सुकन्या समृद्धि योजना में नया नियम 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana 2022
नमस्ते दोस्तों आप सभी हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देंगे. – sukanya Samriddhi Yojana
सरकार लडकियों के लिए अलग-अलग समय पर कई नई योजना लाती रहती है. जिसे की लड़की के पढाई और शादी का खर्च लड़की के परिवार वालो पर कम परे. इसी खर्च को कम करने के लिए सरकार ने एक और नए Sukanya Samriddhi Yojana योजना कि शुरुआत कि है. सरकार का माना है कि इस योजना से सरकार लड़की के जन्म से लेकर उसके पढाई और शादी तक उस लड़की परिवार के पैसे की मद्दत करता रहेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana 2021
sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत काफी समय पहले किया गया था. जिसमे 2020 में की बदलाव कर दिया गया जिसके बाद इस योजना से आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है. अगर आप इस योजना में निवेष करते है, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आपको 6 लाख तक का लाभ मिल सकता है. इस योजना में आपको प्रति वर्ष आपको 1000/- रुपए का निवेष करना होता है. पहले इस योजना का खता खुलवाने के लिए आपको एक हजार जमा करना परता था. पर 2020 में नियमो में बदलाव कर दिया गया है. जिसके बाद अब आपको मात्र 250/- रुपए का ही निवेष करना परता है.
Sukanya Samriddhi Yojana
आप इस योजना में 250/- रुपए से लेकर 15,0000/- लाख प्रति वर्ष जमा कर सकते है. आप जितना ज्यादा पैसे इस खाते में जमा करेंगे तो. उतना ही ज्यदा पैसा आपको वापस मिलेगा. इस योजना में जमा करे जाने वाली धनराशी पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत आपको कटोती का भी लाभ मिलता है. और आपको जो maturity का पैसा मिलता है. वह भी tax free होता है. और वही अगर आप fd में निवेष करते है. और आप 10,000/ रुपए से ज्यादा प्रॉफिट कमाते है. तब आपको सरकार को टेक्स देना होता है.
इस योजना में कोन-कोन account खुलवा सकता है?
इस योजना में कोन-कोन account खुलवा सकता है. इस योजना में उन परिवारों का ख्याल रखा गया है. जोकि छोटी-छोटी बचत करके बच्चो कि शादी या उच्च शिक्षा के लिए. पैसा जमा करते है. इस योजना के अंतर्गत आप तभी account खुलवा सकते है. जब आप क़ानूनी तोर पर एक लड़की के पिता हो. और जिस लड़की के नाम से खाता खुलवाना चाहते है. उस लड़की की उम्र 10 वर्ष से कम होना चाहिए.
इस योजना में आप एक लड़की के लिए एक खाता खुलवा सकते है. आप इस योजना के अंतर्गत आप total एक परिवार के दो लड़कियों का खाता खुलवा सकता है. अगर किसी परिवार में दो से अधिक लड़किया है. और वह तीसरी लड़की जुडुआ हैं तो इस केश में उस तीसरी लड़की को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है. अगर वह तीसरी लड़की जुडुआ नही है. तो ऐसे केश में आपको इस योजना का लाभ उस तीसरी लड़की को नही मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana का खाता कहा खुलवा सकते है?
Sukanya Samriddhi Yojana का खाता आप किसी भी बैंक में जा कर खुलवा सकते है. जैसे की post office, SBI, PNB, HDFC Bank आप उस बैंक में जाकर खता खुलवा सकते है. जिन बैंको में ppf खता की शुबिधा दी जाती है. आप उस बैंक में इस योजना का खाता खुलवा सकते है.
यह भी पढ़े: instante-pan-card-kaise-banaye
जरुरी दस्तावेज?
अब बात कर लेते है की आपको किन दस्तावेज के जरुरत परती है. Sukanya Samriddhi Yojana का account खोलने के लिए. Sukanya Samriddhi Yojana का account खोलने के लिए जाते है. तब आपको एक फॉर्म दिया जाता है. जिसे आपको भरना होता है. फॉर्म को भरने के बाद आपको उस फॉर्म को उस बैंक में जमा करना होता है. जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है. साथी आपको इस फॉर्म के साथ आपको बच्ची का जन्म
sukanya account
प्रमाण पात्र जमा करना होता है. और जमा करता के पहना के लिए माता पिता का पहचान पत्र, PAN card, ration card, driving licence, passport आदि document को जमा करना होता है. address के proof के लिए आपको passport, ration card, बिजली बिल, मोबाइल बिल, आदि को इस फॉर्म के साथ जमा करना होता है.
इस योजना में पैसे जमा बैंक में जा कर भी कर सकते है. और आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते है. इस योजना में आपको साल में 250/- रुपये जमा करना होता है, अगर आप किसी वर्ष उस खाते में पैसे जमा नही करते है. तो आपके उस योजना को inactive कर दिया जाता है. inactive होने के बाद आपको इसे फिर से शुरू करने के लिए आपको 50/- रुपए देना होता है. आप चाहे तो इस खाते को किसी भी शहर में कभी भी transfer कर सकते है.
आप इस योजना में पैसे कब निकाल सकते है?
इस योजना में अगर आपकी बेटी 18 वर्ष से कम है तो आप पैसे नही निकाल सकते है. जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाती है. तब आपकी बेटी का account मैच्योर हो जाता है. अब आप उस account से उस योजना का पूरा पैसा निकाल सकते है. आप अपनी बेठी के 18 वर्ष पूरा होने पर आप उस योजना के श्रीफ आधे पैसे निकाल सकते है. अगर 21 वर्ष से पहले बच्ची मृत हो जाती है. ऐसे में वह खता तुरंत बंद हो जाता है. जिसके बाद आपको बच्ची का मृत प्रमाणपत्र को बैंक में जमा करना होता है. जिसके बाद उस account का सारा पैसा उस बच्ची के account में जमा कर दिया जाता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
आप इस चार्ट e देख सकते है. की आपको कितना पैसा जमा करना है. आपको जमा किए गए राशी पर कितना interest मिला है. आपको कब तक पैसे जमा कर सकते है. आप पैसे कब कितना निकाल सकते है. और आपको इस योजना के अंतर्गत आपको कितना लाभ मिलेगा.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह post अच्छा लगा हो तो हमारे इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभीका हमारे इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.