Shop on Bajaj Mall – Shop using EMI Network Card

By MITHLESH KUMAR

Published on:

नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे 2023 में आप कैसे Bajaj EMI Card का आवेदन कर सकते है. Online

Bajaj EMI Card fee charges and benefit

चलये जानते है. की आपको Bajaj EMI Card का आवेदन करने पर कितना fee charges देना होगा. और आपको इसमें किया किया benefit मिलेग.

सबसे पहले इसके fee charges के बारे में जन लेते है.

  • अगर आप इस Bajaj EMI Card का आवेदन करते है. तो आपको आवेदन करते समय 449/- रूपये फी और  81 रुपये GST देना होगा. टोटल आपको 530/- रुपए देना होगा.
  • इसके सालाना fee charges की बात करे तो आपको 117 देने होंगे. अगर आप साल में इस कार्ड का एक बार भी इस्तेमाल कर लेते है तो आपको फिर किसी भी तरह का fee charges नही देना होगा.

benefit क्या-क्या मिलेगा?

  • आपको Bajaj EMI Card का आवेदन करने पर 200000/- रुपये तक का EMI लिमिट मिल सकता है.
  • 100% DIGITAL PROCESS
  • 30 seconds Approval time
  • Instant card activation
  • 1mn+ products on No Cost EMIs
  • 24 to months tenor option
  • No Documentation

Bajaj EMI Card का apply कैसे करे?

Bajaj EMI Card का आवेदन करने के लिए आपको इस पेज पर आना होगा. इस पेज का लिंक आपको निचे मिल जायेगा. आपको लिंक पर क्लिक कर इस पेज पर आ सकते है.

Bajaj EMI Card पेज लिंक: Bajaj EMI

इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर enter करेंगे. और get otp पर क्लिक करेंगे.

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. आपको otp को enter करना है. और सबमिट otp पर क्लिक कर देना है.

इस पेज पर आते ही आपको सबसे पहले अपना Full name टाइप करना है. और फिर pan नंबर और आपका date of birth फिर residential Pin Code और फिर अपना Employment type सेलेक्ट करना है. और आपका जो भी Gender हो उसे सेलेक्ट कर लेना है. और आपको सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही अगर आप इस Bajaj EMI Card के लिए eligible होंगे तो आपको instant approval मिल जायेगा. जैसे की आप देख सकते है. की हमे जो है. 125000/- रूपये का instant approval मिल चूका है. हम जो है. इस कार्ड से 125000/- रूपये तक का शोपिंग कर सकते है. अब आपको kyc करना है. इसके लिए आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

kyc

अब आपको kyc करनी होगी. अब आपके सामने आपका आधार कार्ड आ आयेगा.अगर आप एड्रेस अपडेट करना चाहते है तो आप अपडेट एड्रेस पर क्लिक करेंगे.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में सभी जानकारी को भर देना है. और proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने यह पेज आएगा. आपको इस पेज में पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा. आपको अब पेमेंट करना है. पेमेंट करने के लिए Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपको पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. और अपना पेमेंट कम्पलीट कर लेना है.

Payment करते ही आप इस पेज पर आ जाएगे अब आपको अपना कार्ड activate करना है. activate करने के लिए आपको अब E-Mandate करना है. E-Mandate सेट करते ही आपका जो एमी का पैसा होगा. वह आपके बैंक account से automatically हर महीने कट जायेगा. activate करने के लिए आपको activate now बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको अपने बैंक account की जानकारी भरनी है. आपको सभी जानकारी भरने के बाद आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको आप सेलेक्ट करना है.की आपका अपने account को कैसे verify करेंगे. आपको यह दो ऑप्शन मिल जाता है. पहला डेबिट कार्ड और दूसरा नेट बैंकिंग आपको जिससे भी verify करना है. आपको उसे सेलेक्ट करना है. और terms and conditions के बॉक्स को टिक कर देना है. और सबमिट बटन पर क्लिक केर देना है.

card

इसके बाद आपको अगर आने नेट बैंकिंग को सेलेक्ट किया है. तो अपने नेट बैंकिंग id से लॉग इन करके अपने account को varify कर लेना है. और अगर अपने डेबिट कार्ड सेलेक्ट किया है तो आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को भर देना है. और otp enter करके अपने account को varify कर लेना है.

इतना करते ही आपका कार्ड activate हो जायेगा. अब आप इस कार्ड का इस्तेमाल शोपिंग के लिए कर सकते है. आप जो भी सामान emi पर लेंगे आपको EMI के पैसे हर महीने आपके उसी account से कटते रहेंगे. आप अब इसके APP को डाउनलोड कर लीजिये. App लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

App डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=org.altruist.BajajExperia&hl=en_IN&gl=US&pli=1

इस App आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है.

अब आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लेना है. इसके बाद आप इस app से अपने कार्ड को manage कर सकते है.

दोस्तों अगर आपको हमारे उस पोस्ट की जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.

Leave a Reply

error: