नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे की meri pehchaan portal पर user id कैसे create कर सकते है. आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से meri pehchaan portal पर user id create कर सकते है.
Meri pehchaan portal क्या है?
मेरी पहचान पोर्टल पर आने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है. Meri Pehchaan Portal जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने meripehchaan.gov.in पर आ जाना है. Meri Pehchaan Portal पर अगर आप एक बार यूजर id बना लेते है तो आपको फिर दुवारा कभी किसी भी सरकारी पोर्टल पर यूजर id बनाए की जरुरत नही परेगी आप एक ही id से सरकार के सभी पोर्टल से की आपके सुभिधा के लिए बनाए गए है. आप उन वेबसाइट पर Meri Pehchaan Portal यूजर id से लॉग इन कर सकते है. और आपको अलग-अलग पोर्टल के लिए अलग-अलग यूजर id बनाने की जरुरत नही होगी. और आप एक ही यूजर id से सभी पोर्टल पर लॉग इन कर अपना कम कर पाएंगे.
Meri pehchaan portal पर यूजर id कैसे बनाए?
Meri pehchaan portal पर यूजर id बनाने के लिए आपको इसकी officel वेबसाइट पर आ जाना है. जैसे आप इसके वेबसाइट पर आएंगे. तो आपको लॉग इन कर ऑप्शन मिलता है. आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह पेज आ जायेगा. आपको इस पेज में New to MeriPehchaan Register Now का ऑप्शन मिलता है. आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप Register Now पर क्लिक करेंगे तो आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है. और Genrate OTP पर क्लिक करना है.
अब एके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. आपको अब otp को इंटर करना है. और Verify otp पर क्लिक करना है.
otp वेरीफाई करने के बाद आपको अपना full name टाइप करना है. और फिर आपको अपना डेट ऑफ़ बर्थ डालना है. फिर आपको जेंडर सेलेक्ट करना है. फिर आपको अपना एक यूजर name बना लेना है. और और आपको पिन सेट कर लेना है.
I Consent पर क्लिक करना है. और वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपका यूजर name बन जायेगा. अब आप गोरमेंट की किसी भी पोर्टल में इस यूजर id से लॉग इन कर सकते है.
Meri Pehchaan Portal
तो दोस्तों आप इस प्रकार से Meri Pehchaan Portal पर अपना यूजर id बना सकते है. दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.