How to Open SBI Account Online,online SBI account kaise khole,SBI Insta Account Opening 2021
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे कि आप कैसे SBI bank में account खोल सकते है. और वह भी online.
online sbi account को खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने play store को ओपन कर लेना है. और सर्च करना है. sbi yono आप जैसे ही यह सर्च करेंगे तो आपके सामने यह app आ जाएगी. आपको इस app को Install कर लेना है. इस आपका लिंक आपको हमने निचे दे दिया है. आप लिंक पर click करके इस app को downlaod कर सकते है.
DOWNLOAD LINK : SBI YONO APP
इसके बाद आप इस page पर आ जाएंगे.
इसके बाद आपको इस page में निचे आ जाना है. और New to SBI पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जायेंगे इस page में आपको Open Savings Account पर click कर देना है.
अब आपको इस page में दो ऑप्शन मिलता है. पहला Digital Savings Account और Insta Savings Account इन दोनों ही account को आप ऑनलाइन ओपन कर सकते है. पर आपको अगर Digital Savings Account को ओपन करते है. तो आपको एक बार अपने ब्रांच में visit करना होगा kyc के लिए. और वही अगर आप Insta Savings Account ओपन करते है तो आप इस account का kyc ऑनलाइन ही कर सकते है. पर इस account में कुछ limit है. हम इसी account को ओपन करने वाले है. account ओपन करने के लिए सबसे पहले apply now पर click कर दे.
How to Open SBI Account Online
अब आप एक नए page पर आ जायेंगे इस page में आपको Start a new application पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको बताया जा रहा है कि इस account का kyc आपके आधार कार्ड से किया जाएगा. और आदि जानकारी. आपको इस page में निचे आ जाना इस page में आपको निचे एक बाक्स दिखेगा. आपको उस बॉक्स पर click कर देना है. और next बटन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अब इस page में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id डालना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
अब आपको अपने नंबर पर आए otp को ऊपर वाले बॉक्स में भरना है. और निचे वाले बॉक्स में जो आपके ईमेल पर भेजा गया otp है. उसे भरना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
अब आपको अपना password सेट करना है.
आप अपना password इस तरह का सेट कर सकते है.
अब आपको Security Question पर click करके कोई एक Security Question को सेलेक्ट कर लेना है. इस Security Question की जरुरत आपको तब पारगी जब आपको अपना password forgot करना होगा. आप किसी भी Security Question को सेलेक्ट कर ले.
इसके बाद आपको अपने Security Question का Answer सेट करना है. और next बटन पर click कर देना है.
अब आपको बताया जा रहा है की आपको इस Application को 15 दिनों के अंदर ही Complete करना होगा. नही तो आपका Application 15 दिनों के बाद डिलीट हो जाएगा. आपको अब बस ok पर click कर देना है.
अब आपको बताना है. की आप भारत के बहर कही भी और टेक्स पे नही करते है. और आप भारत के नागरिक है. इसके लिए बस आपको इस बॉक्स पर click कर दे. और next पर click कर दे.
अब आपसे आपका Personal details पूछा जा रहा है. और आपको बताया जा रहा है. की किया आप सहमत है. की आपका kyc आपके आधार कार्ड से किया जाए. अगर आप सहमत है तो आप i agree पर click कर दे. और next बटन पर click कर दे.
अब आपको enter आधार नंबर पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है. और get otp पर click कर देना है.
अब आपके पास जो otp आया है उसे भर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
इतना करते ही आपकी जानकारी आपके आधार कार्ड से ले ली जाती है. जिसके बाद आपको next पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना City/Place of birth को टाइप करना है. और उसके बाद बाकि तीनो इस ऑप्शन में india सेलेक्ट कर लेना है. और next बटन पर click आकर देना है.
