अगर आपको घर बनाने के लिए प्लोट लेने के लिए फ्लेट लेने के लिए पैसो की जरुरत है. तो आप Home Loan ले सकते है. यह लोन आप 10 लाख, 20 लाख, 30 लाख, 50 लाख जितने रुपए का चाहे ले सकते है. और लोन की अवधि की बात करे तो आप लोन 30 साल तक के लिए ले सकते है.
आपको होम लोन लेने के लिए बैंक के चक्र काटने के जरुरत नही है. बस आपको ऑनलाइन आवेदन करना है. और आपको 59 मिनट में पता चल जायेगा, कि आपको कोनसा बैंक कितने रुपए तक का लोन दे सकता है. इसके बाद आप उसी बैंक के ब्रांच में जा कर अपने document को जमा करके होम लोन ले सकते है. तो नमस्ते दोस्तों आज के इस post में हम होम लोन का आवेदन करना सीखेंगे.
कैसे पता करे कोनसा बैंक कितने का लोन देगा?
होम लोन को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Psbloansin59minutes.com वेबसाइट पर आ जाना है. आप लिंक पर click करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है.
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस एक account बना होगा. उसके लिए आपको इस page में right side में Register पर click कर देना है.
इसके बाद आप इस page पर आ जंगे इस page पर आपने के बाद आपको सबसे पहेल अपना नाम टाइप करना है. फिर ईमेल id मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद Get otp पर click कर देना है. आपके मोबाइल नंबर पर आये otp को निचे टाइप कर देना है. और i agree बॉक्स पर click कर देना है. फिर आपको निचे proceed बटन पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आएगा. इस page में आपको अपना password सेट कर लेना है और proceed बटन पर click कर देना है.
अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे आपको पहला ऑप्शन मिलता है. Business Loan और दूसरा Home Loan/ Peresonal Loan/ Auto Loan अगर आप Business Loan लेते है. तो आपको Business Loan में दो तरह का लोन मिलता है. पहला मुद्रा लोन और दूसरा MSNE लोन मिलेगा. पर हम यह होम लोन का आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको होम लोन पर click कर देना है.
इसके बाद proceed पर click करेंगे.
अब आपको इन बॉक्स पर click कर देना है. आपके पास जो हो उसी बॉक्स पर click करे. और proceed पर click कर दे.
अब आपसे Income Tax Return और Bank Statement को अपलोड करने के लिए खा जा रहा है. Income Tax Return को अपलोड करने के लिए आपको Income Tax Return पर click करना होगा.
जैसे ही आप Income Tax Return करेंगे तो आप page पर आ जाएंगे आपको इस page में अपना Income Tax Return को अपलोड करके proceed पर click कर देना है. अगर आपके केश में आपकी इनकम 2.5 लाख से कम है. तो आपको Declare your income manually पर click करके manually दिखाना होगा.
आप कैसे Income Tax Return को downlaod कर सकते है. इसके लिए हमने आपको निचे दुसरे post का लिंक दिया है. जिसे पढ़ कर आप अपने Income Tax Return फाइल को download कर सकते है.
Income Tax Return को अपलोड करने के बाद आपको अपने Bank Statement को अपलोड कर देना है. आप अपने Bank Statement को downlaod कैसे कर सकते है. इसके लिए भी हमने post का लिंक निचे दे रहा है. आप लिंक पर click करके Bank Statement को downlaod करना सिख सकते है.
Bank Statement
Bank Statement पर आप जैसे ही click करेंगे तो आप इस page पर आ जाएंगे इस page में Bank Statement को अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक सेलेक्ट करना है. की आप कोन से Bank का Statement देना चाहते है, फिर आपको सेलेक्ट करना है. की आप कोन से महीने से किस महीने तक का Bank Statement अपलोड करना चाहते है. फिर आपको साल सेलेक्ट करना है.
की आप कोन से साल का Bank Statement अपलोड करना चाहते है. फिर आपको Bank Statement फाइल को अपलोड कर देना है. फिर आप से निचे पूछा जा रहा है. की किया यह account आपका Salary Account है. अगर हा तो यह पर click कर दे. नही तो no पर click कर दे. और proceed बटन पर click कर दे.
अब proceed पर click करेंगे.
फिर proceed पर click करेंगे.
जैसे ही आप proceed पर click करेंगे तो आप इस page पर आ जाएंगे इस page में आपको सबसे पहले Basic Information पर click करना है.
