अगर आप sbi बैंक अपना एक बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है. वह भी घर बैठे फुल kyc के साथ तो आप इस पोस्ट को पुड़ा पढ़े. इस पोस्ट में हम हम आपको एक नया अकाउंट ओपन करने से लेकर मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिग, चेक बुक, डेबिट कार्ड तक का आवेदन करना सिखाएंगे. नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आप कैसे SBI बैंक में Account Open कर सकते है. वह भी Online – SBI Account Opening Online
Sbi बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में sbi yono app को डाउनलोड करना होगा. इस app का लिंक आपको निचे मी जायेगा. आप लिंक पर क्लिक करके app को डाउनलोड कर लेना है. जब आप app को डाउनलोड कर लेंगे तो इसके बाद उसे ओपन कर ले. और New to Sbi पर क्लिक कर दे.
App डाउनलोड लिंक: SBI Yono App
इसके बाद आपको Open Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको Without branch visit पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलता है. आपको Insta Plus Savings Account पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको Start a New Application पर क्लिक कर देना है.
अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. आप जो मोबाइल नंबर अभी डालेंगे वही नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा. आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको उस otp को भर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपना पासवर्ड सेट करना है. आपको पासवर्ड कम से कम 8 डिजिट का करना है. आप अपना पासवर्ड इस तरह का सेट कर सकते है. जैसे की आपका नाम Abc@123 आपको अपने पासवर्ड में एक केपिटल लेटर, स्मोल लेटर और एक स्पेस लेटर और कुछ अंको का उपयोग करना है. अगर आप इस तरह का password बनाते है. तो आपका पासवर्ड स्ट्रोग बन जाता है. इतना करते ही आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको I agree पर क्लिक करेंगे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको यहा फर्स्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है. और Get Otp पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा. जिसे आपको इस में टाइप कर देना है. और नेक्स्ट कर देना है.
इतना करते ही आपके आधार कार्ड से आपकी जानकारी ले लेगा. जैसे की आपका नाम डेट ऑफ़ बिर्थ अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक आकर देना है.
आपका एड्रेस यह आधार कार्ड से ले लेता है. अब आपको इस पेज में अपना राज्य और जिला फिर गाव सेलेक्ट कर लेना है. और इसके बाद आपको बस नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको अपना pan कार्ड नंबर डाल देना है. नेक्स्ट कर देना है.
इसे बाद आपकी फोटो आपकी आधार कार्ड से ले लिया जायेगा. अब आपको बस next पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद अब आपको अपना Educational Qualification सेलेक्ट करेंगे. और नेक्स्ट कर देंगे.
अब आपको अपना Marital Status बताना है. और नेक्स्ट कर देना है.
इसके बाद आपको अपना बिर्थ ऑफ़ प्लेस टाइप कर देना है. और निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको अपने माता और पिता का नाम टाइप कर देना है. और declaration बॉक्स पर क्लिक कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसे बाद आपको अपनी एनुअल इनकम बतानी है. और Oceupetion सेलेक्ट कर लेना है.
इसके बाद आप अपना धर्म सेलेक्ट कर लेंगे. और नेक्स्ट.
इसके बाद आपको Nomainee डिटेल्स को भर देना है. जैसे की नाम डेट ऑफ़ birth आदि जानकारी. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे.
इसके बाद आपको nomainee का एड्रेस भर देंगे. और नेक्स्ट
इसके बाद आपको यहा उस ब्रांच को सेलेक्ट करना है. जी ब्रांच में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है. ब्रांच सेलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्रांच का नाम टाइप करना है. जैसे ही अपने ब्रांच एरिया का नाम टाइप करेंगे तो आपके सामने सभी ब्रांच के नाम आ जाएंगे. आपको उस ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है. जिस ब्रांच में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है. ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने इसके Terms & Conditions आएगा. आपको इसके Terms & Conditions को पढ़ लेना है. और Terms & Conditions बॉक्स को चेक मर्क कर देना है. और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर फिर से otp आएगा. आपको उस otp सबमिट कर देना है.
इसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड के लिए नाम टाइप करना है. आप जो भी अपने डेबिट कार्ड पर नाम चाहते है. वह टाइप कर दे. और नेक्स्ट कर दे.
इतना करते ही आपका token नंबर generate हो जायेगा. आपको इस token नंबर को नोट कर लेना है. नही तो आप इसका स्क्रीन शोर्ट ले ले. और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
इतना करने के बाद आपको अब बस विडियो kyc करना होगा. उसके लिए आपको start video kyc पर क्लिक करके अपना विडियो kyc कर लेना है. अगर आपका विडियो kyc लिंक expire हो जाता है. तो आपको फिर इसके होम पेज पर आ जाना है.
नोट : विडियो kyc करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखाना है. जैसे की अब आप विडियो kyc करते है तो उस समय आपके कमरे की proper light होनी चाहिए. और आपको एक blank paper पर signature करके दिखाना होगा. इसके साथ ही आपको अपना original PAN card और Aadhar card दिखाना है. आपको इन सभी बातो का खास ध्यान रखना है.
होम पेज पर आने के बाद आपको फिर New to Sbi पर क्लिक करना है.
फिर open savings account पर क्लिक कर देना है.
फिर आपको without branch visit पर क्लिक करना है.
फिर Insta Plus Savings Account पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद resume application पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना पासवर्ड डाल कर resume कर लेना है. जैसे ही आप resume पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे उस पेज पर आ जायेंगे जिस पेज पर आपका application बंद हुआ था.
जब आप start video kyc पर क्लिक करते है. और आपका विडियो kyc लिंक expire हो जाता है, तो आपको reschedule का लिंक आ जायेगा. आपको reschedule पर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप reschedule लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में सबसे पहले डेट सेलेक्ट करना है. और फिर टाइम schedule पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका schedule सेट हो जायेगा. इसके बाद आप ने जो भी डेट और समय का schedule बुक किया होगा. उस समय आपके मोबाइल पर एक Start video KYC notification आएगा. आपको Start video KYC पर क्लिक करके अपना kyc complete कर लेना है. जैसे ही आप अपना kyc complete करते है. तो आपके सामने आपका अकाउंट नंबर शो कर देगा. और साथ ही आपके email id और मोबाइल नंबर पर भी आपका अकाउंट नंबर भेज दिया जायेगा. आपका ATM card और cheque book पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपना Sbi बैंक में saving अकाउंट ओपन कर सकते है. घर बैठे फुल kyc के साथ. दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का हमारे इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.