passport application form online registration
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है आज के इस post में सीखेंगे की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन passport का apply कर सकते है.
passportindia.gov.in
passport online apply करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल या फिर pc में किसी भी Browser को ओपन कर लेना है.
और सर्च कर लेना है. passportindia.gov.in जैसे ही आप यह सर्च करेंगे. तो आपके सामने इसकी official website आ जाएगी. जिसे आपको ओपन कर लेना है.
जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने notification message दिखेगा. जिसे आपको कट कर देना है.
जैसे ही आप message कट करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. passport online apply करने से पहले चेक कर लेना है. की आप जहा Appointment के लिए जाना चाहते है. वहा Appointment Availabe है यहाँ नही. Appointment Availability चेक करने के लिए आपको Check Appointment Availability पर click कर देना है.
Appointment Availability को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सेलेक्ट करना है. की आपको इस passport office में जाना चाहते है. इसके बाद आपको कैप्चा को भर देना है. अगर आपको कैप्चा समझ नही आये तो आप कैप्चा को refresh कर दे. और फिर उस कैप्चा को भर देना है. और Check Appointment Availability पर click कर देना है.
passport seva
Check Appointment Availability पर click करते ही आपके सामने सभी date के Appointment date आ जायेगा की किस date को कितने Appointment Available है. ऑनलाइन apply करने के लिए सबसे पहले आपको registration करना होगा. जिसके लिए आपको सबसे पहले होम page पर आ जाना है.
नए पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए आपको New User Registration पर click कर देना है.
New User Registration पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसमे आपको सबसे पहले CPV DELHI या फिर PASSPORT OFFICE से सेलेक्ट करना है. अगर आप Diplomatic and Official passports बना चाहते है. तो उसके लिए आपको CPV delhi को सेलेक्ट कर लेना है. अगर आप PASSPORT OFFICE के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे. तो आपको फिर अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट कर लेना है.
passport seva online
फिर अपना पहला नाम और अपना लास्ट नाम को भर देना है. फिर जन्म तिथि और ईमेल id डालना है. इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है. कि क्या आप अपने ईमेल id को user id बना चाहते है. अगर चाहते है तो YAS पर click कर दे. अब आपको अपना पासवर्ड सेट करना है. पासवर्ड को फिर confirm कर देना है. इसके बाद आपको एक question सेलेक्ट कर लेना है. यह question अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तब आप से यह Question पूछा जायेगा. जिसके बाद आपको इसका answer देना होगा. जिसके बाद आपका password रिसेट हो जायेगा.
आप जब अपने question को सेलेक्ट करेंगे तो आपको उसका answer आपको सेट कर लेना है. अब आपको कैप्चा को भर देना है. register पर click कर देना है.
register पर click करते ही आपके सामने यह massege आ जायेगा. की आपके ईमेल id पर एक लिंक भेजा गया है. जिस आपको click करके अपने account को VERIFY करना है.
online passport application fees
वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने ईमेल को ओपन करना है. फिर आपको पासपोर्ट के तरफ से भेजे गए.मेल को ओपन करना है. जब आप अपने मेल को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का मेल दिखेगा. जिसमे आपको लिंक दिया गया है. जिस पर आपको click कर देना है.
लिंक पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. जिसके बाद आपको अपना user name टाइप कर देना है. और सबमिट बटन पर click कर देना है.
सबमिट बटन पर click करते ही आपका account activate हो जायेगा. अब लॉग इन के ऑप्शन पर click कर देना है.
अब आपके सामने लॉग इन page आ जायेगा. जिसके बाद आपको user id और पासवर्ड डाल कर कैप्चा भर देना है. और लॉग इन पर click कर देना है. और लॉग इन कर लेना है.
documents required for passport
जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आपको manu मिल जाता है. आपको इसके manu में एक आप्शन मिलता है. apply for fresh passport का आपको इस आप्शन पर click कर देना है.
अब आपको दो आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको पहला आप्शन मिलता है. पहला ऑप्शन ऑनलाइन फॉर्म भरने का और दूसरा ऑप्शन pdf को download करके फिर आपको उसे भरना होगा. और फिर उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा. तो हम ऑनलाइन फॉर्म को भरेंगे तो उसके लिए पहले ऑप्शन पर click करेंगे.
पहले ऑप्शन पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा आपको इस page में सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करना है. और फिर अपने जिला को सेलेक्ट करना है. की आप किस जिला से है.
passport renewal online
अब आप इस page पर आ जायेंगे आपको इस page में आपको सेलेक्ट करना है. की आप पहली बार apply कर रहे है या फिर आप अपने पासपोर्ट को re issue करना चाहते है. अगर आप fresh passport पर click करेंगे तो आप एक नए पासपोर्ट के लिए आवेदन होगा. अगर re issue पर click करेंगे तो आप इसमें अपने पासपोर्ट में corruption और renewal जैसे आदि काम कर सकते है.
हम एक नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते है. तो इसके लिए हम fresh passport पर click कर देंगे. फिर आपको normal या tatkal को सेलेक्ट करना है. tatkal में आपको 48 घंटो में आपका पासपोर्ट बना दिया जाता है. हम normal apply करना चाहते है तो इसके लिए हम normal पर click कर देंगे. अब आपको सेलेक्ट करना है. की आप कितने page का फॉर्म लेना चाहते है. इसमें आपको दो तरह के page मिलते है पहला 36pages और दूसरा 60pages दोनों में कोई फर्क नही होता है. इस लिए हम 36 pages को सेलेक्ट करेंगे. और next पर click कर देंगे.
passport seva status
अब आप इस page पर आ जंगे आपको इस फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम डालना है. इसके बाद आपको अपना gender सेलेक्ट करना है. for आपसे पूछा जा रहा है. की क्या आप किसी और भी नाम से जाने जाते है. अगर हा तो yas पर click कर दे नही तो no पर click कर दे. फिर आप से पूछा जा रहा है किया अपने अपना नेम चेंज किया है. अगर किया है तो yas पर click कर दे. नही तो no पर click कर दे. इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि को सेलेक्ट करना है. इसके बाद क्या आपका जन्म इंडिया से बाहर हुई है. अगर हा तो yas पर click कर देंगे नही तो no पर click कर देंगे.
इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करेंगे. आपको फिर सेलेक्ट करना है. की आप शादी शुदा है. या सिंगल है.इसके बाद आपको बर्थ बार click कर देना है. क्यों हम यह पैदा हुए है. इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है. अगर है. तो इसे डाल दे. वरना रहने दे. यह जरुरी नही है. इसी तरह आपसे वोटर id कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जायेगा. अगर आपके पास है तो डाल दे. नही तो इसे खाली छोड़ दे.
how to apply for passport quora
इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. कि आप काम किया करते है. अब आप से पूछा जा रहा है. कि क्या आपके परिवार में कोई government servant है. अगर है तो yas पर click कर देंगे नही तो no पर click कर देंगे. इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. कि आपका कितना पढ़े है. इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आप non ECR passport के लिए eligible है. अगर आपके पास 10th marksheet है. तो आप non ECR passport के लिए eligible है. तो आप yas पर click कर दे. अगर अपने 10th नही किया है. तो आप no पर click कर दे.
इसके बाद आप चाहे तो अपना आधार कार्ड नंबर डाल सकते है. इसके बाद आपको इसके terms and condition को i agree करना है. और अगर अपने अपना आधार कार्ड नंबर डालना है. तो yas करेंगे अगर नही डालना है तो no करेंगे. और इसके बाद save my details पर click कर देना है.
how to apply for passport
इसके बाद आपको अपने माता पिता के नाम डालना है. अगर आपका कोई गार्जन है तो उसका fast नेम और लास्ट नेम डालेंगे. और next पर click कर देंगे.
अब आपको अपना पता देना होगा. अगर वह पता इंडिया से बहार का है तो yas करेंगे. अगर इंडिया का है. तो no करेंगे. इसके बाद आपको अपना घर का नंबर इसके बाद street का नाम डाल देंगे. इसके बाद आपको अपने गाव या अपने शहर का नाम डाल देंगे. इसके बाद आपको police station select करना है. जिस पर आपकी enquiry आएगी. इसके बाद पिन कोड मोबाइल नंबर, ईमेल id आदि. फिर से पूछा जायेगा की क्या आपने जो पता दिया है वह आपका permanent address है. अगर हा तो yas पर click कर दे. अगर नही तो no पर click कर दे.
apply for passport
जब आप yas पर click करेंगे तो आपसे पूछा जायेगा की आप क्या आपका permanent address सेम है. अगर हा तो yas पर click कर दे. अगर नही तो no पर click कर दे. जैसे ही आप no पर click करेंगे तो आपके सामने permanent address के लिए page ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको अपना permanent address डाल देना है. permanent address क्या है. जैसे की आप किसी और राज्य के रहने वाले है.
