अगर आपका kotak mahindra bank 811 में account है तो आपके साथ भी कभी न कभी यह समस्या आई होगी. की आपके account से balance maintain charges के नाम से पैसे काट लिए होंगे. और यह कई बार हुआ होगा. जिसके वजह से आप इस बैंक में अपना अकाउंट बंद करना चाहते होंगे. ऐसे में आप ऑनलाइन सर्च करते है. और आपको कही भी सही जानकारी नही मिल पाती है. और आप अपना अकाउंट बंद नही कर पाते है. तो नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप अपने kotak mahindra bank 811 account को बंद कैसे कर सकते है. – Kotak 811 account
Kotak 811 account क्या है?
Kotak 811 account :kotak mahindra bank की तरफ से शुरू की गई एक banking service, है. जिसमे आप Kotak 811 account का एक जीरो balance अकाउंट ओपन कर सकते है. और आपको इस अकाउंट में किसी भी तरह का balance maintain नही करना होता है. इस banking service में आपको एक जीरो balance अकाउंट साथ ही mobile banking और internet banking, debit card, cheque book आदि शुभिधा दी जाती है. और आप इस अकाउंट को श्रीफ 5 मिनट में ही ओपन कर सकते है. इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको श्रीफ Pan card और आधार कार्ड की जरुरत परती है. और आप इस account का घर बैठे Full kyc कर सकते है.
Kotak 811 account को बंद कैसे करे?
जब आप Kotak 811 account को बंद करना चाहते है. तो आप इस अकाउंट को ऑनलाइन ही बंद करने की सोचते है. पर हम आपको बता दे. की आप Kotak 811 account को श्रीफ ऑफलाइन ही बंद कर सकते है. यही नही आप किसी भी बैंक का अकाउंट अगर बंद करना चाहते है. तो आपको ऑफलाइन ही बंद करना होगा. तो आप कैसे अपने अकाउंट को बंद कर सकते है. आपको अकाउंट को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Pan Card, Passbook, (ATM card, debit card, Credit Card, और check BOOK), और आदि सभी चीजे जो आपको बैंक की तरफ से मिला हो आपको सभी चीजो को अपने होम ब्रांच में ले जाना है. और आपको एक (cancel cheque) देना होगा. जो की आपके दुसरे बैंक के अकाउंट का हो. अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो आप होम ब्रांच में जा कर अकाउंट बंद करने के लिए फॉर्म को भर सकते है.
Kotak 811 account को बंद करने के लिए documents?
अगर आप अपना अकाउंट बंद करना चाहते है. तो आपको होम ब्रांच में जाने से पहले आपको यह documents को लेना होगा.
- अपना आधार कार्ड और PAN कार्ड साथ ले जाए.
- PASSBOOK (अगर आपको बैंक की तरफ से मिला है तो)
- अपना (ATM card, debit card, Credit Card, और check BOOK) आदि आपको जोभी बैंक की तरफ से मिला हो.
- एक (cancel cheque) जो की आपके दुसरे बैंक के अकाउंट का हो.
Kotak 811 account को बंद करने का process?
-
- सबसे पहले अपना सारा पैसा ऑनलाइन किसी भी माध्यम से अपने किसी भी other bank अकाउंट में transfer कर ले.
- फिर अपने होम ब्रांच में visit करे.
- बैंक के employee से मिले.
- employee को अपनी समस्या बताए. और अपने ACCOUNT को बंद करने का कारन बताए.
- बैंक जाने से पहले आप (ATM card, debit card, Credit Card, और check BOOK) आदि सभी चीजे साथ ले जाए.
- अकाउंट को बंद करने के लिए आपका अकाउंट किसी और बैंक में भी ACCOUNT होना चाहिए. जिसका आपको KOTAK BANK के होम ब्रांच में एक (cancel cheque) देना होगा.
- जिसके बाद आपको Kotak बैंक के employee account closure form देंगे. यह फॉर्म 2 पेज का होगा. जिसे आपको भर देना है.
- और बैंक में ही जमा कर देना है. जिसके 24 से 48 घंटो में आपके अकाउंट का सारा balance आपके दुसरे बैंक के अकाउंट में transfer कर देंगा. यह balance आपके cancel cheque पर दिए गए अकाउंट में भेजा जाएगा. और आपका पैसे सफलता पूर्वक transfer होने के बाद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा. और जिसका आपको message और ईमेल भी आ जायेगा.