कि आवेदन करने वाले के परिवार में कुल कितने बच्चे है. आपको आपने बच्चे की संख्या को सेलेक्ट कर लेना है. अब आप से पूछा जा रहा है की आपके घर में लडकियों की कितनी संख्या है. आपको लडकियों की संख्या को type कर देना है. अब आपको Applicant Type को सेलेक्ट कर लेना है. इस सेक्शन में आपको सेलेक्ट करना है की आप गाव में रहते है या शहर में रहते है.

mksy.up.gov.in

इसके बाद आपको आपना जिला को सेलेक्ट करना है. फिर ब्लाक फिर पंचायत फिर अपना गाव यह सभी जानकारी को भरने के बाद आपको एक password सेट कर लेना है. और Im A resident of uttar pradesh और Annuail income of family is below Rs.3 Lacs को accept कर लेना है. और कैप्चा को भर देना है. और Send Sms Otp पर click कर देना है.

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगा जिसे आपको इस बॉक्स में भर देना है. और Verify & Sign Up पर click कर देना है.

इतना करते ही आपके सामने registration successful का message आ जायेगा. और आपको आपका user id मिल जायेगा. आपको इस user id को नोट कर लेना है. और ok पर click कर देना है.

अब आपको user id और password से लॉग इन कर लेना है.

जैसे ही आप लॉग इन करेगे तो आपके सामने यह फॉर्म ओपन होगा. जिसमे आपको बालिका की जानकारी भर देना है. जैसे कि बालिका के माता का नाम पिता का नाम. फिर आपको निचे आ जाना है.

निचे आने के बाद आपको बालिका के माता पिता या फिर बालिका के बैंक details को भर देना है. और उसके पासबुक को स्कैन करके अपलोड कर देना है. और go पर click कर देना है.

अब ok पर click कर दे.

अब आपके सामने family dashboard ओपन हो जायेगा. इस dashboard में आपको तिन बालिका का details को भर की अनुमति दी गई है. जिसे आप कभी भी भर सकते है.

अभी हमने किसी भी Girl को add नही किया है तो आपको Girl को add करने के लिए Girl Chid-1 पर click करेंगे तो आपके सामने Add Benefciry आप्शन आयेगा जिस र आपको click कर देना है.

अब आपके सामने यह page ओपन होगा जिमसे आपको बालिका की जानकारी को भर देना है. जैसे की जन्म तिथि धर्म नाम आदि जानकरी को भर देना है और सबमिट बटन पर click कर देना है.

अब बालिका का details add हो चूका है. अब आपको apply पर click कर देना है.

आपको जिस केस में apply करना है उस केश के सामने शपत पत्र downlaod का आप्शन मिलता है.

mksy.up.gov.in

आपको इस शपत पत्र को downlaod कर लेना है और 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर पप्रिंट कर लेना है. और इसकी नोट्रेवी करनी होगी.

किसी भी चरण में apply करने के लिए आपको Click Here To Apply पर click कर दे. और ok के आप्शन पर click कर दे.

अब आपसे पूछा जा रहा है की क्या आप पैसे किस खाता में लेना चाहते है. अगर आप registration करते समय जो खाता दिया है उस खाता में लेना चाहते है. तो yas पर click कर दे. और पूछी गई सारी जानकारी को भर दे.

इस page में आने के बाद आपको कहे गए सभी docomment को अपलोड कर दे. और सबमिट बटन पर click कर दे.

सबमिट बटन पर click करते ही आपके सामने successful message आ चूका है. आपको ok के आप्शन पर click का देना है.

अब आप के सामने आपकी स्लिप आ चुकी है. आप इस स्लिप को downlaod करके रख ले. अब आपके फॉर्म का verification किया जायेगा. और पैसे आपके account में भेज दिया जायेगा. यह हमने पहली कक्षा में admission के समय apply किया है. जब बालिका तीसरी कक्षा में चली जाएगी तब आप फिर से apply कर सकते है.

तो दोस्तों इस post में हमने सिखा की आप कैसे kanya sumangala yojana में आवेदन कर सकते है. तो दोस्तों अगर आपको हमारे इस post की जानकरी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को शेयर करे.

इस post को पढने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

kanya sumangala yojana

mksy.up.gov.in

Leave a Reply

error: