Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020-21 | PMAYG.NIC.IN

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020 – 21 में अपना नाम चेक कर सकते है.

pradhan mantri awas yojana list kaise dekhe

आप सभी जानते ही होंगे की सरकार द्वारा ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों को घर बनाने के लिए 1,30,000 रुपए की सहायता की जाती है. जिसका लिस्ट जरी कर दिया गया है. अब जिन लोगो को इस योजना का लाभ मिलने वाला वह लोग अपना नाम चेक कर सकते है. लिस्ट को downlaod करके.

आप यह लिस्ट downlaod कैसे करेंगे और कैसे चेक कर सकेंगे की आपके ग्राम पंचायत में किन लोगो का इस लिस्ट में नाम सामिल होगा. और किनको इसका लाभ मिलने वाला है. आज के इस post में हम इसी के बारे में बात करने वाले है. की आप कैसे अपने मोबाइल से Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020 – 21 को downlaod कर सकते है. और इस योजना का लाभ किन लोगो को मिलने वाला है.

Pradhan Mantri Awaas Yojana

आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020 – 21 को downlaod करने के लिए पहले इस वेबसाइट पर आ जाना है. PMAYG.NIC.IN इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको MAIN MANU पर click करना है.

main manu पर click करने के बाद आपको Awaassoft पर click कर देना है. इस click करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको Report पर click कर देना है.

जैसे ही Report पर click करेंगे तो आपके सामने यह page ओपन होगा. इस page में आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana के बारे में जानकारी दी जा रही है. आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020 – 21 को downlaod करने के लिए इस page में निचे आ जाना है.

pradhan mantri awas yojana new list kaise dekhe

निचे आने के बाद आपको Report चेक करने के लिए Beneficiary Details for Verification पर click कर देना है.

जैसे Beneficiary Details for Verification पर click करेंगे. तो आप इस page पर आ जायेंगे, इस page पर आने के बाद सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करे. राज्य को सेलेक्ट करने के लिए fast ऑप्शन पर click कर देना है.

जैसे ही आप पहले ऑप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने भारत के सभी राज्यों का नाम आ जायेगा. जिसके बाद आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है.

राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपको जिला को सेलेक्ट कर लेना है.

फिर अपने पंचायत को सेलेक्ट करना है. उसके बाद आपने गाव को सेलेक्ट कर लेना है.

अब आपको साल सेलेक्ट करना है.

जैसे ही आप साल सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने सारे योजना का लिस्ट आ जायेगा. जिसके बाद आपको Pradhan Mantri Awaas Yojana को सेलेक्ट कर लेना है.

योजना को सेलेक्ट करने के बाद आपको कैप्चा को भर देना है. कैप्चा को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर click कर देना है.

इतना करते ही जैसे निचे आयेंगे तो आपके सामने इस योजना का लाभ जिन लोगो को मिलने वाली है. उनका नाम आ जायेगा.

अगर आप इस योजना के लिस्ट को downlaod करना चाहते है, तो या पर आपको दो ऑप्शन मिलता है.Download Excel और Download Pdf अगर आप इनमे से किसी भी फाइल को downlaod करना चाहते है, तो आप उस ऑप्शन पर click कर दे.

PMAYG.NIC.IN

जैसे ही आप pdf फाइल को downlaod करके ओपन करेंगे. तो आपके सामने आपके गाव के सभी लोगो का नाम आ जायेगा. जिसमे उन लोगो का नाम दिख जायेगा. जिन लोगो को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. और साथ में आपको इस लिस्ट में Beneficiary id Details और इस योजना के अंतरगत आपको कितने पैसे दिए. जायेंगे आपको यह page कितने क़िस्त में मिलेंगे. आदि जानकरी.

तो दोस्तों आज के इस post में हमने सिखा की आप कैसे अपने मोबाइल से घर बैठे Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020-21 को downlaod कर सकते है. अगर आपको हमरा यह post आच्छा लगा होतो हमरे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

इस post को पढने के लिए धन्यवाद.

आपका दिन शुभ रहे.

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin new list 2020 – 21

Leave a Reply

error: