How to Register Online FIR – online fir kaise kare | online complaint kaise kare | FIR in Delhi
अगर आपका सामना खो गया है या फिर चोरी हो गया है जैसे की मोबाइल laptop या कोई document आदि या फिर कोई आपके घर से मिसिंग है तो ऐसे में आपको Fir के लिए थाने जाने की जरुरत नही है. आप उसकी complaint घर बैठे Online अपने मोबाइल से FIR कर सकते है. जिसकी सारी जानकारी में इस post में साझा करने वाला हूँ तो चलिए बिना देरी किए जानते की online fir kaise kare.
How to Register Online FIR
online fir complaint : करने के लिए सभी राज्य की अलग – अलग वेबसाइट है. अगर आपको अपने राज्य में online fir complaint करनी होतो इसके लिए आपको गूगल पर search करना होगा online fir फिर अपने राज्य का नाम आप यह जैसे ही यह गूगल पर search करेंगे तो आपके सामने आपके राज्य की official वेबसाइट आ जायेगी. जिसे आपको ओपन कर लेना है में आपको इस post में दिल्ली की वेबसाइट पर यह process करके आप सभी को यह जानकारी दूंगा. आप इस स्टेप को फॉलो करके किसी भी राज्य में online fir complaint कर सकते है.
हम अभी आपको FIR in Delhi के बारे में बतायेंगे आप जैसे ही दिल्ली कि वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा. आप यहा पर किसी की complaint कर सकते है गर आपका कोई समान चोरी हो गया है. तो उसकी भी complaint कर सकते यह आपक्प बहुत सारे आप्शन मिलता है. अगर आपने पहले से कोई complaint किया हुआ है तो आप उसका स्टेटस को भी यही से चैक कर सकते है.
online fir kaise kare
आपको FIR करने के लिए lost and found पर click करना हो जिसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा.
अब आपको दो आप्शन मिलेगा जिसमे आपको बताना है की आपका समान खोया है या फी आपको कोई समान मिला है. अगर आपको अकी समान मिला है तो आप found पर click करे नही तो आप lost पर click करे. आप जैसे ही lost पर click करेंगे तो पके सामने नया page ओपन होगा.
अब आपको registered कर click करना होगा. जिसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा.
इस फॉर्म में आपको अपना नाम भरे फिर आपको इसमें अपने पिता नाम डालना है. अपना मोबाइल नंबर ईमेल id फिर आपका समान कहा खोया है उस जगह का नाम फिर date और टाइम डालना है. इसमें पूछी गई सारी जानकारी को आपको भरना है.
online complaint kaise kare
अब आपको निचे अपना सामान सेलेक्ट करना है की आपका किया खोया है. अगर इस लिस्ट में उस समान का नाम नही है तो आप others को सेलेक्ट करेंगे जैसे ही आप others को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको उस समान जानकारी भर देनी है. अगर आपका एक सामना से ज्यादा खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो आप ऐड बटन पर click करके आप उस सामान की जानकारी भर दे.
इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा को इस बॉक्स में भर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
FIR in Delhi
जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे तो आपके सामने लिखा आयेगा record seved seccessfully और निचे आपको lr नंबर दे दिया जायेगा जिसे आप कॉपी करे कही सेव कर ले नही तो आप इसे download कर ले.
lr नंबर को download करने के लिए आपको download lr कर click करना होगा. जैसे ही आप click करेंगे तो आपके सामने download का आप्शन मिलेगा तो आप download पर click कर दे.
जिसके बाद lr फाइल download हो जाएगी.
अभी तक हमने आपको यह बताया की अगर आपका कोई समान खो गया है तो उसकी online fir complaint कैसे कर सकते है. अब आपको बतायेंगे की अगर जब आपके घर में चोरी हो जाती है या फिर vehicle चोरी हो जाती है. तो उसकी online fir complaint कैसे कर सकते है.
how to file fir online
चोरी के online fir complaint के लिए आपको पहले Theft eFIR पर click कारण होगा जिसके बाद आपके समाने एक नया page ओपन होगा.
इस page में आपको Stolen report पर click करे.
अब आप new user पर click करे. इसके बाद एक नया page ओपन होगा.
इस page में आपको कोई एक यूजर NAME डाल देनी है और आपको एक अपनी ईमेल id और फिर अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Sign Up पर click कर दे.
अब आपको अपना मोबाइल नंबर को डाल कर login पर click कर दे.
आपके नंबर पर जो otp भेजा गया है वह otp डाल कर login कर ले.
इसके बाद एक नया page ओपन होगा. जिसमे आपको Register Fir click करना है.
अब आपसे पूछा जायेगा की किया आपकी प्रोपटी चोरी होगी है. और आपको पता नही है की किसने चुराया है. किया आपका नोकर आपका employe सामिल नही या फिर आपका कोई जानकार तो सामिल तो नही है.
अब आपके सामने यह page ओपन होगा जिसमे आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरनी है. और फिर आपको next पर click कर दे.
online fir for lost driving license
आपको इस page में यह बताना है की आपका क्या समान चोरी हुआ है. और कहा हुआ है, क्या अपने चोर को देखा चोर कितने थे वह किस गारी से आये थे. आदि जैसी जानकारी भर देनी है. और next पर click कर देना है.
अगर अपने चोर को देखा है तो आप इस page में चोर की height और वह देखने में कैसा था उकी उम्र कितनी होगी यह सभी जानकारी को कर next पर click कर दे.
इस page में आपको अपने चोरी हुए समान की जानकारी भरनी है जैसे कि आपका किया समान चोरी हुआ है अगर आपका एक से अधिक समान चोरी हुआ है तो आपको add बटन पर click करके उसकी जानकरी को भी भर दे. फिर next पर click कर दे.
अब आपको अपने किसी एक id proof की जानकारी भर देनी है. और निचे आपको अगर किसी पर सक है तो उसकी details को भर दे. और next पर click कर दे.
register online fir delhi
next पर click करते ही आपके समाने आपकी पूरी fir आ जाएगी. आप चाहे तो आप इसे एडिट भी कर सकते अगर आपको सभी जानकारी सभी लगती है तो आप सबमिट पर click कर दे जिसके बाद section 154 CR. p.c के अंदर इस fir को register कर लिया जायेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिसे आपके दोस्तों की भी सहायता हो सके. आपका इस post को पढ़ें के ली बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन सुभ रहे.