Mobile से print कैसे निकाले?

By MITHLESH KUMAR

Published on:

mobile se print : नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे अपने mobile से print निकाल सकते है.

मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले एक wireless printer लेना है. आप किसी भी company का wireless printer ले सकते है.

जैसे की हमारे पास CaNon का wireless printer है.

मोबाइल से प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपका जिस कंपनी का भी wireless printer है. आपको उस कंपनी का App Download कर लेना है. जैसे की हमारा Canon का wireless printer है. तो हम Canon Print Inket/Selphy App को Download कर लेना है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन कर लेना है.

App को ओपन करते ही आपके सामने Agree पर क्लिक कर देना है.

अब आपको अपने प्रिंटर को चालू कर लेना है. और फिर Search पर क्लिक कर देना है.

अब आपको वेट कर लेना है.

अब आपके सामने आपके प्रिंटर का मॉडल नंबर आ जाता है. आपको अपने प्रिंटर के मॉडल पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको इसे कट कर देना है.

अब आप यहा से Photo Print, Document Print, Create Photo Items, Smartphone Copy, Scan Copy आदि जैसे काम कर सकते है.

जैसे की हमे Document Print करना है. तो उसके लिए आपको Document Print पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको अपने File Location को सेलेक्ट करना है.

अब आपको अपने Document को सेलेक्ट कर ले.

इसके बाद आपको निचे आपको टोटल पेज दिखा देगा. अब आपको next पर क्लिक कर देना है.

अब आपको Print Range को सेलेक्ट करना है. जैसे की आपको अगर अपने Document के सभी पेज प्रिंट करना है तो उसके लिए आपको All के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अगर आपको चाहते है की आपके सामने जो पेज है. श्रीफ उसे प्रिंट करना चाहते है तो उसके लिए आपको Current page को सेलेक्ट करना है. और अगर आप चाहते है. की आपके pdf file में से कुछ पेज ही प्रिंट हो तो उसके लिए आपको Pages को सेलेक्ट करना है. और आपको जिस पेज को भी प्रिंट करना हो बस आपको उस पेज का नंबर टाइप कर देना है. और ok पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. इस पेज में आपको Copies कितनी चाहिए, और Paper Size किया रहेगा. Media Type किया रहेगा. और Color Mode क्या होगा. अगर आप इनमे से कुछ बदलना चाहते है तो उसे बदल सकते है. Settings Change करने के लिए आपको बस Change Settings पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको इस पेज में निचे आजाना है. और आपको प्रिंट पर क्लिक कर देना है.

अब आपको प्रिंटर में पेज सही से सेट कर लेना है.

प्रिंट पर क्लिक करते ही प्रिंटिंग स्टार हो जाएगा.

अगर आप प्रिंटिंग को कैंसिल करना चाहते है, तो आपको इस पेज में निचे आ जाना है. और Cancel पर क्लिक कर देना है. और अगर आपको cancel नही करना है. तो आपको इस पेज में किसी भी तरह का छेड़ छाड़ नही करना है.

इतना करते ही आपका Document प्रिंट हो जाएगा.

और आपके मोबाइल पर भी Printing is completed का Massage शो कर देगा.

तो दोस्तों आप इस प्रकार अपने मोबाइल से किसी भी Document को प्रिंट कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: