नमस्ते दोस्तो आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे । की आप कैसे Sbi बैंक में अपने एकाउंट को बंद करवा सकते है।
अगर आपका account sbi bank में है। और आप उसे बंद करना चाहते है। किसी भी कारण से तो ऐसे में आप कैसे एकाउंट को बंद करेंगे।
दोस्तों account बंद करने के लिए ऑनलाइन का कोई भी माध्यम नही है। अगर आप account बंद करना चाहते है तो आपको उसके लिए Sbi के ब्रांच में visit करना होगा। आपको sbi के उसी branch में visit करना है। जिस ब्रांच में आपका account है।
How to close SBI bank account online | sbi account close kaise kare
ब्रांच में visit करने से पहले आपको बैंक से मिले Atm card और चेक बुक, पासबुक, आदि आपको जोभि बैंक से आपको मिल है। वह सभी को लेकर ब्रांच में जाना है।और साथ ही आप अपना id कार्ड भी ले ले जैसे कि Pan card, आधार कार्ड।
ब्रांच में विजिट करने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से मिलना है। जिसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी को अपनी समस्या बतानी है। जिसके बाद आपको बैंक में एक फॉर्म दिया जाएगा। यह फॉर्म account बंद करने का होगा। इस form को आपको अच्छे से भर लेना है।
Account बंद करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है। कि जब आप अपने account को बंद करने के लिए फॉर्म को sbmit करेंगे। तो आपको उससे पहले अपने account से सारा बैलेंस निकाल लेना है। नही तो आपको एक active एकाउंट details भरना होगा। और और आपके पैसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर होने में कुछ दिनों का टाइम लग सकता है।
Sbi account बंद कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने id proof और बैंक के पासबुक, atm कार्ड, चेक बुक आदि आपको जोभी बैंक की तरफ से मिला हो आपको सभी को ले लेना है।
- फिर आपको अपने sbi bank के ब्रांच में जाना है।
- बैंक में विजिट करने के बाद आपको बैंक के स्टाफ से मिलना है।
- फिर आपको बैंक के स्टाफ को account बंद करने का कारन बताना है।
- इतना करते ही आपको बैंक के तरफ से एकाउंट बंद करने का फॉर्म मिलेगा।
- आपको उस फॉर्म को अच्छे से भर लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है।
- इतना करते ही आपका account कुछ दिनों के अंदर बंद हो जाएगा।
तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपना sbi account को बंद कर सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पिस्ट कि जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आप सभी का इस पोस्ट को पढ़ने के लिए। धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे।