Punjab Police Jail Warder job Vacancy http://www.punjabpolice.gov.in/

By MITHLESH KUMAR

Updated on:

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम Punjab Police Jail Warder job Vacancy job Vacancy के बारे में जानकारी देंगे.

Punjab Police Jail Warder

Punjab Police Jail Warder Vacancy :  अगर आप पंजाब पुलिस के लिए आवेदन करना चाहते है. तो आप लिए एक अच्छा मोका है. आप भी Punjab Police Jail Warder के लिए आदेवन कर सकते है. हम आपको बता दे की total Vacancy 847 और यह भर्ती जेल WARDER और MARTEN के post के लिए किया जा रहा है. और अगर आप आवेदन करना चाहते है. तो इसका आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है. इसका आवेदन ऑनलाइन शुरू 10/05/2021 को होगा, और इसकी लास्ट आवेदन करने का तारीख 31/05/2021 है.

Application Fee

अब इसके फीस के बारे में जान लेते है. की जब आप इसका आवेदन करते है. तो आपको कितना फीस देना होगा. इन 847 के post के आवेदन के लिए लिए जाती के आधार पर फीस तय किया गया है. जैसे की अगर आप General category से आते है तो आपको इस post में आवेदन करने के लिए 1,000/- रुपए का भुगतान करना होगा. और अगर आप SC/ST/BC से आते है तो आपको 250/- रुपए का भुगतान करना होगा. और इन post में Ex Serviceman को भी काम भी का भुगतान करना होगा. अगर आप Ex Serviceman है तो आपको आवेदन करने लिए 200/- रुपए का भुगतान करना होगा. और आप इसके फीस का भुगतान Debit Card/Credit Card/Net Banking/Online Mode. के माध्यम से कर सकते है. 

Age Limit

इस Vacancy में आवेदन करने के लिए आपकी Minimum Age (कम से कम उम्र) : 18 Years Maximum Age (ज्यादा से ज्यादा उम्र) : 25 Years मतलब की अगर आप इनमे से किसी भी post में लिए आवेदन करना चाहते है. तो आपकी उम्र जो है. कम से कम 18 साल होनी चाहिए और और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होना चाहिए. अगर आपका उम्र 25 साल से ज्यादा हो गया है. तो आप इसका आवेदन नही कर सकते है.

Vacancy Details

अब Vacancy Details के बारे में जान लेते है. जैसे की कोन से category के लिए कितने post है. और मेल के लिए कितने post है. और फीमेल के लिए कितने post है. सबसे पहले General category के total Vacancy कितनी है वह जान लेते है. General category में total 352 Vacancy है. यह 352 Vacancy परुष के लिए है. General category में महिलओं लिए 12 Vacancy आर्कछित किया गया है. और Economic Weaker Section के लिए total 85 Vacancy है. जिसमे पुरुषो के लिए 82 महिलओं के लिए 3 Vacancy आर्कछित किया गया है. Scheduled Cast (M & B) के लिए 85 vacancy है. जिसमे पुरुषो के लिए 82 महिलओं के लिए 3 Vacancy आर्कछित किया गया है. 

Scheduled Cast (R & O) के लिए 84 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 3 और पुरुषो के लिए 81 Vacancy आर्कछित किया गया है. Backward Class के लिए 84 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 4 और पुरुषो के लिए 80 Vacancy आर्कछित किया गया है. Exserviceman (General) के लिए 60 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 3 और पुरुषो के लिए 57 Vacancy आर्कछित किया गया है. Exserviceman (SC – M & B) के लिए 17 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 1 और पुरुषो के लिए 16 Vacancy आर्कछित किया गया है. Exserviceman (SC- R & O) के लिए 17 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 1 और पुरुषो के लिए 16 Vacancy आर्कछित किया गया है.

Exserviceman (BC) के लिए 17 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 0 और पुरुषो के लिए 17 Vacancy आर्कछित किया गया है. Sports (General) के लिए 16 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 0 और पुरुषो के लिए 16 Vacancy आर्कछित किया गया है. Sports (SC- M & B) के लिए 4 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 0 और पुरुषो के लिए 4 Vacancy आर्कछित किया गया है. Sports (SC- R & O) के लिए 4 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 0 और पुरुषो के लिए 4 Vacancy आर्कछित किया गया है. Freedom Fighter के लिए 9 vacancy है. जिसमे महिलओं के लिए 1 और पुरुषो के लिए 8 Vacancy आर्कछित किया गया है.

मतलब की जो Vacancy post है. वह महिलओं के लिए 32 post आर्कछित किया गया है. और पुरुषो के लिए 815 post आर्कछित किया गया है. जिसमे अलग- अलग जाती के पुरुष और महिला सामिल है. मतलब की total Vacancy post जो है. वह 847 है. जिस पर भर्ती होना है.

Eligibility

अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको उसके लिए 10+2 पास होना चाहिए. और वह भी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से. और आप पंजाबी भाषा में 10th की परीक्षा पास होना चाहिए. मतलब की आपको जो है. 10th में पंजाबी भाषा का विषय होना चाहिए. और आप उस विषय में पास भी होना चाहिए.

Who Can Apply ?

इन Vacancy का आवेदन कोन कोन कर सकता है. Vacancy के आवेदन की बात करे तो इन Vacancys पर (All State of India) मतलब की भारत के किसी भी राज्य से कोई भी आवेदन कर सकता है. और इसका आवेदन महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते है. और इसका आवेदन 10th पास वाले विधार्थी और उसे ऊपर के शिक्षा प्राप्त कोई भी आवेदन कर सकता है.

Pay Level/ Salary

अब इकसे सैलरी के बारे में जान लेते है. की अगर आप सेलेक्ट हो जाते है तो आपको कितनी सैलरी दी जाएगी. सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को Rs. 10,300 से 34,800 तक सैलरी दी जायेगी. और इसके Grade Pay की बात करे तो आपको इसके Grade Pay में  Rs.3200/- प्रति महिना salary दिया जायेगा.

Selection Process

इसके Selection Process की बात करे तो जो इसका Selection Process जो है उसके लिए अधिकारों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी. जिसके आधार पर उम्मीदवारों का Selection किया जायेगा.

Full Notification Click Here

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथClick Here शेयर करे जल्द ही हम आपके लिए इस फॉर्म का भरने का सही तरीका लेकर आएंगे जिसका लिंक आपको इसी post में mi जायेगा.

आप सभी का इस post को पढ़ने ले लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.

 

Leave a Reply

error: