नमस्ते दोस्तों आप सभीका हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Phone Pe account बनाना सीखेंगे. Phone Pe account kaise banaye 2021
phone pe par account kaise banaye
Phone Pe account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Phone Pe app को downlaod करना होगा. जिसका लिंक हमने निचे दे रखा है. आप उस लिंक पर click करके आसानी से app को downlaod कर सकते है.
downlaod लिंक : Phone Pe App
app को downlaod करने के बाद आपको App को ओपन कर लेना है. जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. आपको अपना वह नंबर डालना है. जो आपके बैंक account से लिंक है. और वह सिम कार्ड आपके उसी मोबाइल में होना चाहिए. जिस मोबाइल में आप phonepe account बना चाहते है. जब आप यह account बना रहे हो तो आपके उस नंबर पर बैलेंस होना चाहिए. नहीं तो आप अपने बैंक account को अपने Phonepe account से लिंक नही कर सकेंगे.
नंबर टाइप करने के बाद आपके नंबर पर एक otp आएगा. आपको उस otp को इसके enter कर देना है.
how to add bank account in phonepe
इतना करते ही आपका account successfully बन जाएगा. अब आपको अपने phonepe account में आपको अपना बैंक account लिंक करना होगा. बैंक account लिंक करने के लिए आपको बस Add Bank Account पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने सभी बैंक के लिस्ट आ जायेंगे. आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है. जिसमे आपका account है. जैसे की हमारा account sbi में है. तो में sbi पर click करूंगा.
इसके बाद आपके समने सिम सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. आपको उस सिम को सेलेक्ट करना है. जो आपके बैंक account से लिंक है. सिम सेलेक्ट करने के बाद आपको continue पर click कर देन है.
इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा. जब आप अपने बैंक account को लिंक करेंगे तो आपके उस मोबाइल नंबर पर बैलेंस होना जरुरी है. अगर आपके नंबर पर बैलेंस नही होगा तो आपका account लिंक नही हो पाएगा.
इसके बाद आपके सामने आपके बैंक account की जानकारी आ जाएगी. आपको proceed to add पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका बैंक account आपके phonepe account के से लिंक हो चूका है. पर आपको अपने phonepe account से किसी को पैसे भेजने के लिए आपको upi पिन बना होगा. उसके लिए आपको जब आप पहली बार अपने बैंक account को लिंक करेंगे तो आपको सेट upi पिन का एक ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर click कर देना है.
upi पिन सेट करने के लिए आपको अपने atm कार्ड के लास्ट 6 digit इसमें डालना होगा. और साथ ही expary date डालना होगा. जो आपके कार्ड पर दिया होगा. जानकारी भरने के बाद आपको continue पर click कर देना है.
इसके बाद आपके नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को भर देना है. और कोई भी 6 अंको का पिन सेट कर लेना है.
phone pe kyc kaise kare 2021
इसके बाद अगर आप phonepe wallet का इस्तेमाल करना चाहते है. तो उसके लिए आपको इसके मेनू के ओपन कर लेना है. और निचे आ जाना है. और Kyc Details के सामने verify का ऑप्शन दिखेगा. आपको उस पर click कर देना है.
इसके बाद आपको कोई भी एक document को सेलेक्ट करना है. जैसे की आप अगर पैन कार्ड सेलेक्ट करते है तो, आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना होगा. और verify पर click कर देना है.
इतना करते ही आपका kyc successfully हो जाएगा. kyc details को चैक करने के लिए आपको अपने main मेनू को ओपन करना है. और निचे देखना है. अगर आपके kyc details के सामने verify का मार्क दिखेगा. तो समझ लीजिए की आपके account का kyc verify हो चूका है.
phonepe account create
दोस्तों आप इस प्रकार phonepe app पर अपना account बना सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारे इस post की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.