इसके बाद आपको अपना address देख लेना है. और अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है. फिर अपना जिला और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने आपकी फोटो आ जाएगी. आपको बस next ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपनी Education Qualification के बारे में बना है. फिर next
फिर आपको सेलेक्ट करना है की आप शादी शुदा है. या नही. इसके बाद फिर next पर click करेंगे.
इसके बाद आप से आपके fathers name पर mothers name पूछा जा रहा है. आपको इन दोनों को भर देना है. और next पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपने साल की इनकम के बारे में बताना है. आप एक साल में जितना भी कमाते है. वह आपको बता देना है.
इसके बाद आप काम किया करते है.
आपका धर्म क्या है.
यह सभी बताने के बाद आपको Nominee Details को भरना होगा. Nominee Details को आप Nominee के आधार कार्ड को स्कैन करके भी सकते है. उसके लिए आपको Scan Nominee’s Aadhaar card पर click कारण होगा और आधार कार्ड को स्कैन करना होगा अगर आप Nominee Details को खुद भरना चाहते है. तो उसके लिए बस आप Nominee Details पर click कर दे.
online SBI account kaise khole
Nominee Details पर click करके Nominee Details भर देना है. और next ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको बताना है. की क्या आपका और Nominee का address Detailsसमे है अगर हा तो Same as applicant address पर click करके next पर click कर देना है.
इसके बाद by location पर click कर दे.
इसके बाद आपको अपने ब्रांच के नाम को टाइप करना है.
अब आपके सामने Terms & Condition Read का page आ जायेगा. आपको इसे पढ़ लेना है. Terms & Condition को पढने के लिए Read T&C पर click करना है. और Terms & Condition को agree करना है. और next कर देना है.
इसके बाद आपके पास otp भेजा जायेगा. जिसे आपको टाइप कर देना है.
अब आपसे पूछा जा रहा है. की आप अपने atm कार्ड में क्या नाम लिखा वाना कहते है. आप जोभी नाम कहते है. उसे टाइप करके next पर click कर देंगे.
इतना करते ही आपके पास आपका account नंबर दे दिया जाता है. आपको इस page में आपका account नंबर account TYPE CIF नंबर ब्रांच कोड आदि जानकारी मिल जाती है. अब आपका account तो ओपन हो चूका है. पर अभी आपका account activate नही हुआ है.
online SBI account kaise khole
account को activate करने के लिए आपको इसके वेबसाइट Onlinesbi.com पर आ जाना है. आप लिंक पर click करके इस वेबसाइट पर आ सकते है.
इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और लॉग इन के ऑप्शन पर click कर देना है.
फिर आप continue तो login पर click कर दे.
इसके बाद आप के सामने New User? Register here/Activate ऑप्शन आएगा आपको इस ऑप्शन पर click कर देना है.
फिर ok पर click कर दे.
इसके बाद आपको अपना Temporary Username भरना है. यह Temporary Username आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है. आपको अपने नंबर पर आये Temporary Username को भर देना है.
फिर अपना CIF नंबर और date of BIRTH को भर दे. और जो कैप्चा शो हो रहा हो उसे समे भर दे और सबमिट पर click कर दे.
इसके बाद आपके नंबर पर एक otp भेजा जायेगा. आपको उस otp को भर देना है. और confirm पर click कर देना है.
इतना करने के बाद आपको अपना एक नया username बना लेना है. और एक नया password सेट कर लेना है.
password आप इस तरह का बना सकते है. इसके बाद सबमिट बटन पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका account activate हो चूका है.
इतना करने के बाद आपको yono sbi app को ओपन कर लेना है. और दुसरे ऑप्शन पर click कर देना है.
फिर पहले ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद yas के ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना नया username और password डाल कर सबमिट बटन पर click करना है.
इसके बाद आपको next पर click आकर देना है.
इसके बाद आपको अपना 6 अंको का पिन सेट कर लेना है. और next पर click कर देना है.
इतना करते ही अब आप अपने मोबाइल में अपने sbi account का इस्तेमाल कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमरा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.