और आप अपने पासपोर्ट का apply किसी और राज्य से कर रहे है. तो ऐसे में आपको उपर आपको उस राज्य का address डालना होगा जहा आप रह रहे है. और जहा से आप आवेदन कर रहे है. और दुसरे section में आपको उस राज्य का address डालना हो जहा आप आये है. और इसके बाद आपको next पर click कर देना है.
form online registration
अब आपको emergency contact details डालना है, इसमें आप अपने किसी रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त का नंबर दे सकते है. यह emergency contact details इस लिए लिया जाता है. अगर कभी आपसे contact नही होता है. तो ऐसे में आपसे contect करने के लिए उसका emergency contact details का इस्तेमाल कर सकते है. emergency contact details में आपको उसका नाम मोबाइल नंबर इमेल id पता यह सभी जानकारी भरने बाद next पर click करेंगे.
इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है की क्या आपके पास identity certificate है. या नही आपको yas या no पर click कर देना है. अब आपसे पूछा जा रहा है. क्या आपके पास diplomatic official passport है. तो आप details not available पर click कर देना है. फिर आपको बता है की क्या अपने पहले कभी पासपोर्ट कर लिए apply किया है. तो आपको yas या no पर click कर देना है. और next पर click कर देना है.
passport kaise banaye
इसके बाद आपके कुछ question पछे जंगे जिसे आपको yes या फिर no में देना है. आपको इन question को पढ़ लेना है. और इसका जबाब yas या फिर no में दे देना है. और next पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आ जायेगा जिसमे आपको आपकी details दिखेगी. आपको इस page में next पर click कर देना है.
अब आपको अपने document को सेलेक्ट करना है. की आप date of barth के लिए कोन सन document देना चाहते है. और address proof के लिए कोन सा document देना चाहते है. इसके बाद आपको निचे आ जाना है. निचे आने के बाद आपसे पूछा जायेगा की किया message alert लेना चाहते है. अगर आप लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा. यह भुगतान आपको appointment office में करना होगा. message alert लेने के लिए yas या no पर click कर दे. इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम डाल देना है. और date डाल देना है. इसके बाद save my details पर click कर दे.
indian passport
application form को सबमिट करने से पहले आपको अपने application form का preview देख लेना है. और सभी details को चेक कर लेना है. preview चैक करने के बाद आपको बेक आ जाना है. और submit form पर click कर देना है.
अब आपको पेमेंट करना है. पेमेंट करने के लिए आपको pay and schedule पर click कर देना है.
इसके बाद आपको ऑनलाइन को सेलेक्ट कर लेना है. और next पर click कर देना.
अब आपके सामने appointment date शो हो जाएगी. आपको सबसे पहले passport office को सेलेक्ट करना है. जिस ऑफिस पर जाकर अपना verificationकर वाना चाहते है. फिर कैप्चा को भर दे. next पर click कर दे.
passport online application
इसके बाद आपके सामने पेमेंट details आ जाएगी. जैसे की आपको total 1500/- रूपए का पेमेंट करना होगा. आपको किस date appointment मिलेगी अगर किसी और date की appointment लेना चाहते है. तो calendar पर click करके date को चेंज कर सकते है. date को सेलेक्ट करने के बाद आपको pay पर click कर देना है.
फिर अपने payment method को सेलेक्ट करके payment कर देना है.
पेमेंट करने के बाद आपको अपने application को देखने के लिए लॉग इन कर लेना है. और view save submit application पर click कर देना है.
यहा से आप अपने application को प्रिंट कर सकते है. आपको अपने application को प्रिंट करने के जरुरत नही है. आप चाहे तो यह से अपने सभी document को भी अपलोड कर सकते है.
how to apply for passport online in india
आपको passport office जाने से पहले अपने payment receipt को प्रिंट कर लेना है. जब आप passport office में अपने पेमेंट के रसीद को दिखेंगे तभी आपको अंदर जाने दिया जायेगा.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने passport का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमार यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस post को पढ़ें के लिए धन्वाद आपका दिन शुभ रहे.