अब आपको Basic Information को भरना है. जैसे की आपको First Name, Middle Name, Last Name, फिर अपना Date Of Birth और Pan कार्ड नंबर और Gender, फिर आपको Category सेलेक्ट करना है. जैसे General, Sc, ST OBC आदि. यह सभी जानकरी भरने के बाद आपको निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको Mobile NUmber, Email ID और Father Name, भर देना है. फिर आपको सेलेक्ट करना अपना Education Qualification, फिर आपको अपनी पूरी संपति कितने की वह बताना है. NETWORTH, फिर Nationality, को सेलेक्ट करना है. और फिर आप से पूछा जा रहा है. की आपके घर में आप पर कितने लोग Dependent है. और अपना Marital Status बताना है. की आप शादी शुदा है या नही. यह सभी जानकारी को भरने के बाद proceed बटन पर click करेंगे.
अब आपको Employment details पर click करना है.
अब आप Employment details page पर आ जाएंगे इस page पर अपने के बाद आपको सबसे पहले सेलेक्ट करना है. की आप काम किया करते है. Employment Type, और Type Of Organisation, Name OF Organisation/EMPLOYER, Employement Status, Designation, Mode OF Salary यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे आ जाना है.
निचे आने के बाद आपको Gross Monthly Income, मतलब की आप अपने एक महीने की इनकम को बताना है. और इसी तरह आपको Net Monthly Income को बताना है. फिर Operating Business Since को भी बताना है. और इतना करने के बाद proceed बटन पर click कर देना है.
अब आपको Conract Information पर click कर देना है.
अब आप Conract Information page पर आ जायेंगे इस page पर आने के बाद आपको अपना पूरा पता भर देना है. और proceed बटन पर click कर देना है.
अब आपके सामने इसका Terms & Conditions आ जायेगा. आपको यह I have read and Agree बाक्स पर click कर देना है. और agree बटन पर click कर देना है.
अब आपके सामने यह page आ जायेगा. इस page में आप पर जो भी लोन चल रहे होंगे वह सभी यह आ जायेगा. और अब आपको यहा बताना है. की आपका किस चीज का लों चल रहा है. अगर कोई इसा लोन हो जो इसमें नही दिख रहा हो तो आप उसे add बटन पर click करके add कर सकते है. सभी जानकारी को भरने के बाद आपको proceed बटन पर click आकर देना है.
अब आपका profile बन चूका है. अब आपसे पूछा जा रहा है, कि आपको किस तरह का लोन चाहिए जैसे की हमें home लोन चाहिए. तो हम होम लोन पर click कर देना है.
जैसे ही आप होम लोन पर click करेंगे तो आप इस page पर आ जायेंगे इस page पर आने के बाद आपको यह proceed पर click कर देना है.
अब आप इस page पर आ जायेंगे इस page में आपको बताना है. की आपको कितने का लोन चाहिए. कितने समय के लिए चाहिए. आपका अपने लोन के EMI को कैसे भरेंगे. आदि जानकारी भरने के बाद proceed पर click कर देना है.
अब आपको निचे आ जाना है. अब आपको बताना है. की आप लोन से किया लेना चाहते है. फिर आपको निचे आजाना है. और proceed पर click कर देना है.
इतना करते ही आपके सामने उन बैंक के लिस्ट आ जाएगी जो आपको लोन दे सकते है. आपको इस लिस्ट में कोन सा बैंक कितने का लोन देगी. कितने समय के लिए देगी. कितना ब्याज लेगी. आपको कितने रूपये EMI भरना होगा. आदि सभी जानकारी को देखें को मिल जायेगा. आपको जिस भी बैंक से लोन लेना हो आपको उस बैंक के सामने proceed बटन पर click कर देना है.
proceed बटन पर click करते ही आपके सामने यह page आ जायेगा. आपको इस page में सबसे पहले राज्य को सेलेक्ट करना है. फिर city जैसे ही आप city को सेलेक्ट करेंगे. तो आपके सामने उस बैंक के सारे ब्रांच आ जायेंगे आपको उस ब्रांच को सेलेक्ट करना है. जिसमे आपको अपना document जमा करना चाहते है.
इतना करते ही आपके सामने यह फाइनल लेटर आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा की आपका लोन पास कर दिया गया है. और साथ ही आपके ईमेल इस पर एक मेल भी भेज दिया जायेगा.
जब आप अपने ईमेल को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो फाइल दिखेगी.
आप जब पहले फाइल को ओपन करेंगे तो इस pdf फाइल में आपको बताया गया है. की आपको लोन के लिए बैंक में कोन- कोन से document को ले कर जाना होगा.
और दूसरा pdf फाइल Your IN-Principle Approval Letter का है. इस फाइल में आपको लोन का सारा details दिया गया है.
दोस्तों आप इस तरह से होम लोन के लिए apply कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमरा यह post आच्छा लगा होतो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका हमारे इस post को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.