Tata Power-DDL : नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post मर स्वागत है आज हम आपको इस post में आपके घर दुकान ऑफिस के बिजली बिल में अपना मोबाइल नंबर को कैसे जोड़ सकते है. हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे. आज के समय में लगभग सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है. और आज के समय में ऑनलाइन किसी भी काम को करना हो लगभग सभी काम में मोबाइल और ईमेल id की जरुरत परती है. तो इस लिए आपके सभी docomment यह आपका बिजली बिल हो सभी के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए.
बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
Tata Power-DDL : जब आप कोई दुकान यह फिर मकान खरीदते है तो सबसे आपका यह काम होता है. की पहले आप अपने उस मकान यह फिर दुकान के मीटर के बील में अपना नाम अपडेट करना होता है क्योंकि बिजली बिल भी आपके मालिकाना हक के लिए काफी होता है कोई भी बिजली बिल के माध्यम से उस मकान और दुकान का ducommente बना सकता है. तो ऐसे में पहले आपको उस बिल में अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल id को अपडेट करना होता है.
बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़े
में आपको दिल्ली के बिजली बिल में अपना नंबर को कैसे जोड़े सकते है या फिर अपने नंबर को कैसे अपडेट कर सकते है. में आपको टाटा पॉवर में कैसे यह चेंज यह फिर अपडेट कर सकते है.
Tata Power-DDL : आपको इसके लिए पहले tata power के customer care number पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है फिर आपको अपना भाषा चुना है जैसे की हिंदी के लिए आपको 1 दवाना है. फिर आपको कई और option मिलंगे पर आपको option 4 को दवाना है. इसके बाद आपको customer care पर अपने कर्मचारी से बात करना होगा. और फिर आपको उस कर्मचारी अपनी समस्या को बताना होगा जैसे की अगर अपने कोई मकान यह दुकान खरीदी है तो आपको उसका लास्ट बिल कितने का था और उसका PAYMANTE कैसे किया था यह सब जानकरी आपके पास होना चाहिए.
Dial 24×7 toll free customer care number 19124 or 1800-208-9124.
नंबर को चेंज करने के लिए आपसे customer care कर्मचारी तीन सवाल पूछेगा जिनमे से आपको दो का जबाव देना होगा. आपको जिस मीटर बिल में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id चेंज करनी है. उस मीटर का नंबर आपको पता होना चाहिए या फिर आपको उस मीटर के बिले के लास्ट पेमेंट का डिटेल पता होना चाहिए. जैसे कि आपको यह पता होना चाहिए की लास्ट बिल कितने का था और उका पेमेंट कैसे किया. अगर आपको इन तीनो में से दो की जानकरी पता होगी तो आप आसानी सी अपना मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है आप अपने नंबर को अपडेट करे के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है.
यह भी पढ़े: सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में?
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकरी अच्छी लगी होतो हमारे इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिसे दुसरो की भी मद्दत हो सके आपका इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.