One Nation One Health Card क्या है – Health Card

0
1404

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में आप सभी का स्वागत है आज हम आपकों One Nation One Health Card क्या है. इसकी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते है.

जल्द ही भारत सरकार One Nation One Health Card लेन जा रही है. जिका एलान प्रधान मंत्री द्वारा 15 अगस्त कर सकती है. इस योजना के अंतरगत सभी भारत के नागरिको का एक Health Card बनाया जायेगा. जिसमे सभी कार्ड का एक उनिक id दिया जायेगा. जब भी आप किसी भी हॉस्पिटल में इलाज के लिए जायेंगे तो आपकी एंट्री उसी हेल्थ कार्ड पर की जाएगी. और अगर आप किसी और हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाते है तो आपको किसी भी प्रकार की पेपर वर्क करने की जानकारी नही होगी. क्योंकि आप चाहे तो आपकी सारी जानकारी आपके Health Card से लेली जाएगी जिससे उस हॉस्पिटल को पता आशानी से चल जायेगा की आपको इसे पहले किया treatment दिया गया है और आपको कोन सी दवाई दी गई है. जिससे आपका इलाज आच्छे से किया जा सके.

Health Card क्या है

इस योजना के तहत सभी लोगो का Health Card बनाया जाना है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगो को मिलने वाला है जो पहले से ही आयुष्मान भारत का लाभ ले रहे है. हम आपको बता दे की आयुष्मान भारत योजना को वर्तमान में चलाया जा रहा है. और इस योजना के अंतरगत 55 करोर लोगो को लाभ देना है. पर वर्तमान में अभी इस योजना का लाभ 12 करोर लोग ले रहे है. और अभी बचे हुए लोग अपना registration करा सकते है इस योजना के अंतरगत सरकार आपको हर साल पाच लाख रुपए की हायता देती है. जिसे आप सरकारी हॉस्पिटल या फिर Private hospital में अपना इलाज करा सकते  है.

One Nation One Health Card जैसे ही लागु होगी तो हम आपको आपके साथ इसे जुरी सारी जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे.

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Previous articleHow to apply PM Svanidhi Yojana loan 2020 – pmsvanidhi.mohua.gov.in
Next articleHow to Apply for Driving License Online-driving licence online apply kaise kare
MITHLESH KUMAR
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है. इस वेबसाइट पर आपको सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ कि जानकारी दी जाती है. इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी टीवी, पेपर, इंटरनेट से प्राप्त कि गई है जिसे हम आपके साथ साझा करते है. नोट: YojanaBook.com : नवोदय या किसी भी सरकारी वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है। यहां दी गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। हम यहां बताये गये किसी भी तथ्य और आंकड़ों का दावा नहीं करते हैं। Note: YojanaBook.com: Not affiliated with Navodaya or any government website. All the information given here is for education purposes only. We do not claim any facts and figures stated here.

Leave a Reply