अगर अपने एक नया पैन कार्ड बनवाया है. या फिर अपने PAN Card की hard copy ओडर की है. और ऐसे में आपके पास PAN Card की hard copy नही पहुची है. तो आपको पता कैसे चलेगा. की आपका PAN Card कहा है. तो नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे अपने pan card status को चेक कर सकते है.
Check Pan Card Status
Pan Card के Status को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लेना है. और सर्च करना है. Pan Card Status जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने दो वेबसाइट आ जाएगी. Uti और nsdl आपको बता दे. की भारत में यह दो कंपनी है. जो लोगों का PAN CARD issue करते है. तो अपने जिस भी कंपनी से अपना PAN कार्ड का अप्लाई किया है. आपको उस वेबसाइट पर आ जाना है. हम इस पोस्ट में nsdl से हम अपने PAN CARD का स्टेटस चेक करेंगे. तो उके लिए हम Status Track search for PAN/TAN – Online PAN application पर क्लिक करेंगे.
लिंक चेक PAN कार्ड स्टेटस लिंक : tin.tin.nsdl.com
Status Track search for PAN/TAN – Online PAN application
जब आप इस लिंक को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह पेज आ जाएगा. इस में आपको कुछ जानकारी भरनी है.
इस पेज में आपको सबसे पहले Application Type को सेलेक्ट करना है. Application Type में आपको Pan – New / Change Request को सेलेक्ट करना है.
अब आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER टाइप करना है. ACKNOWLEDGEMENT NUMBER आपको तब ही मिल जाता है. जब आप pan card का अप्लाई करते है. तब आपको एक स्लिप दिया जाता है. उस स्लिप में ही ACKNOWLEDGEMENT NUMBER लिखा होता है. ACKNOWLEDGEMENT NUMBER 15 digit numeric number होता है.
अब आपको निचे में कैप्चा दिया गया है. आपको इस कैप्चा को इस बॉक्स में टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके pan card डिटेल्स आ जायेगा.
जब आप इस पेज में निचे आएंगे. तो आपको निचे में Status का सेक्शन मिलता है. उसके सामने आपके pan card के बारे में बताया गया है. की आपके pan card को send किया गया है. की नही और किया गया है. तो की courier company से किया गया है. जब आपका pan card भेजा जाता है. तो आपको एक track नंबर भी दिया जाता है. जैसे की हमारा pan card speed पोस्ट से भेजा गया है. और हमे track नंबर भी दे दिया गया है. हम अपने track id को copy करेंगे. और Browser में नया टैब ओपन कर लेना है.
नया टैब ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है. Post Office Tracking तो आपके सामने speed पोस्ट का वेबसाइट आ जाएगा. आपको पहले वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
इसके बाद आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में Consignment Number डालने के लिए कहा जाता है. आपको Consignment Number में ट्रैक नंबर को टाइप कर देना है. और जो कैप्चा दिया गया है. उस कैप्चा को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने आपके pan card की साडी जानकारी आ जाएगी. इस पेज में आपको अपने pan card से जुड़ी सभी चीजे जैसे की pan कार्ड को कब सेंड किया गया. किस डेट को कोन सी जगह पंहुचा आदि जानकारी आपको देखने को मिलता है.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने pan card का स्टेटस चेक कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. और आपका आपके परिवार का दिन शुभ रहे.