नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Paytm Account बनाना सीखेंगे. Paytm Account kaise banaye 2021
how to create paytm account
Paytm Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm app को downlaod करना है. इस app का लिंक हम आपको निचे देंगे. जिस पर click करके आप app को downlaod कर सकते है.
downlaod लिंक : Paytm App
Paytm App को downlaod करने के बाद आपको इस App को ओपन कर लेना है. और फिर आपको अपना Mobile Number, Enter करना है. और फिर Proceed Securely पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जांएगे इस page में आपसे Paytm needs few mandatory Permissions माँगा रहा है. अगर आप account बनाना चाहते है. तो Grant Permissions पर click कर दीजिए.
इसके बाद आपसे जितने बार भी Permissions मागता है. बस आपको Allow पर click करते जाना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp send किया जायेगा. आपको उस otp को यहा enter कर देना है. और confirm पर click कर देना है.
इसके बाद आपसे आपके बैंक account को लिंक करने के लिए कहा जायेगा. अगर आप अपने paytm account में बैंक account को लिंक करना चाहते है. तो उसके लिए बस आप Proceed to send sms पर click कर देना है. अगर आप अभी कोई भी बैंक account लिंक नही करना चाहते है. तो उसके लिए बस आपको ऊपर दिए गर skip बटन पर click कर देन है.
इतना करते ही आपका paytm account बन चूका है. पर अभी आप अपने paytm wallet का इस्तेमाल नही कर सकते paytm wallet का इस्तेमाल करने के लिए हमे इसे activate करना होगा. और wallet को activate करेने के लिए आपको ऊपर left साइड में आपका profile दिखेगा. बस आपको उस पर click कर देना है.
profile पर click करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएगा आपको बस Settings पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आ जाएगा. इस page में आपका qr कोड देखने को मिलता है. आप चाहे तो इस qr कोड से किसी से भी पैसे ले सकते है. बस आपको उस व्यक्ति को यह qr कोड भेज देना है. जिसके बाद वह व्यक्ति इस qr कोड को स्कैन करेगा. और फिर आपको पेमेंट कर देगा. आप अपने qr कोड को शेयर qr पर click करके शेयर कर सकते है. पर उसे पहले आपको अपने wallet को activate करना होगा. उसके लिए आपको इसी page में निचे आ जाना है.
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?- Ayusman card list me name jode
Paytm Account kaise banaye 2021 | How to create Paytm account 2021 | Paytm account kaise create kare
निचे आने के बाद आप देख सकते है. की आप अपने paytm wallet को मात्र 30 सेकेंड में activate कर सकते है. उसके लिए बाद आपको activate now पर click कर देना है.
इसके बाद आप एक नए page पर आ जाएगे. आपको इस page में 4 ऑप्शन मिलता है. Passport,
Voter id, Driving License, Nrega Job Card आप इस 4 ऑप्शन में से किसी भी document से अपना kyc कर सकते है. आपको kyc करने के लिए बस document को सेलेक्ट करना है. और अपना document नंबर भर देना है. और अपना नाम टाइप कर देना है. इसके बाद इसके टर्म्स को agree करना है. फिर सबमिट बटन पर click कर देना है.
paytm account kaise banaye 2021
इतना करते ही आपका मिनी kyc पूरा हो चूका है. अब आप अपने paytm wallet का 18 महीनो तक इस्तेमाल का र सकते है. और इन 18 महीनो के बिच आपको अपने paytm account का full kyc करवाना होगा. आप चाहे तो आप अपने किसी नजदीकी paytm agent से अपना kyc करवा सकते है. जल्द ही हम आपके लिए एक नया post ले कर आने वाले है. जिसमे हम आपको बतायेंगे. की आप कैसे घर बैठे अपने paytm account का full kyc कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभीका हमारे इस post को पढ़ें के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.