नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में आप सभी का स्वागत है आज हम आपको प्रधानमंत्री fasal bima yojana के बारे में सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. अगर आप इस योजना के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे. तो चलिए बिना देरी की शुरू करते है.
pradhan mantri fasal bima yojana kya hai
वर्तमान समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप एक किसान है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अगर आप अपना registration करा लेते है. तो आपकी फसल की वोई से लेकर उस फसल की कटाई तक और या फिर आपके घर ले जाने तक आपके फसल का कोई भी नुकशान होता है तो उकी भरपाई सरकार करती है. इस योजना के अंतरगत अगर आपकी फसल कीड़े लगेने की वजह से या फिर सुखा परने बाढ आने की वजह से अगर फसल ख़राब हो जाती है तो ऐसे में उस किसान को इस योजना के अंतरगत उस किसान की फसल के नुकसान की भरपाई सरकार करगी.
PMFBY 2020
अगर आप अभी अपना इस योजना में अपना registration करना चाहते है तो ऐसे में अभी इस योजना पर लगने वाली शुल्क में भी सरकार आपकी सहायता करती है. और हम इस post में जानेगे की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है और इस योजना में अपना पंजीकरण कैसे करवा सकते है और सरकार की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है.
pradhan mantri fasal bima yojana online apply
इस योजना का आवेदन करने के लिए आप अपने मोबाइल, pc, laptop किसी भी device में कोई भी browser को ओपन कर लेना है. और फिर आपको search करना है pmfby आप जैसे ही यह search करेंगे तो आपके सामने इसकी official website आ जाएगी तो आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है pmfby.gov.in. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको वेबसाइट कुछ ऐसी दिखेगी.
यहा पर आप नए फार्मर का registration कर सकते है. और यहा आप अपना Insurance Premium Calculator कर सकते है, और जन सकते है की जब आपकी फसल ख़राब हो जाती है तो आपको सरकार कितना subsidy देगी. आप इस पर कैसे registration कर सकते है यह बताने से पहले आपको यह बता चाहूँगा की गर किसी करन आपकी फसल ख़राब हो जाती है तो आपको सरकार कितना पैसा देगी.
pm fasal bima yojana online apply
यह चैक करने के लिए आपको Insurance Premium Calculator पर click करना है और फिर आपको इसमें पूछे गई details को भरना है. जैसे की पहले आपको इसमें Season को सेलेक्ट करना है और फिर साल और इसके बाद आपको योजना की आप किस योजना के अंतरगत चैक करना चाहते है. अब आपको अपना राज्य जिला फिर फसल अब आपको यह बताना है की अपने कितनी जमीन में खेती की थी. जैसे ही आप यह सभी details को भरे और फिर Calculate पर click कर दे जिसके बाद आपको यह पता चल जायेगा की आपको इस योजना के अंतर गत आपको सरकार कितना पैसा देगी और आपको कितना पैसा देना है.
Register जैसे ही आप Register पर click करेंगे तो आपके सामने नया page आ जायेगा. Register for new farmer user जिसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको भर देनी है. अपना personal/residentail address को भरने के बाद आपके सामने एक नया page आ जायेगा कुछ ऐसा.
इस page में आपको अपना बैंक account का details को भरना है. इसके बाद आपके सामने एक नया page आएगा. कुछ ऐसा
जब आप crop details पर click करेंगे तो यह page आएगा तो आपको इसमें पूछे गए सारी जानकारी को भर देना है. जैसे की आपने फसल कोन से सीजन में वोई आपकी फसल कोनसी थी आपकी फसल मिक्स तो नही थी आदि जैसी जानकारी.
pradhan mantri fasal bima yojana claim status
यह सभी जानकारी भरने के बाद आपका registration पूरा हो जायेगा और आप भी इस योजना के अंतरगत लाभ उठा पाएंगे. दोस्तों गर आपको यह post अच्छा लगा होतो इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनकी भी मद्दत हो सके. आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
यह भी पढ़े: वधु विवाह योजना
2 thoughts on “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – pradhan mantri fasal bima yojana online apply”